5 चीजें जो WWE ने इस हफ्ते राॅ में इशारों-इशारों में बताई 

NXT सुपरस्टार्स ने बैकी लिंच और शार्लेट पर हमला किया
NXT सुपरस्टार्स ने बैकी लिंच और शार्लेट पर हमला किया

इस हफ्ते रॉ का शो सर्वाइवर सीरीज से पहले आखिरी था। इस शो में ज्यादातर सर्वाइवर सीरीज को लेकर हाइप बिल्ड किया गया और साथ ही आने वाले समय के लिए हमनें कई नए फ्यूड्स की शुरुआत होती देखी।

Ad

इस हफ्ते कई घुसपैठ देखने को मिली जहां रॉ, स्मैकडाउन और NXT सुपरस्टार्स रॉ में फ्यूड में शामिल थे और इस हफ्ते NXT और स्मैकडाउन में इससे जुड़़ी और भी चीजें देखने को मिलने वाली है।

यह भी पढ़े:- रेसलिंग की दुनिया की 10 बड़ी हस्तियां जिनकी साल 2019 में मौत हुई

आइए नजर डालते हैं उन 5 चीजों पर जो WWE ने इस हफ्ते रॉ में इशारों-इशारों में बताई।

#5 शार्लेट और बैकी लिंच टीम बनाकर द कबुकी वॉरियर्स का सामना करेंगी

शार्लेट फ्लेयर, बैकी लिंच & असुका
शार्लेट फ्लेयर, बैकी लिंच & असुका

इस हफ्ते रॉ की शुरुआत बैकी लिंच ने की लेकिन जल्द ही द आइकॉनिक्स वहां आ गई। लिंच ने कहा कि वह उन दोनों का मार-मार कर बुरा हाल कर देंगी की तभी शार्लेट ने एंट्री ली। शार्लेट और बैकी ने इसके बाद टीम बनाकर मैच लड़ते हुए द आइकॉनिक्स को हराया। इस मैच के तुरंत बाद एक बार फिर NXT सुपरस्टार्स की घुसपैठ देखने को मिली जहां शायना बैजलर, मरीना शाफिर, जेसमिम ड्युक ने शार्लेट फ्लेयर और बैकी लिंच पर हमला किया और उसके बाद यह तिकड़ी क्राउड के बीच से होते हुए वहां से निकल गई।

Ad

लेकिन इस हफ्ते के ओपनिंग सैगमेंट से यह बात निकलकर सामने आई कि ये दोनों सुपरस्टार्स आगे भी टीम बनाकर मैच लड़ते हुए दिख सकती है। WWE ने एडवर्टाइज किया है कि TLC पीपीवी में यह जोड़ी टीम बनाकर वर्तमान टैग टीम चैंपियंस द कबुकी वारियर्स के खिलाफ मैच लड़ती हुई नजर आएगी।

WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

#4 एंड्राडे बेबीफेस टर्न लेंगे

एंड्राडे
एंड्राडे

इस हफ्ते रॉ में सैथ रॉलिंस और एंड्राडे ने काफी बेहतरीन मैच लड़ा। इस मैच की शर्त के अनुसार अगर द आर्किटेक्ट यह मैच हार जाते तो उन्हें रॉ सर्वाइवर टीम से हटा दिया जाता।

Ad

इस मैच में बेहतरीन एक्शन देखने को मिला लेकिन इस मैच का अंत काफी निराशाजनक रहा। द लूचा हाउस पार्टी जो कि स्मैकडाउन का हिस्सा हैं, उन्होंने आकर रॉलिंस पर हमला कर दिया जिस कारण इस मैच में डिस्क्वालिफिकेशन के कारण रॉलिंस की जीत हुई। हालांकि इस दखल से रॉलिंस को फायदा हुआ और वह सर्वाइवर सीरीज में होने वाले 5-ऑन-5 एलिमिनेशन मैच में अपनी जगह बचाने में सफल रहे।

वहीं एंड्राडे इससे खुश नहीं थे और वह द लूचा हाउस पार्टी से झड़प करने लगे की तभी रॉलिंस ने आकर द लूचा हाउस पार्टी को भागने में एंड्राडे की मदद की।

इस दौरान बीस्टस्लेयर ने एंड्राडे को वादा किया कि वो जल्द ही एक बार फिर मिलेंगे। इस सैगमेंट को देखने के बाद ऐसा लग रहा कि जल्द ही एंड्राडे का फेस टर्न हो सकता है।

#3 नए फ्यूड्स

Ad

WWE ने इस हफ्ते रॉ में न केवल सर्वाइवर सीरीज के लिए हाइप बिल्ड किया बल्कि इस हफ्ते हमें कई नए फ्यूड्स की शुरुआत होते हुए भी देखने को मिली।

द ऑथर्स ऑफ़ पेन ने रॉ में वापसी करते हुए कर्ट हॉकिंस और जैक रायडर पर हमला किया जो कि वाइकिंग रेडर्स के खिलाफ रॉ टैग टीम चैंपियनशिप मैच का हिस्सा थे लेकिन इस हमले के बाद यह मैच नहीं लड़ सके।

द ऑथर्स ऑफ़ पेन पिछले कुछ हफ़्तों से सैगमेंट्स के जरिए अपनी वापसी के संकेत दे रहे थे लेकिन अब जबकि उन्होंने वापसी कर ली है, ऐसा लग रहा है कि वह द वाइकिंग रेडर्स को रॉ टैग टीम टाइटल के लिए चैलेंज करने वाले हैं।

बडी मर्फी ने इस हफ्ते अकीरा टोजावा के खिलाफ काफी शानदार मैच लड़ा, लेकिन टोजावा वह शख्स नहीं है जिसके खिलाफ मर्फी आगे फ्यूड करने वाले हैं।

मर्फी, एलिस्टर ब्लैक को खोजते हुए बैकस्टेज गए थे और ऐसा लग रहा है कि सर्वाइवर सीरीज के बाद इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच फ्यूड की शुरुआत हो सकती है।

#2 डियो मैडिन जल्द ही कमेंट्री बॉक्स पर वापसी नहीं करने वाले

ब्रॉक लैसनर & डियो मैडिन
ब्रॉक लैसनर & डियो मैडिन

जब स्मैकडाउन फॉक्स नेटवर्क पर गया तो रॉ के दो अच्छे कमेंटेटर्स माइकल कोल और कोरी ग्रेव्स को भी ब्लू ब्रांड का हिस्सा बनाया गया। अब जबकि रैने यंग को बैकस्टेज शो का हिस्सा बनाया गया तो रॉ में भी नए कमेंटेटर्स शामिल किए गए।

Ad

WWE हॉल ऑफ़ फेमर जैरी द किंग लॉलर ने एक बार फिर कमेंट्री बूथ पर वापसी की और उनके साथ विक जोसफ और डियो मैडिन को कमेंट्री टीम में शामिल किया गया।

हालांकि रॉ की कमेंट्री टीम उतनी अच्छी नहीं है और ऐसा लग रहा है कि WWE ने इस टीम में बड़ा बदलाव किया है। डियो मैडिन जिन पर कुछ हफ़्तों पहले ब्रॉक लैसनर ने हमला किया था और अब जबकि चोट के कारण एक्शन से दूर रहे समोआ जो को कमेंट्री टीम का हिस्सा बनाया गया है, ऐसा लग रहा है कि डियो मैडिन शायद ही कमेंट्री बूथ पर आने वाले कुछ समय तक वापसी कर पाएं।

#1 हम्बर्टो कारिलो को बड़ा पुश मिलेगा

youtube-cover
Ad

जब से पॉल हेमन रॉ के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर बने हैं तो कई NXT और 205 लाइव सुपरस्टार्स को पुश मिला है। बडी मर्फी, रिकोशे और सेड्रिक एलेक्जेंडर जैसे सुपरस्टार्स को रेड ब्रांड में पुश मिला।

हम्बर्टो कारिलो सबसे नए सुपरस्टार हैं जिन्हें पुश दिया जा रहा है। कारिलो काफी अच्छे एथलीट हैं जिनके हाइ-फ्लाइंग मूव्स को फैंस काफी पसंद करते हैं। उनके मेन रोस्टर में करियर के शुरूआत के समय से ही एजे स्टाइल्स के साथ फ्यूड में डाला गया। इसके अलावा वह सैथ राॅलिंस के साथ भी रिंग शेयर कर चुके हैं।

कारिलो ने इस हफ्ते राॅ में द ओसी मेंबर कार्ल एंडरसन का सामना किया और वह द स्ट्रीट प्रॉफिट्स के मदद से उन्हें हराने में सफल रहे।

WWE ने घोषणा की है कि कारिलो अगले हफ्ते रॉ में एजे स्टाइल्स के खिलाफ यूएस चैंपियनशिप मैच का हिस्सा होंगे। क्राउन ज्वेल के बाद कारिलो को यूएस चैंपियनशिप मैच में लड़ने का दूसरा मौका मिला है।

ऐसा लग रहा है कि WWE हम्बर्टो कारिलो को लेकर काफी गंभीर हैं और वह उन्हें आने वाले हफ्तों में बड़ा पुश दे सकती है और साथ ही उनके यूएस चैंपियन बनने की भी काफी संभावना है।

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications