• Sports News
  • WWE
  • WWE RAW
  • WWE Raw, 1 जून 2020: शो की अच्छी और बुरी बातें  
WWE Raw

WWE Raw, 1 जून 2020: शो की अच्छी और बुरी बातें  

Raw का एपिसोड बढ़िया रहा। पिछले कुछ समय से WWE की बुकिंग में काफी ज्यादा बदलाव नजर आ रहा है। Raw का पिछले हफ्ते का एपिसोड भी बढ़िया था और इस बार भी WWE ने शानदार काम किया। शो की शुरुआत सैथ रॉलिंस के शानदार मैच से हुआ।

Ad

इसके अलावा अंत में WWE चैंपियनशिप की स्टोरीलाइन आगे बढ़ी। इसके अलावा चैंपियन vs चैंपियन मैच भी देखने को मिला। हर एक शो की अच्छी और बुरी बातें होती है। कुछ उसी तरह Raw के इस एपिसोड की भी अच्छी और बुरी बातें है। इसलिए हम बात करने वाले हैं Raw के एपिसोड की अच्छी और बुरी बातों के बारे में।

Ad

1- अच्छी बात: डॉमिनिक ने Raw में एक बड़ा मैच टीज़ किया

Ad
Expand Tweet
Ad

Raw की शुरुआत में सैथ रॉलिंस ने कहा था कि मिस्टीरियो यहां नहीं है और वो रिटायरमेंट सेरेमनी को आगे बढ़ाएंगे। खैर, Raw के एपिसोड के दौरान रे मिस्टीरियो ने कॉमेंट्री टीम को हेल्थ के बारे में जानकारी दी।

Ad

इस दौरान डॉमिनिक भी नजर आए। उन्होंने रॉलिंस को अपने पिता पर हमला करने पर धमकी दी। यहां से दोनों के बीच एक बड़ा मैच टीज़ हुआ है। आने वाले समय में डॉमिनिक के पहले प्रतिद्वंदी रॉलिंस हो सकते हैं।

Ad

1- बुरी बात: शॉन माइकल्स को Raw में गलत तरीके से बुलाना

Ad
Expand Tweet
Ad

शॉन माइकल्स को WWE ने सैटेलाइट के द्वारा दिखाया जहां उन्होंने ऐज और रैंडी ऑर्टन के ग्रेटेस्ट रेसलिंग मैच एवर के बारे में बात की। देखा जाए तो किसी भी फैन को ये सैगमेंट अच्छा नहीं लगा होगा।

पिछले हफ्ते रिक फ्लेयर ने भी इसी प्रकार दोनों दिग्गजों के मैच पर राय दी थी। WWE को शॉन माइकल्स का वीडियो पैकेज इस्तेमाल करने के बजाय उन्हें रिंग में बुलाकर प्रोमो कट कराना चाहिए था।

ये भी पढ़ें- WWE Raw रिजल्ट्स और वीडियो हाइलाइट्स: 1 जून 2020

2- अच्छी बात: शार्लेट फ्लेयर और असुका का Raw में मैच

Expand Tweet
Ad

Raw में चैंपियन vs चैंपियन मैच देखने को मिला था। असुका और शार्लेट फ्लेयर के बीच पहले भी मैच हो चुके हैं और दोनों ने हमेशा बढ़िया प्रदर्शन किया है। रॉ में आयोजित हुआ ये मैच काफी बढ़िया था।

मैच के अंत के अलावा सबकुछ शानदार रहा। अगर मैच का साधारण अंत होता और किसी एक स्टार को जीत मिलती तो मैच का मजा दोगुना हो जाता। खैर, छोटे मैच में भी दोनों चैंपियंस ने जबरदस्त प्रदर्शन किया।

2- बुरी बात: MVP का मेन इवेंट में होना

Expand Tweet
Ad

WWE ने ड्रू मैकइंटायर और MVP के बीच मैच तय किया था। लग रहा था कि ये मैच मिड-कार्ड में होगा लेकिन WWE ने इसे मेन इवेंट में बुक किया। MVP को मेन इवेंट में बुक करना बुरी बात रही।

MVP जरूर बढ़िया स्टार है लेकिन मैच ज्यादा रोचक नहीं था और सबको पता था कि ड्रू को जीत मिलेगी। WWE इसके बजाय नए स्टार्स को मेन इवेंट में बुक करके उन्हें टॉप स्टार बना सकता था।

ये भी पढ़ें- WWE Raw रिजल्ट्स: 1 जून 2020

Ad
Edited by
Ankit
 
See more
More from Sportskeeda