Raw के एपिसोड की शुरुआत शानदार रही थी और इसने शो को रोचक बना दिया था। खैर, शुरुआती सैगमेंट के अलावा Raw का पूरा एपिसोड बढ़िया साबित हुआ। WWE ने शानदार तरीके से शो को बुक किया। खैर, आइये Raw के एपिसोड में हुआ सभी मैचों और सैगमेंट्स के नतीजों पर नजर डालते हैं।
- Raw की शुरुआत में सैथ रॉलिंस का प्रोमो देखने को मिला
- Raw में एलिस्टर ब्लैक को सैथ रॉलिंस पर जीत मिली
- Raw में शॉन माइकल्स का प्रोमो देखने को मिला और उन्होंने ऐज को रैंडी ऑर्टन के खिलाफ मैच में विजेता के रूप में चुना
Advertisement
ये भी पढ़ें:- 3 WWE सुपरस्टार्स जिनके खिलाफ मैच में जॉन सीना को जबरदस्त बू मिली
1 / 3
NEXT