जॉन सीना WWE के सबसे बड़े स्टार्स में से एक रहे हैं। उन्होंने WWE में कई सालों तक काम किया है और कंपनी को अपने दम पर आगे तक लेकर आए हैं। पिछले कुछ सालों से जॉन सीना WWE में ज्यादा नजर नहीं आ रहे हैं। अपने लंबे रेसलिंग करियर के बाद जॉन सीना ने हॉलीवुड में जाने का निर्णय लिया। खैर, वो समय-समय और WWE में नजर आते रहते हैं। जॉन सीना को WWE का सबसे बड़ा बेबीफेस कहा जा सकता है क्योंकि उन्होंने कभी हील टर्न नहीं लिया। साथ ही सीना को हमेशा प्रशंसकों से सपोर्ट मिलते आ रहा है।#JohnCena currently in talks with @WWE for a 17th world title run pic.twitter.com/bT0eIAEvMi— WrasslinNews (@neptune6942) May 30, 2020ये भी पढ़ें:- 3 विमेंस सुपरस्टार्स जो WWE में बैकी लिंच की जगह ले सकती हैंजॉन सीना को हर कोई पसंद करता है और वो WWE के सुपरहीरो है। इसके बावजूद उनके करियर में कुछ मौके आए हैं जब उन्हें काफी ज्यादा हेट का सामना करना पड़ा है। इसलिए हम बात करने वाले हैं जॉन सीना के 3 मुकाबलों के बारे में जहां उन्हें काफी ज्यादा बू का सामना करना पड़ा। 3- जॉन सीना vs सीएम पंक: WWE मनी इन द बैंक 2011woke up grabbed a cup of coffee and played @CMPunk vs John Cena MITB 2011My favorite match of all time— walvaro (@slipinkimmy) May 26, 2020सीएम पंक ने जॉन सीना के साथ दुश्मनी के दौरान पाइपबॉम्ब प्रोमो कट किया था और इस वजह से प्रशंसकों को उनका बड़ा सपोर्ट मिला था। सीएम पंक का WWE कॉन्ट्रैक्ट एक्सपायर हो रहा था। इस दौरान उन्होंने अपना अंतिम मैच मनी इन द बैंक में जॉन सीना के खिलाफ WWE चैंपियनशिप के लिए अपने होमटाउन शिकागो में लड़ा।सीएम पंक को पहले ही बढ़िया रिएक्शन मिल रहा था और ऊपर से मैच उनके होमटाउन में था। इस बड़े कारण की वजह से जॉन सीना को काफी बू मिली। साथ ही वो मैच भी हार गए।ये भी पढ़ें:- 3 तरीकों से WWE अपनी व्यूअरशिप में सुधार कर सकता है