जॉन सीना WWE के सबसे बड़े स्टार्स में से एक रहे हैं। उन्होंने WWE में कई सालों तक काम किया है और कंपनी को अपने दम पर आगे तक लेकर आए हैं। पिछले कुछ सालों से जॉन सीना WWE में ज्यादा नजर नहीं आ रहे हैं।
अपने लंबे रेसलिंग करियर के बाद जॉन सीना ने हॉलीवुड में जाने का निर्णय लिया। खैर, वो समय-समय और WWE में नजर आते रहते हैं। जॉन सीना को WWE का सबसे बड़ा बेबीफेस कहा जा सकता है क्योंकि उन्होंने कभी हील टर्न नहीं लिया। साथ ही सीना को हमेशा प्रशंसकों से सपोर्ट मिलते आ रहा है।
ये भी पढ़ें:- 3 विमेंस सुपरस्टार्स जो WWE में बैकी लिंच की जगह ले सकती हैं
जॉन सीना को हर कोई पसंद करता है और वो WWE के सुपरहीरो है। इसके बावजूद उनके करियर में कुछ मौके आए हैं जब उन्हें काफी ज्यादा हेट का सामना करना पड़ा है। इसलिए हम बात करने वाले हैं जॉन सीना के 3 मुकाबलों के बारे में जहां उन्हें काफी ज्यादा बू का सामना करना पड़ा।
3- जॉन सीना vs सीएम पंक: WWE मनी इन द बैंक 2011
सीएम पंक ने जॉन सीना के साथ दुश्मनी के दौरान पाइपबॉम्ब प्रोमो कट किया था और इस वजह से प्रशंसकों को उनका बड़ा सपोर्ट मिला था। सीएम पंक का WWE कॉन्ट्रैक्ट एक्सपायर हो रहा था। इस दौरान उन्होंने अपना अंतिम मैच मनी इन द बैंक में जॉन सीना के खिलाफ WWE चैंपियनशिप के लिए अपने होमटाउन शिकागो में लड़ा।
सीएम पंक को पहले ही बढ़िया रिएक्शन मिल रहा था और ऊपर से मैच उनके होमटाउन में था। इस बड़े कारण की वजह से जॉन सीना को काफी बू मिली। साथ ही वो मैच भी हार गए।
ये भी पढ़ें:- 3 तरीकों से WWE अपनी व्यूअरशिप में सुधार कर सकता है
2- जॉन सीना vs द रॉक: WWE रेसलमेनिया 28
जॉन सीना और द रॉक के बीच WWE के रेसलमेनिया 28 में मैच देखने को मिला था। जॉन सीना उस समय फैन फेवरेट थे लेकिन द रॉक के साथ दुश्मनी में आने से उन्हें अपने-आप बू मिलना शुरू हो गयी।
इसका बड़ा कारण था कि द रॉक ने सालों बाद वापसी की थी और ऐसे में फैंस उन्हें हारते हुए नहीं देखना चाहते हैं। खैर, पूरे मैच में जॉन सीना को बू मिली वहीं द रॉक को जबरदस्त सपोर्ट मिलता रहा।
1- जॉन सीना vs रॉब वैन डैम: वन नाईट स्टैंड 2006
RVD ने मनी इन द बैंक ब्रीफकेस को कैश-इन करके ECW के वन नाईट स्टैंड में जॉन सीना को टाइटल मैच लड़ने के लिए बुलाया था। RVD लंबे समय से ECW के फैन फेवरेट थे।
ऐसे में हर कोई उन्हें कंपनी की टॉप चैंपियनशिप जीतते हुए देखना चाहता था। साथ ही ये बड़ा मैच WWE और ECW के सुपरस्टार्स के बीच हो रहा था। ECW की रिंग में मैच हो रहा था और इस वजह से फैंस ECW स्टार रॉब वैन डैम को जीतते हुए देखना चाहते थे। यहां जॉन सीना को अपने करियर की सबसे ज्यादा बू मिली।
ये भी पढ़ें:- 3 मैच जो WWE फैंस "ब्रांड इनविटेशनल" के दौरान देखना पसंद करेंगे