WWE रेसलिंग जगत की सबसे बड़ी कंपनी है। WWE में काफी सारे स्टार्स मौजूद है, इस वजह से कंपनी में कई सारे अलग-अलग ब्रांड्स है। रॉ, स्मैकडाउन, NXT और 205 लाइव WWE हिस्सा है। खैर, हर एक सुपरस्टार अपने ब्रांड में काम करता है और किसी अन्य ब्रांड में नजर नहीं आता है। हाल ही में WWE एक नया सिस्टम लाया है जिसका नाम "ब्रांड इनविटेशनल" है। इस ब्रांड इनविटेशनल में एक ब्रांड सुपरस्टार अन्य ब्रांड में जाकर मैच लड़ सकता है। हाल ही में शार्लेट फ्लेयर इस नियम की वजह से रॉ, स्मैकडाउन और NXT में नजर आ रही है। Champion vs. Champion.Raw Women’s Champion @WWEAsuka is set to battle #WWENXT Women’s Champion @MsCharlotteWWE next Monday on #WWERaw! https://t.co/dxSeLRObDT— WWE (@WWE) May 26, 2020ये भी पढ़ें:- 3 तरीकों से WWE अपनी व्यूअरशिप में सुधार कर सकता हैइसके अलावा भी कई सारे स्टार्स इस नियम की वजह से अन्य जगहों पर काम कर चुके हैं। ऐसे बहुत सारे मैच है जो प्रशंसक रॉ और स्मैकडाउन ब्रांड के दौरान देखना पसंद करेंगे। इसलिए हम बात करने वाले हैं 3 बड़े मुकाबलों के बारे में जो ब्रांड इनविटेशनल के दौरान फैंस देखना चाहेंगे। 3- WWE स्टार ब्रॉन स्ट्रोमैन vs ड्रू मैकइंटायरBraun Strowman Vs Drew McIntyre needs to happen.— Alex Sutcliffe (@1AlexSutcliffe) February 5, 2019ब्रॉन स्ट्रोमैन इस समय स्मैकडाउन ब्रांड के यूनिवर्सल चैंपियन है। इसके अलावा ड्रू मैकइंटायर WWE चैंपियन है। दोनों के पास WWE की बड़ी चैंपियनशिप मौजूद है। ऐसे में इनके बीच प्रशंसक एक मैच जरूर देखना चाहेंगे। चैंपियन vs चैंपियन मैच बुक करने से WWE को व्यूअरशिप में बड़ा फायदा होगा। इसके अलावा साफ हो जाएगा कि किस ब्रांड का चैंपियन सबसे ज्यादा ताकतवर है। ब्रॉन और ड्रू के बीच पहले भी मैच हो चुका है लेकिन अब दोनों का कद बढ़ गया है। साथ ही उनके पास चैंपियनशिप्स भी है। दोनों ही ताकतवर स्टार्स है और शानदार तरह से फैंस का मनोरंजन कर सकते हैं। ये भी पढ़ें:- 3 विमेंस सुपरस्टार्स जो WWE में बैकी लिंच की जगह ले सकती हैं