पिछले कुछ सालों में WWE की रेटिंग्स में निरंतर गिरावट देखने को मिली है। सालों पहले तक WWE के शोज़ को 4 मिलियन की रेटिंग्स आराम से मिल जाती थी लेकिन अब कंपनी का टॉप शो रॉ (Raw) भी बड़ी मेहनत करने पर 2 मिलियन कि व्यूअरशिप ला रहा है।
कंपनी रॉ की रेटिंग्स बढ़ाने की पूरी तरह कोशिश कर रहा है। इसके बावजूद WWE की व्यूअरशिप में कोई सुधार नहीं का रहा है। WWE ने कई सारी चीज़ों का उपयोग कर लिया है लेकिन दोनों ही ब्रांड्स की रेटिंग्स बढ़ने की बजाय कम हो रही है।
ये भी पढ़ें:- 4 NXT के बड़े सुपरस्टार्स जिनका करियर WWE के मेन रोस्टर में आने से बर्बाद हो गया
जब भी कोई दिग्गज आता है तो शो की व्यूअरशिप बढ़ जाती है। इसके बावजूद कंपनी को सिर्फ एक हफ्ते की ही नहीं बल्कि हर बार के लिए रेटिंग्स में सुधार करना होगा। WWE कुछ तरीकों की मदद से रॉ और स्मैकडाउन की व्यूअरशिप को बढ़ा सकता है।
इसलिए हम बात करने वाले हैं 3 तरीकों के बारे में जिनकी मदद से WWE अपने शोज़ की व्यूअरशिप बढ़ा सकता गए।
3. WWE ने इन्वेशन एंगल को प्रस्तुत करके
WWE में हर साल सर्वाइवर सीरीज के दौरान ब्रांड्स के सुपरस्टार्स अन्य शो में जाकर अपना दबदबा बनाने का प्रयास करते हैं। इससे फैंस पूरे शो को देखकर इंतजार करते हैं कि कब इन्वेशन देखने को मिल सकता है।
WWE अपने रॉ, स्मैकडाउन और NXT ब्रांड में रेटिंग्स बढ़ाने के लिए इन्वेशन का एंगल प्लान कर सकता है। इस इन्वेशन के एंगल से छोटे स्टार्स को भी टीवी पर आने का मौका मिलेगा। WWE को इससे फायदा होगा क्योंकि शो रोचक बनाएगा और प्रशंसक स्टोरीलाइन में रुचि रखेंगे।
ये भी पढ़ें:- 6 सबसे शानदार जोड़ियां जो कभी भी WWE टेलीविजन पर साथ नजर नहीं आई