• Sports News
  • WWE
  • WWE RAW
  • WWE Raw, 3 दिसंबर 2018: शो की अच्छी और बुरी बातें

WWE Raw, 3 दिसंबर 2018: शो की अच्छी और बुरी बातें

पिछले हफ्ते हुए रॉ के निराशजनक एपिसोड के बाद फैंस को उम्मीद थी कि इस हफ्ते होने वाली रॉ कुछ बेहतर होगी। हमारे ख्याल से WWE ने यहां फैंस को निराश नहीं किया। इस हफ्ते हुई मंडे नाइट रॉ पिछले हफ्ते के एपिसोड के मुकाबले कहीं ज्यादा अच्छी थी।

Ad

शो के दौरान में हमें कई नई स्टोरीलाइन बनते देखने को मिली तो वहीं WWE के आखिरी पीपीवी TLC के लिए भी बिल्डअप देखने को मिला। इसके अलावा डीन एम्ब्रोज़ और सैथ रॉलिंस को एक बार फिर एक-दूसरे पर हमला करते हुए देखा गया।

Ad

शो के दौरान कई अच्छी चीजें देखने को मिली लेकिन इसका ये मतलब नहीं है कि शो में सब कुछ अच्छा ही हुआ। हर हफ्ते की तरह हम इस हफ्ते भी रॉ के शो की कुछ अच्छी और बुरी बातें लेकर आए हैं। तो आइए बिना किसी देरी के आइए एक नजर डालते हैं रॉ के शो में हुई अच्छी और बुरी बातों पर।

Ad

अच्छी बात: शानदार ओपनिंग सैगमेंट

Ad
Ad

इस हफ्ते मंडे नाइट रॉ की शुरूआत काफी अच्छी रही। शो के ओपनिंग सैगमेंट में हमें रोंडा राउजी, नटालिया बनाम नाया जैक्स, टैमिना के बीच धमाकेदार मुकाबला देखने को मिलने वाला था लेकिन मुकाबले की शुरूआत से पहले ही नाया जैक्स और टैमिना ने रोंडा राउजी पर हमला कर दिया।

Ad

हमारे ख्याल से इस तरह से ओपनिंग सैगमेंट के होने की किसी ने भी उम्मीद नहीं थी और शो में अगर किसी चीज की होने की उम्मीद ना हो और वह हो जाए तो निश्चित रूप से वह काफी शानदार चीज होती है। अगर शो की शुरूआत इस तरह से होती है तो फैंस निश्चित रूप से रॉ के 3 घंटे के शो को देखने को दिलचस्पी दिखाएंगे। लेकिन अगर शो की शुरूआत ही खराब होगी तो हमें नहीं लगता कि बाद में बड़े मैच भी शो को शानदार बना पाएंगे।

Ad

WWE की ब्रेकिंग न्यूज़ और ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें

Ad

बुरी बात: फिर से दोहराए गए सैगमेंट और मैच

पिछले हफ्ते की तरह इस हफ्ते भी एलेक्सा ब्लिस, साशा बैंक्स और बेली के साथ 'ओपन फोरम' को होस्ट करती नज़र आईं। उनके सैगमेंट को देखकर ऐसा लग रहा था जैसे हम पिछले हफ्ते का ही उनका सैगमेंट देख रहे हों। हमारे ख्याल से WWE की क्रिएटिव टीम को इस पर ध्यान देने की जरूरत है।

Ad

हालांकि इस सैगमेंट के दौरान एक अच्छी चीज ये हुई कि विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप के लिए बेली का नाम आगे किया जा रहा है। इससे रैसलेमनिया 35 में लीटा और ट्रिश स्ट्रेटस के खिलाफ बेली और साशा बैंक्स के मुकाबले की संभावना काफी बढ़ गई है।

वहीं बात करें अगर शो में हुए लूचा हाउस पार्टी बनाम द रिवाइवल के मुकाबले की तो हमारे ख्याल से इस मुकाबले को बुक करने का कोई तुक नहीं था। यह मुकाबला केवल की समय की बर्बादी करने जैसा था।

अच्छी बात: डीन एम्ब्रोज़ का प्रोमो

रोमन रेंस के बीमारी के कारण WWE से बाहर जाने और ब्रॉन स्ट्रोमैन के चोट के कारण मंडे नाइट रॉ में नज़र ना आने के बाद सैथ रॉलिंस और डीन एम्ब्रोज़ पर जिम्मेदारी काफी बढ़ गई है। लेकिन अच्छी बात यह है कि दोनों सुपरस्टार्स अपनी जिम्मेदारी को बखूबी ढंग से निभा रहे हैं।

रॉ के इस हफ्ते के एपिसोड में डीन एम्ब्रोज़ अपने प्रोमो के दौरान स्वॉट टीम के साथ मास्क पहन कर रिंग में नज़र आए। उन्होंने रिंग में सैथ रॉलिंस को उकसाने के लिए कई बातें कही।

इसी दौरान द आर्किटेक्ट सैथ रॉलिंस रिंग में आकर डीन एम्ब्रोज़ पर हमला कर देते हैं। और फिर दोनों सुपरस्टार्स के बीच फिर से मारपीट देखने को मिलती है। सैथ रॉलिंस ना केवल स्वॉट टीम को रिंग से बाहर फेंक देते हैं बल्कि डीन एम्ब्रोज़ की भी बुरी तरह से पिटाई कर देते हैं।

बुरी बात: ड्रू मैकइंटायर बनाम डॉल्फ ज़िगलर

Ad

सुपरस्टार शेकअप के बाद जब डॉल्फ ज़िगलर की मंडे नाइट रॉ में वापसी हुई तो वह ड्रू मैकइंटायर के साथ टीमअप किए गए। ड्रू मैकइंटायर के साथ टीम अप होने के बाद डॉल्फ ज़िगलर ने रॉ में काफी सफलता हासिल की। दोनों सुपरस्टार्स ने मिलकर रॉ टैग टीम चैंपियनशिप अपने नाम की।

लेकिन टाइटल जीतने के एक महीने बाद ही उन्हें टाइटल गंवाना पड़ा। इस बीच ड्रू मैकइंटायर के बैरन कॉर्बिन और बॉबी लैश्ले के साथ आने से ड्रू मैकइंटायर और डॉल्फ ज़िगलर अलग-अलग हो गए। इस हफ्ते शो में हमें ड्रू मैकइंटायर और डॉल्फ ज़िगलर के बीच मुकाबला भी देखने को मिला जिसने इस बात की पुष्टि कर दी कि रॉ में अब मैकइंटायर और ज़िगलर अलग-अलग हो चुके हैं।

लेकिन यहां पर बुरी बात यह है कि मैकइंटायर बनाम ज़िगलर के मुकाबले का आगे कोई फायदा नहीं होने वाला है। WWE ने TLC पीपीवी के लिए फिन बैलर बनाम ड्रू मैकइंटायर का मुकाबला बुक किया है ऐसे में इस हफ्ते के शो में मैकइंटायर बनाम ज़िगलर के मुकाबले को कराने का क्या मतलब था? यह मुकाबला शानदार तो था लेकिन इस मुकाबले के लिए यह सही समय नहीं था।

अच्छी बात: चौंकाने वाला परिणाम

Ad

जैसा कि हमने अभी पिछली स्लाइड में जिक्र किया कि इस हफ्ते मंडे नाइट रॉ के शो में डॉल्फ ज़िगलर बनाम ड्रू मैकइंटायर के बीच मुकाबला तो शानदार हुआ लेकिन इस मुकाबले की टाइमिंग सही नहीं थी। अगर यह मुकाबला TLC पीपीवी के बाद होता तो शायद इस मुकाबले की बात कुछ और ही होती।

खैर शो में यह मुकाबला सबसे अच्छे मुकाबलों में से एक था ऐसे में इस मुकाबले को इस लिस्ट शामिल करने का बिल्कुल तुक बनता है। इस मुकाबले की सबसे अच्छी बात यह थी कि किसी भी फैंस को यह उम्मीद नहीं थी कि इस मुकाबले में ड्रू मैकइंटायर की हार होगी।

सभी फैंस को लग रहा था कि ड्रू मैकइंटायर इस मुकाबले को आसानी से जीत लेंगे लेकिन डॉल्फ ज़िगलर के हाथों उन्हें चौंकाने वाली हार का सामना करना पड़ा। हमारे ख्याल से एक मुकाबले का चौंकाने वाला नतीजा मुकाबले को और शो को शानदार बनाने में काफी मदद करता है।

अच्छी बात/बुरी बात: रायनो की मंडे नाइट रॉ से छुट्टी

रॉ के एक्टिंग जनरल मैनेजर के रूप में बैरन कॉर्बिन लगातार चौंकाने वाले फैसले लेते जा रहे हैं। मंडे नाइट रॉ के इस हफ्ते के एपिसोड में बैरन कॉर्बिन ने हीथ स्लेटर और रायनो में से किसी एक को मंडे नाइट रॉ छोड़ने को कहा लेकिन कॉर्बिन की बात दोनों सुपरस्टार्स ने नज़रअंदाज कर दी।

इसके बाद बैरन कॉर्बिन ने दोनों सुपरस्टार्स के बीच इस शर्त के साथ मुकाबला बुक कर दिया कि जो भी सुपरस्टार इस मुकाबले में हारेगा उसे रॉ से बाहर जाना पड़ेगा। फिर क्या था इस मुकाबले में हीथ स्लेटर की जीत हुई और रायनो की हार। हार के बाद रायनो को मंडे नाइट रॉ से बाहर कर दिया गया।

अब यह आप पर निर्भर करता है कि आप रायनो की मंडे नाइट रॉ से छुट्टी को अच्छी बात के रूप में लेते हैं या फिर बुरी बात के रूप में।

लेखक: रोहित नाथ, अनुवादक: अंकित कुमार

Ad
Edited by
विजय शर्मा
 
See more
More from Sportskeeda