तीरंदाजी विश्व कप : भारत की ज्योति सुरेखा ने की विश्व रिकॉर्ड की बराबरी

क्वालिफिकेशन दौर में ज्योति ने लगातार 36 बार 10 अंक पर निशाना लगाया।
क्वालिफिकेशन दौर में ज्योति ने लगातार 36 बार 10 अंक पर निशाना लगाया।

भारतीय तीरंदाज ज्योति सुरेखा वेन्नम ने तुर्की के अंताल्या में हो रहे तीरंदाजी वर्ल्ड कप की पहली स्टेज में विश्व रिकॉर्ड बनाते हुए इतिहास रच दिया है। महिलाओं के कम्पाउंड इवेंट के क्वालिफिकेशन दौर में 720 में से 713 अंक हासिल किए और साल 2015 में कोलंबिया की सारा लोपेज के द्वारा बनाए रिकॉर्ड की बराबरी कर ली।

WORLD RECORD! 🚨Jyothi Surekha Vennam scores 713/720 and equals Women's Compound World Record (50m, 72 arrows) of Colombia's Sara Lopez at the 2023 Archery World Cup Stage 1 in Turkey! 🇮🇳🇮🇳🇮🇳A prodigy shooter. #Archery #ArcheryWorldCup #SKIndianSports https://t.co/SQgNArxA7G

26 साल की ज्योति ने 50 मीटर की दूरी पर रखे टारगेट पर नियमानुसार 72 तीर मारे। हर तीर के निशाने पर लगने के अधिकतम 10 अंक होते हैं। ऐसे में 720 अंकों में से ज्योति ने महज 7 अंक गंवाए और विश्व रिकॉर्ड धारक बन गईं। ज्योति ने 72 प्रयासों में 66 बार 10 अंक पर निशाना लगाया। क्वालिफिकेशन में दूसरे स्थान पर रहीं मेक्सिको की दाफ्ने किंतेरो ने 711 अंक कमाए जबकि तीसरे स्थान पर रहीं सारा लोपेज ने 710 अंक अर्जित किए। यह वही सारा हैं जिनके रिकॉर्ड की बराबरी ज्योति ने की है।

Huge day for Jyothi! Career best score of 713, matching the world record and setting a new Asian record in Antalya!#ArcheryWorldCup https://t.co/Su0W9Z93yO

विश्व रैंकिंग में नंबर 11 पर मौजूद ज्योति के इस प्रदर्शन ने एशियाई रिकॉर्ड भी ध्वस्त कर दिया जो साल 2017 में दक्षिण कोरिया की सो चेवोन ने एशियन चैंपियनशिप के दौरान बनाया था। क्वालिफिकेशन में भारत की अदिति गोस्वामी 700 अंकों के साथ 15वें नंबर पर रहीं जबकि अवनीत कौर को 699 अंकों के साथ 19वां स्थान मिला। साक्षी चौधरी 694 अंक लेकर 26वें नंबर पर रहीं।

कम्पाउंड इवेंट में भाग ले रही सभी भारतीय महिला तीरंदाजों के कुल अंक 2,112 रहे और इस मामले में वह मेक्सिको के साथ टॉप पर रहे। लेकिन भारतीय तीरंदाजों के नाम 10 अंक वाले ज्यादा निशाने रहे जिस कारण क्वालिफिकेशन में ओवरऑल भारतीय टीम पहले स्थान पर है। वहीं पुरुषों के कम्पाउंड टीम इवेंट के क्वालिफिकेशन में भारतीय टीम छठे स्थान पर रही। ओजस देवतले 709 अंकों के साथ 17वें स्थान पर रहे, रजत चौहान 29वें, प्रथमेश जावकर 30वें और ऋषभ यादव 38वें नंबर पर रहे।

#ArcheryWorldCup 🏹 Day 1⃣ Update☑️ @SAI_Sonepat's @VJSurekha equals Women's Compound Archery World Record (50m,72 arrows) with score 713/720.With this score she also helps Team🇮🇳 qualify at 🔝 position in Compound Women's Team Event! Heartiest congratulations Jyothi 🥳👏 https://t.co/BhrY2QOsWW

तीरंदाजी के विश्व कप का आयोजन साल में अलग-अलग स्टेज में होता है। 18 से 23 अप्रैल के बीच तुर्की में पहली स्टेज खेली जाएगी। 16 मई से 21 मई के बीच चीन के शांघाई में दूसरी स्टेज का आयोजन होगा। तीसरी स्टेज 13 जून से 18 जून के बीच कोलंबिया के मैडलिन में होगी जबकि 15 से 20 अगस्त के बीच फ्रांस की राजधानी पेरिस में चौथी स्टेज का आयोजन होगा। इसके बाद इन चारों स्टेज में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले तीरंदाजों के बीच विश्व कप का फाइनल 9-10 सितंबर को मेक्सिको में आयोजित होगा।

Edited by Prashant Kumar
Be the first one to comment