विश्व तीरंदाजी चैंपियनशिप की दूसरी स्टेज में पुरुष टीम ने जीता गोल्ड, 'पुष्पा' स्टाइल में किया सेलिब्रेट

अभिषेक वर्मा, अमन सैनी, रजत चौहान ने लगातार दूसरी स्टेज में गोल्ड जीता है।
अभिषेक वर्मा, अमन सैनी, रजत चौहान ने लगातार दूसरी स्टेज में गोल्ड जीता है।

भारतीय निशानेबाजों ने 2022 तीरंदाजी विश्व कप की दूसरी स्टेज में पुरुष कम्पाउंड टीम वर्ग का गोल्ड मेडल जीत लिया है। भारत ने फाइनल में फ्रांस की टीम को मात दी। वहीं कम्पाउंड मिक्स्ड टीम ने कांस्य जीतकर भारत की स्थिति पदक तालिका में बेहतर की। महिला रिकर्व टीम ने पहले ही कांस्य पदक जीतने में कामयाबी हासिल कर ली।

दक्षिण कोरिया के ग्वांगजू में खेली जा रही प्रतियोगिता के कम्पाउंड वर्ग में पुरुष टीम फाइनल में भारतीय टीम ने गोल्ड मेडल अपने नाम किया। अभिषेक वर्मा, अमन सैनी और रजत चौहान ने फाइनल में फ्रांस की टीम को 232-230 के नजदीकी स्कोर से हराकर पहला स्थान हासिल किया। जीत के बाद भारतीय तिकड़ी ने मशहूर फिल्म पुष्पा के खास स्टेप को करते हुए खुशी का इजहार भी किया जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। खास बात ये है कि भारतीय टीम ने विश्व कप के पहले स्टेज में तुर्की में भी इसी स्पर्धा का गोल्ड फ्रांस की इसी टीम को हराकर जीता था। ग्वांगजू में इस स्पर्धा का कांस्य पदक दक्षिण कोरिया के नाम रहा।

महिला टीम को कांस्य

रिकर्व महिला टीम में भारतीय टीम ने कांस्य पदक जीतकर भारतीय की पदक तालिका में इजाफा किया। रिद्धी, कोमालिका बारी औऱ अंकिता भगत की तिकड़ी ने चीनी ताइपे की टीम के खिलाफ 3 सेट जीते और मेडल अपने नाम किया। कुल 6-2 के सेट स्कोर के अंतर से भारतीय टीम ने कांस्य जीतने में सफलता हासिल की। रिद्धी ने अप्रैल में तुर्की में हुए विश्व कप के पहले स्टेज में तरुणदीप रॉय के साथ मिक्स्ड टीम का गोल्ड भी जीता था।

मिक्स्ड टीम में भी पदक

कम्पाउंड मिक्स्ड टीम में ब्रॉन्ज मेडल के मुकाबले में भारतीय टीम ने तुर्की को हराते हुए कांस्य पदक जीता। अवनीत कौर और अभिषेक वर्मा ने मिलकर आयेसा सुजेर एमिरकन हेनी को जोड़ी को 156-155 के स्कोर से हराय। चीनी ताइपे की टीम ने एस्टोनिया को हराते हुए इस ईवेंट का गोल्ड मेडल अपने नाम किया।

भारतीय निशानेबाज एकल मुकबालों में कोई पदक जीतने में कामयाब नहीं रहे हैं। 2022 के तीरंदाजी विश्वकप में कुल 5 स्टेज होनी हैं। शुरुआती चार स्टेज के बाद कुल प्रदर्शन के आधार पर विश्व कप फाइनल का आयोजन किया जाएगा। 18 से 24 अप्रैल 2022 तक तुर्की के अंताल्या में विश्व कप की पहली स्टेज संपन्न हुई। 16 मई से 22 मई तक दूसरी स्टेज दक्षिण कोरिया के गुआंगजु में हो रही है। 20 जून से 26 जून तक पेरिस में तीसरी स्टेज का आयोजन किया जाएगा जबकि 18 जुलाई से 24 जुलाई तक कोलंबिया में चौथी स्टेज होगी। इसके बाद अक्टूबर में मेक्सिको में फाइनल खेला जाएगा। फिलहाल दो स्टेज के बाद 3 गोल्ड, 1 सिल्वर, 3 ब्रॉन्ज के साथ भारतीय टीम पदक तालिका में टॉप पर है जबकि ब्रिटेन दूसरे और नीदरलैंड तीसरे स्थान पर है।

Edited by Prashant Kumar