Asian Games 2023 : रिकर्व तीरंदाजी में भारत की वापसी, पुरुष टीम ने दिलाया रजत पदक, महिला टीम को कांस्य

भारत को पहली बार पुरुष रिकर्व टीम में सिल्वर मेडल हासिल हुआ है।
भारत को पहली बार पुरुष रिकर्व टीम में सिल्वर मेडल हासिल हुआ है।

भारत को 19वें एशियन गेम्स में रिकर्व तीरंदाजी में भारत ने खराब शुरुआत के बाद शानदार समापन किया है। भारतीय पुरुष टीम ने जहां सिल्वर मेडल जीतने में कामयाबी पाई, तो वहीं महिला टीम ने अपनी स्पर्धा में ब्रॉन्ज मेडल जीतते हुए पदक संख्या में इजाफा किया है। महिला टीम ने विएतनाम को हराकर कांस्य पदक जीता जबकि भारत की पुरुष रिकर्व टीम को फाइनल में दक्षिण कोरिया के हाथों मात मिली।

पुरुष टीम क्वार्टरफाइनल के मैच में अतानु दास, धीरज और तुषार शेलके ने मिलकर मंगोलिया के खिलाफ जीत हासिल की। चार सेट के बाद दोनों देश 4-4 की बराबरी पर थे। शूटऑफ में भारत ने 30 में से 28 अंक अर्जित किए जबकि मंगोलिया को 25 अंक मिले और भारतीय टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई। फिर सेमीफाइनल में भारत ने बांग्लादेश को 5-3 से हराया। फाइनल में 8 बार की गोल्ड मेडलिस्ट दक्षिण कोरियाई टीम ने भारत को 5-1 से मात दी और टीम इंडिया को सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा। रिकर्व पुरुष टीम इवेंट में भारत का यह पहला रजत पदक और कुल तीसरा एशियाड मेडल है।

रिकर्व महिला टीम स्पर्धा में भारत का यह दूसरा एशियन गेम्स मेडल है। साल 2010 में भारत को इसी स्पर्धा में कांस्य पदक मिला था। अंकिता भगत, भजन कौर और सिमरनजीत कौर की भारतीय टीम ने शुक्रवार को हुए क्वार्टरफाइनल मुकाबले में जापान के खिलाफ 6-2 से जीत दर्ज की। लेकिन सेमीफाइनल में टीम को दक्षिण कोरिया के हाथों 6-2 के अंतर से हार झेलनी पड़ी। इसके बाद टीम ने कांस्य पदक के मुकाबले में विएतनाम को भारतीय टीम ने 6-2 से हराने में कामयाबी पाई। भारतीय टीम ने पहला सेट जीतने के बाद दूसरा सेट गंवा दिया। लेकिन अगले दोनों सेट जीत टीम ने अपना रिकर्व ब्रॉन्ज मेडल कन्फर्म किया।

भारत के लिए यह एशियन गेम्स तीरंदाजी के लिहाज से काफी अच्छे रहे हैं। भारत ने 3 गोल्ड, 1 सिल्वर और 1 ब्रॉन्ज के साथ अभी तक कुल 5 पदक जीते हैं। यह तीनों गोल्ड मेडल कम्पाउंड तीरंदाजी से आए हैं। अभी कम्पाउंड एकल वर्गों के मुकाबले होने हैं जहां भारत के ओजस देओतले और अभिषेक वर्मा पुरुष सिंगल्स में फाइनल खेलेंगे और ज्योति सुरेखा महिला वर्ग के फाइनल में खेलेंगी। अदिति गोपीचंद भी कांस्य पदक के मुकाबले में उतरेंगी। ऐसे में तीरंदाजी से अभी 3 और मेडल भारत के लिए आने तय हैं।

Quick Links

App download animated image Get the free App now