चीन के हांगझाओ में आयोजित हो रहे एशियन गेम्स 2023 में भारतीय तीरंदाजों ने ऐतिहासिक प्रदर्शन कर तीन पदक पक्के कर लिए हैं। पुरुष कम्पाउंड स्पर्धा का गोल्ड मेडल मैच भारत के ओजस देओतले और अभिषेक वर्मा के बीच होगा। पहली बार किसी तीरंदाजी स्पर्धा के फाइनल में दो भारतीय भिड़ते दिखेंगे। वहीं भारत की ज्योति सुरेखा ने महिला कम्पाउंड वर्ग के फाइनल में स्थान पक्का कर लिया है।
हाल ही में विश्व तीरंदाजी चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने वाले ओजस ने बेहतरीन प्रदर्शन कर क्वार्टरफाइनल और फिर सेमीफाइनल में 150 अंक कमाते हुए जीत दर्ज की। क्वार्टरफाइनल में ओजस ने हर निशाना 10 पर साधा और कजाकिस्तान के अकबराली काराबायेव को 150-142 से मात दी। सेमीफाइनल में फिर परफेक्ट स्कोर के साथ ओजस ने दक्षिण कोरिया के जेवोन यांग को 150-146 से मात दी।
भारत के ही अभिषेक वर्मा ने दक्षिण कोरिया के जेहून जू को 147-145 से हराकर फाइनल में जगह बनाई। अभिषेक साल 2014 के एशियाड में कम्पाउंड वर्ग के सिल्वर मेडलिस्ट रह चुके हैं। अब 7 अक्टूबर को ओजस और अभिषेक का सामना फाइनल में होगा। परिणाम जो भी रहे, भारत को गोल्ड और सिल्वर मिलना तय है।
महिला कम्पाउंड में भी भारत का प्रदर्शन शानदार रहा। पहले ज्योति सुरेखा और अदिति गोपीचंद ने सेमीफाइनल में प्रवेश किया। यहां ज्योति ने अदिति को 149-146 से मात दी। अब ज्योति जहां 7 अक्टूबर के दिन गोल्ड मेडल के लिए मुकाबला खेलेंगी तो वहीं अदिति भी ब्रॉन्ज मेडल मुकाबले में अपनी चुनौती पेश करेंगी। लेकिन रिकर्व वर्ग से भारत के लिए निराशाजनक परिणाम आए। भारत के धीरज बोम्मादेवरा और अतानु दास क्वार्टरफाइनल में हार गए।
भारत को इस बार तीरंदाजी से कम से कम तीन पदक मिलना तय है जिनमें एक मेडल निश्चित रूप से गोल्ड होगा। अभी टीम इवेंट बचे हैं, जहां से भारतीय तीरंदाज और पदक दिला सकते हैं। ऐसे में यह भारत का सबसे सफल तीरंदाजी अभियान बन सकता है।