भारत के तीरंदाजों के निशाने की धूम हांगझाओ एशियन गेम्स 2023 में जारी है। मिक्स्ड कम्पाउंड टीम इवेंट में गोल्ड के बाद भारतीय महिला और पुरुष कम्पाउंड टीम, दोनों ने भी गोल्ड मेडल जीतने में कामयाबी पाई है। चीन के हांगझाओ के फ्यूयांग हिन्यू स्पोर्ट्स सेंटर में हुए फाइनल में ज्योति सुरेखा, अदिति गोपीचंद और परनीत कौर की तिकड़ी ने महिला टीम ने फाइनल में चीनी ताइपे को हराया जबकि पुरुष टीम में शामिल अभिषेक वर्मा, ओजस देओतले और समाधान जावकर ने फाइनल में पिछली बार की चैंपियन दक्षिण कोरिया को मात दी।
महिलाओं को लगातार तीसरा मेडल
भारतीय महिला टीम ने टीम ने दिन की शुरुआत हांगकांग पर 231-220 के अंतर से जीत के साथ किया। इसके बाद सेमीफाइनल में भारत ने इंडोनिशिया पर 233-219 से जीत दर्ज की। फाइनल में टीम के शानदार प्रदर्शन की बदौलत भारत को चीनी ताइपे पर नजदीकी मुकाबले में 230-229 से जीत हासिल कर गोल्ड जीता। दक्षिण कोरिया को इस स्पर्धा का ब्रॉन्ज मिला। भारत को लगातार तीसरे एशियाड में महिला कम्पाउंड टीम में मेडल प्राप्त हुआ है। साल 2014 के इंचियोन खेलों में टीम ने ब्रॉन्ज जीता था। फिर 2018 के जकार्ता एशियाड में भारतीय महिला टीम ने सिल्वर जीतने में कामयाबी हासिल की।
पुरुष टीम ने लिया बदला
कम्पाउंड टीम वर्ग में भारतीय पुरुष टीम ने क्वार्टरफाइनल में भूटान को मात दी। इसके बाद सेमीफाइनल में चीनी ताइपे को 235-224 से हराया। फाइनल में शुरुआत से ही भारतीय टीम की पकड़ मजबूत रही। आखिरी राउंड में भारत ने सभी निशाने 10 अंक पर लगाते हुए 235-230 से जीत हासिल की। 2014 में इस स्पर्धा में भारत ने गोल्ड जीता था लेकिन 2018 में टीम फाइनल में दक्षिण कोरिया से हारी थी। अब हांगझाओ में भारत ने दक्षिण कोरिया को हराकर गोल्ड जीतने में कामयाबी पाई। अभिषेक वर्मा के लिए यह पदक काफी खास है क्योंकि वह 2014 और 2018 में पदक जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा रह चुके हैं।
सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन
भारत का तीरंदाजी में एशियन गेम्स का यह सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है और अभी कुछ अन्य पदक आने बाकी हैं। भारत ने कम्पाउंड मिक्स्ड टीम इवेंट में पहले ही ज्योति सुरेखा और ओजस देओतले की बदौलत गोल्ड मेडल जीत लिया है। पुरुष कम्पाउंड एकल स्पर्धा के फाइनल में भारत के ओजस देओतले और अभिषेक वर्मा के बीच भिड़ंत होगी। वहीं महिला कम्पाउंड एकल स्पर्धा के फाइनल में ज्योति सुरेखा भाग लेंगी। ऐसे में भारत के पास 1 गोल्ड, 1 सिल्वर आना तो तय है और साथ ही एक अन्य पदक भी पक्का है।