भारतीय महिला टीम आर्चरी के टीम इवेंट में क्वार्टर फ़ाइनल में रूस से शूट ऑफ़ में हार गई। 4-4 से सेट बराबर होने के बाद मैच का फ़ैसला शूट आउट से हुआ, जहां 23-25 से भारतीय महिला की हार हो गई। इस हार के साथ ही भारतीय महिला टीम का आर्चरी में पदक का सपना एक बार फिर चकनाचूर हो गया। भारत की शुरुआत ख़राब हुई थी, जब दीपिका कुमारी, बोम्बायला देवी और लक्ष्मीरानी मांझी ने पहला सेट 48-55 से गंवा दिया था। इस सेट के पहले गेम में भारतीय टीम ने 9-9-10 अंक हासिल किए, लेकिन दूसरे गेम में 7-7-6 अंको के साथ सेट 48-55 से हार गईं। हालांकि दूसरे सेट में दीपिका कुमारी और बोम्बायला देवी ने शानदार प्रदर्शन करते हए दो बार 10-10 अंक हासिल किए और लक्ष्मी में 9 अंक हासिल करते हुए 54-53 से दूसरा सेट अपने नाम किया। तीसरे सेट में हुए पहले गेम में दीपिका और बोम्बायला देवी ने 9-9 अंक हासिल किए, लेकिन लक्ष्मीरानी ने सिर्फ़ 5 अंक हासिल करते हुए शुरुआत तो ख़राब की, लेकिन अगले गेम में शानदार प्रदर्शन करते हुए 52-50 से मुक़ाबला जीत लिया था। अब भारत की उम्मीद थी आख़िरी सेट में सिर्फ टाई करने की, लेकिन रूस की खिलाड़ियों के शानदार निशाने और भारती की ओर से लक्ष्मीरानी ने एक और निराशाजनक प्रदर्शन करते हुए जीत रूस की झोली में डाल दी और स्कोर 4-4 से बराबर हो गया। अब जीत का फ़ैसला शूट ऑफ़ के तहत होना था, जहां दोनों टीमों की तीनों खिलाड़ियों को निशाना लगाना था और इसमें जिनका स्कोर सबसे ज़्यादा होता, जीत उन्हें मिल जाती। रूस ने पहला शूट ऑफ़ किया जहां 10 अंक लेते हुए दबाव भारत पर बना दिया, भारत की ओर से पहला शूट बोम्बायला देवी ने किया जिसमें वह सिर्फ़ 7 अंक ले पाईं। भारत तीन अंक पीछे चल रहा था, और रूस की ओर से भी दूसरा शूट निराझाजनक रहा, जहां सिर्फ़ 6 अंक आए। लेकिन इस मौक़े को एक बार फिर भुनाने से लक्ष्मीरानी चूक गईं और 8 अंक ही ले पाईं, जिसके बाद स्कोर 16-15 हो गया था। अब दोनों ही टीमों को एक एक शूट करना था, रूस की ओर से आख़िरी शूट में 9 अंक आए जिसने भारत के सामने जीत के लिए 10 अंक की ज़रूरत खड़ी कर दी थी। शूट करने आईं थी दीपिका, दीपिका के पास 10 अंक लेकर भारत को पदक के क़रीब ले जाने का मौक़ा था, लेकिन दीपिका 8 अंक ही ले पाईं। जिसने रूस के सिर जीत का सेहरा बंधा दिया और भारत की उम्मीद ख़त्म हो गई। आर्चरी में अब व्यक्तिगत इवेंट में ही भारत की उम्मीदें ज़िंदा हैं, जिसमें महिला इवेंट में दीपिका कुमारी, बोम्बायला देवी और लक्ष्मीरानी मांझी हैं, तो पुरुष इवेंट की इकलौती उम्मीद अब अतानू दास से है।