Rio Olympics 2016, India, Archery: अतानु दास ने एकतरफा मैच जीतते हुए अंतिम 32 में प्रवेश किया

भारतीय आर्चर अतानु दास ने रियो ओलंपिक्स के पांचवें दिन पुरुष व्यक्तिगत स्पर्धा के अंतिम-32 में प्रवेश कर लिया है। उन्होंने एकतरफा मैच में नेपाल के मुक्तन जीतबहादुर को 6-0 से हराया। अतानु ने तीनों सेट अच्छी बढ़त के साथ जीते। बता दें कि आर्चर को प्रत्येक सेट जीतने पर दो अंक मिलते हैं। अतानु दास ने 29-26, 29-24 और 30-26 के अंतर से तीनों सेट अपने नाम किए। अब थोड़ी देर बाद उनका अंतिम-32 राउंड शुरू होगा। अतानु ने शानदार शुरुआत की। उन्होंने पहले सेट में 29 का स्कोर किया। अतानु ने तीन मौकों में 10,9,10 के सटीक निशाने साधे। नेपाल के मुक्तन पहले सेट में 26 का स्कोर ही कर सके। उन्होंने 9,7,10 अंकों पर निशाने लगाए। अतानु ने दूसरे सेट में भी अपना दबदबा कायम रखा। उन्होंने एक बार फिर पहले सेट के समान 10,9,10 अंकों के निशाने लगाकर 29 का स्कोर किया। मुक्तन का प्रदर्शन दबाव में पूरी तरह बिखरते हुए नजर आया। दूसरे सेट में वह 9,7,8 अंकों पर निशाना साधकर 24 का स्कोर किया। तीसरे सेट में तो अतानु ने लाजवाब प्रदर्शन किया। उन्होंने 10 अंकों की हैट्रिक लगाते हुए 30 का स्कोर बनाया और मैच जीत लिया। मुक्तन 8,10,8 अंकों पर निशाना साधकर कुल 26 का स्कोर ही लगा सके।

Edited by Staff Editor
App download animated image Get the free App now