दिग्गज भारतीय महिला धावक हिमा दास ने एक और बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली है। उन्होंने क्लांदो मेमोरियल एथलेटिक्स प्रतियोगिता में महिलाओं के 200 मीटर रेस में स्वर्ण पदक अपने नाम किया। उन्होंने 23.43 सेकेंड में ये रेस पूरी करते हुए गोल्ड मेडल अपने नाम किया। इसके साथ ही उन्होंने महज 2 हफ्ते के अंदर ही तीन स्वर्ण पदक अपने नाम कर लिए हैं।
हिमा दास के अलावा मोहम्मद अनस यहिया ने भी अपना राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ते हुए पुरुषों के 400 मीटर स्पर्धा में गोल्ड मेडल अपने नाम किया। उन्होंने अपनी रेस महज 45.21 सेकेंड में पूरी की। वहीं हिमा दास ने इससे पहले 7 जुलाई को पोलैंड में हुए कुंटो एथलेटिक्स मीट में 200 मीटर कैटेगरी में स्वर्ण पदक जीता था। 2 जुलाई को हुए पोजनान एथलेटिक्स ग्रांड प्रिक्स में भी उन्होंने गोल्ड मेडल अपने नाम किया था। वर्ल्ड जूनियर चैम्पियन हिमा का सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत समय 23.10 सेकेंड है, जो उन्होंने पिछले साल बनाया था।
हिमा और अनस की इस उपलब्धि पर स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने ट्वीट कर उन्हें बधाई दी:
आपको बता दें कि असम की 19 वर्षीय धावक हिमा दास पिछले कुछ समय से बेहतरीन प्रदर्शन कर रही हैं। उन्होंने पिछले साल 12 जुलाई को फिनलैंड के टैम्पेयर शहर में आयोजित आईएएएफ विश्व अंडर-20 एथलेटिक्स चैंपियनशिप की 400 मीटर दौड़ स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीता था। ये कारनामा करने वाली वो पहली महिला भारतीय एथलीट हैं।
उन्होंने अपनी इस जीत को लेकर 12 जुलाई को एक ट्वीट भी किया था, जिसमें उन्होंने लिखा' आज मेरी जिंदगी का सबसे यादगार लम्हा है। आज ही के दिन साल 2018 में मैंने आईएएएफ विश्व अंडर-20 एथलेटिक्स चैंपियनशिप की 400 मीटर स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीता था और ये कारनामा करने वाली पहली भारतीय महिला एथलीट बनी थी। मैं लगातार कड़ी मेहनत जारी रखुंगी और अपने देश के लिए और भी उपलब्धि हासिल करुंगीं'