21 साल के जेस्विन ऑल्ड्रिन ने तोड़ा लॉन्ग जम्प में राष्ट्रीय रिकॉर्ड, टोक्यो ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट को पछाड़ा

जेस्विन ने पिछले महीने इनडोर चैंपियनशिप में भी नया नेशनल रिकॉर्ड बनाया था।
जेस्विन ने पिछले महीने इनडोर चैंपियनशिप में भी नया नेशनल रिकॉर्ड बनाया था।

भारत के जेस्विन ऑल्ड्रिन ने लंबी कूद में देश के लिए नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड बना दिया है। तमिलनाडु के 21 वर्षीय युवा एथलीट ने कर्नाटक में हो रहे AFI नेशनल जम्प्स कॉम्पिटिशन में 8.42 मीटर की दूरी नापी और पिछले साल 8.36 मीटर के मुरली श्रीशंकर के रिकॉर्ड को धव्स्त कर दिया। खास बात यह है कि जेस्विन इस कूद के साथ मौजूदा सीजन में विश्व आउटडोर सूची में टॉप पर आ गए हैं। यही नहीं उनका यह प्रदर्शन 2021 में हुए टोक्यो ओलंपिक खेलों में गोल्ड जीतने वाले खिलाड़ी से बेहतर है।

Jeswin Aldrin jumped better than Tokyo Olympic Gold Medallist Miltiadis Tentoglou at the India Open 2023 Jumps Meet! 😱🔥Gunning for Olympic Glory?! 🇮🇳#Athletics #Olympics #LongJump https://t.co/PSyn9uaD0v

पिछले साल की शुरुआत में थोड़े निराशाजनक प्रदर्शन के बाद कॉमनवेल्थ गेम्स का हिस्सा नहीं बना पाने वाले ऑल्ड्रिन ने पिछले कुछ महीनों में अपने प्रदर्शन को बेहतरीन किया है। पिछले ही साल अप्रैल में जब मुरली श्रीशंकर ने 8.36 मीटर की दूरी फेडरेशन कप में नापी थी, तब जेस्विन ने 8.37 मीटर की दूरी पर छलांग लगाई थी, लेकिन तब उन्हें हवा के असर के कारण यह स्कोर नहीं दिया गया था। लेकिन अब ऑल्ड्रिन ने अच्छे अंतर के साथ राष्ट्रीय रिकॉर्ड अपने नाम किया है।

Just for perspective 8.42m Jeswin Aldrin 🇮🇳 NR8.41m Miltiadis Tentoglou 🥇 Tokyo Olympics8.36m Wang Jianan 🥇 2022 World championships twitter.com/jon_selvaraj/s…

यह रिकॉर्ड कितना खास है इस बात का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि पिछले साल विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप के दौरान लॉन्ग जम्प का गोल्ड जीतने वाले वॉन्ग जियानन ने 8.36 मीटर की छलांग लगाई थी जबकि टोक्यो ओलंपिक 2020 का गोल्ड जीतने वाले मिलतियादिस तेंतोग्लू ने 8.41 मीटर की छलांग लगाई थी। जेस्विन पिछले साल अक्टूबर में नेशनल गेम्स के दौरान 8.26 मीटर की छलांग लगाकर न सिर्फ गोल्ड जीतने में कामयाब रहे, बल्कि उन्होंने इस साल होने वाली विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप के लिए भी सीधे क्वालीफाई कर लिया है।

🎥 First Indian to breach 8.40m mark in Long Jump 🔺Jeswin Aldrin creates a new national record in Men's Long Jump at the 2nd Indian Open Jumps Competition. With a jump of 8.42m, Jeswin broke Murali Sreeshankar's record of 8.26m #Athletics 👟 https://t.co/wGFcPUBiVl

लॉन्ग जम्प में विश्व रिकॉर्ड अमेरिका के माइक पावेल के नाम है जिन्होंने साल 1991 में विश्व चैंपियनशिप के दौरान 8.95 मीटर की छलांग लगाई थी। वहीं ओलंपिक रिकॉर्ड अमेरिका के बॉब बीमन के नाम है जिन्होंने साल 1968 के मेक्सिको ओलंपिक खेलों के दौरान 8.90 मीटर की छलांग के साथ गोल्ड जीता था।

Edited by Prashant Kumar
Be the first one to comment