21 साल के जेस्विन ऑल्ड्रिन ने तोड़ा लॉन्ग जम्प में राष्ट्रीय रिकॉर्ड, टोक्यो ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट को पछाड़ा

जेस्विन ने पिछले महीने इनडोर चैंपियनशिप में भी नया नेशनल रिकॉर्ड बनाया था।
जेस्विन ने पिछले महीने इनडोर चैंपियनशिप में भी नया नेशनल रिकॉर्ड बनाया था।

भारत के जेस्विन ऑल्ड्रिन ने लंबी कूद में देश के लिए नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड बना दिया है। तमिलनाडु के 21 वर्षीय युवा एथलीट ने कर्नाटक में हो रहे AFI नेशनल जम्प्स कॉम्पिटिशन में 8.42 मीटर की दूरी नापी और पिछले साल 8.36 मीटर के मुरली श्रीशंकर के रिकॉर्ड को धव्स्त कर दिया। खास बात यह है कि जेस्विन इस कूद के साथ मौजूदा सीजन में विश्व आउटडोर सूची में टॉप पर आ गए हैं। यही नहीं उनका यह प्रदर्शन 2021 में हुए टोक्यो ओलंपिक खेलों में गोल्ड जीतने वाले खिलाड़ी से बेहतर है।

पिछले साल की शुरुआत में थोड़े निराशाजनक प्रदर्शन के बाद कॉमनवेल्थ गेम्स का हिस्सा नहीं बना पाने वाले ऑल्ड्रिन ने पिछले कुछ महीनों में अपने प्रदर्शन को बेहतरीन किया है। पिछले ही साल अप्रैल में जब मुरली श्रीशंकर ने 8.36 मीटर की दूरी फेडरेशन कप में नापी थी, तब जेस्विन ने 8.37 मीटर की दूरी पर छलांग लगाई थी, लेकिन तब उन्हें हवा के असर के कारण यह स्कोर नहीं दिया गया था। लेकिन अब ऑल्ड्रिन ने अच्छे अंतर के साथ राष्ट्रीय रिकॉर्ड अपने नाम किया है।

यह रिकॉर्ड कितना खास है इस बात का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि पिछले साल विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप के दौरान लॉन्ग जम्प का गोल्ड जीतने वाले वॉन्ग जियानन ने 8.36 मीटर की छलांग लगाई थी जबकि टोक्यो ओलंपिक 2020 का गोल्ड जीतने वाले मिलतियादिस तेंतोग्लू ने 8.41 मीटर की छलांग लगाई थी। जेस्विन पिछले साल अक्टूबर में नेशनल गेम्स के दौरान 8.26 मीटर की छलांग लगाकर न सिर्फ गोल्ड जीतने में कामयाब रहे, बल्कि उन्होंने इस साल होने वाली विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप के लिए भी सीधे क्वालीफाई कर लिया है।

लॉन्ग जम्प में विश्व रिकॉर्ड अमेरिका के माइक पावेल के नाम है जिन्होंने साल 1991 में विश्व चैंपियनशिप के दौरान 8.95 मीटर की छलांग लगाई थी। वहीं ओलंपिक रिकॉर्ड अमेरिका के बॉब बीमन के नाम है जिन्होंने साल 1968 के मेक्सिको ओलंपिक खेलों के दौरान 8.90 मीटर की छलांग के साथ गोल्ड जीता था।

Edited by Prashant Kumar