भारत को हांगझाओ एशियन गेम्स 2023 में एथलेटिक्स में दो और पदक मिल गए हैं। पुरुषों की 10 हजार मीटर दौड़ में भारत के कार्तिक कुमार ने सिल्वर और गुलवीर सिंह ने ब्रॉन्ज मेडल जीतने में कामयाबी पाई। साल 1998 के बाद पहली बार इस स्पर्धा में भारत को कोई पदक मिला है। एक दिन पहले ही किरण बालियान ने महिलाओं के शॉट पुट इवेंट में कांस्य पदक जीता था और अब एथलेटिक्स से भारत को 19वें एशियाड में कुल 3 मेडल मिल चुके हैं।
10 हजार मीटर स्पर्धा के फाइनल में पहले स्थान पर 28 मिनट 13 सेकेंड के समय के साथ बहरीन के बालेव बिरहानू रहे। भारत के कार्तिक कुमार ने 28 मिनट 15 सेकेंड का समय लेकर दूसरा और गुलवीर सिंह ने 28 मिनट 17 सेकेंड का समय लेकर तीसरा स्थान पाया। दोनों भारतीयों का यह निजी बेस्ट समय है और दोनों ही बेहद कम अंतर से गोल्ड मेडल से चूक गए। यह भारत का 14वां सिल्वर और 14वां ब्रॉन्ज है। भारत के पास अब कुल 38 पदक हो गए हैं।
लॉन्ग जम्प में मेडल की उम्मीद
पुरुषों की लॉन्ग जम्प स्पर्धा के क्वालिफिकेशन में भारत के मुरली श्रीशंकर और जेस्विन ऑल्ड्रिन ने सफलता पाई। मुरली ने 7.97 मीटर की कूद के साथ क्वालिफिकेशन में दूसरा स्थान पाया और फाइनल में सीधे जगह बनाई क्योंकि 7.90 मीटर का मार्क डायरेक्ट क्वालिफिकेशन के लिए रखा गया था। उनके अलावा केवल चीन युहाओ शी ने 8.14 मीटर की दूरी के साथ सीधे फाइनल में क्वालिफाय किया। शेष 10 टॉप खिलाड़ियों को उनके प्रदर्शन के आधार पर फाइनल में स्थान मिला।
भारत के जेस्विन ऑल्ड्रिन 7.67 मीटर के साथ क्वालिफाई करने में सफल रहे। रविवार को इस स्पर्धा का फाइनल खेला जाएगा। मुरली श्रीशंकर ने पिछले साल बर्मिंघम कॉमनवेल्थ खेलों में सिल्वर मेडल जीता था और वह पेरिस ओलंपिक में भारत को कोटा भी दिला चुके हैं। वहीं जेस्विन ऑल्ड्रिन का निजी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 8.42 मीटर का है। ऐसे में इन दोनों एथलीट से पदकों की उम्मीद की जा रही है।