Asian Games 2023 : एथलेटिक्स में अविनाश साबले और तजिंदरपाल तूर को मिला गोल्ड, भारत ने 50 पदक का आंकड़ा पार किया

साबले स्टीपलचेज गोल्ड जीतने वाले पहले भारतीय एथलीट हैं।
साबले स्टीपलचेज गोल्ड जीतने वाले पहले भारतीय एथलीट हैं।

हांगझाओ एशियन गेम्स 2023 में भारत को एक ही दिन में एथलेटिक्स से दो गोल्ड समेत कुल 9 पदक प्राप्त हो गए हैं। अविनाश साबले ने उम्मीद के मुताबिक पुरुषों की 3000 मीटर स्टीपलचेज स्पर्धा में आसानी से स्वर्ण पदक अपने नाम किया तो वहीं तजिंदर पाल तूर ने अपना आखिरी प्रयास सफल करते हुए शॉट पुट में गोल्ड मेडल हासिल किया। भारत को लॉन्ग जम्प, हैप्टैथलॉन, 1500 मीटर, डिस्कस थ्रो और 100मी हर्डल्स से भी मेडल प्राप्त हुए और अब भारत के 50 मेडल भी पूरे हो गए हैं।

भारत का पहला स्टीपलचेज गोल्ड

पिछले साल कॉमनवेल्थ खेलों में स्टीपलचेज का सिल्वर जीतने वाले अविनाश साबले ने हांगझाओ में 3000 मीटर स्टीपलचेज फाइनल में बेहतरीन प्रदर्शन कर गोल्ड अपने नाम करने में कामयाबी पाई। साबले ने 8 मिनट 19 सेकेंड का समय लेकर पहला स्थान पाया और दौड़ खत्म करने से ठीक पहले अपने पीछे देखते हुए अपनी जीत का जश्न मनाना शुरु कर दिया। दूसरा और तीसरा स्थान जापान के नाम रहा। साबले इस स्पर्धा में गोल्ड जीतने वाले पहले भारतीय हैं।

तूर का लगातार दूसरा गोल्ड

तजिंदरपाल तूर ने पिछले एशियाड में पुरुष शॉट पुट का गोल्ड जीता था और इस बार भी वह गोल्ड के दावेदार थे। लेकिन अपने पांच प्रयासों में उनके तीन प्रयास असफल रहे जबकि छठे प्रयास से पहले तक वह दूसरे स्थान पर थे। लेकिन आखिरी प्रयास में तूर ने 20.36 मीटर की दूरी के थ्रो के साथ गोल्ड पक्का कर लिया। दूसरे स्थान पर 20.18 मीटर थ्रो के साथ सऊदी अरब ने सिल्वर जीता जबकि चीन को ब्रॉन्ज मेडल हासिल हुआ। 10वीं बार एशियन गेम्स में भारत को शॉट पुट का गोल्ड मिला है।

1500 मीटर में तीन मेडल

पुरुषों की 1500 मीटर दौड़ में भारत के अजय कुमार बेहद कम अंतर से गोल्ड से चूक गए और उन्हें सिल्वर मेडल हासिल हुआ। कतर के मोहम्मद अल-गरनी ने 3 मिनट 38 सेकेंड 36 मिलिसेकेंड का समय लेकर पहला स्थान पाया जबकि अजय कुमार ने 3 मिनट 38 सेकेंड 94 मिलिसेकेंड का समय लिया। पिछले एशियाड में गोल्ड जीतने वाले भारत के जिनसन जॉनसन इस बार तीसरे स्थान पर रहते हुए ब्रॉन्ज पाने में सफल रहे।

वहीं महिला 1500 मीटर दौड़ में हरमिलन बैंस ने सिल्वर मेडल जीतने में कामयाबी हासिल की। हरमिलन इस स्पर्धा में कोई मेडल पाने वाली छठी भारतीय महिला एथलीट हैं।

लॉन्ग जम्प में श्रीशंकर की जीत

पुरुषों की लम्बी कूद में भारत के श्रीशंकर मुरली ने सिल्वर मेडल जीता। श्रीशंकर ने 8.19 मीटर की अच्छी दूरी नापी, लेकिन गोल्ड से चूक गए। 8.22 मीटर के साथ चीन के जियानन वांग ने गोल्ड जीता। तीसरा स्थान भी चीन को मिला। भारत के राष्ट्रीय रिकॉर्ड धारक जेस्विन ऑल्ड्रिन का प्रदर्शन निराशाजनक रहा और वह 7.76 मीटर की कूद के साथ 8वें नंबर पर रहे।

महिला डिस्कस थ्रो में 2014 की गोल्ड मेडलिस्ट सीमा पुनिया ने ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया। सीमा ने पिछले एशियाड में भी कांस्य पदक जीता था। वहीं महिला हैप्टैथलॉन में भारत की नंदिनी अगसरा ने कांस्य पदक जीतने में कामयाबी पाई। पिछली बार गोल्ड मेडलिस्ट रहीं भारत की स्वपना बर्मन पदक पाने से चूक गईं।

इसके बाद आज के आखिरी एथलेटिक्स इवेंट में भारत की ज्योति याराजी ने 100मी हर्डल्स में रजत पदक जीता। इस दौड़ से पहले फॉल्स स्टार्ट को लेकर काफी देर चर्चा हुई और अंत में रेस के बाद चीन की वू यानी को डिसक्वालीफाई कर दिया गया, जिसकी वजह से तीसरे स्थान पर रहने वाली ज्योति को दूसरे स्थान पर अपग्रेड कर दिया गया और भारत के हिस्से में एक और रजत पदक आ गया।

Quick Links