25 साल के हुए भारत के 'गोल्डन ब्वॉय' नीरज चोपड़ा, ट्रेनिंग करते हुए कोच के साथ मनाया जन्मदिन

नीरज चोपड़ा ने इस साल विश्व चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल और डायमंड लीग में गोल्ड मेडल जीता।
नीरज चोपड़ा ने इस साल विश्व चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल और डायमंड लीग में गोल्ड मेडल जीता।

भारत के खेलों के इतिहास में सुनहरे अक्षरों में अपना नाम दर्ज करवा चुके एथलीट नीरज चोपड़ा 24 दिसंबर 2022 के दिन 25 साल के हो गए। टोक्यो ओलंपिक में जैवलिन थ्रो का गोल्ड मेडल जीतने वाले नीरज चोपड़ा ने जन्मदिन पर भी जमकर ट्रेनिंग की और अपनी टीम और कोच के साथ कुछ मजेदार पल बिताए। नीरज ने सोशल मीडिया पर अपना ट्रेनिंग सेशन भी शेयर किया।

पूर्व अंडर-20 विश्व चैंपियन नीरज मौजूदा समय में इंग्लैंड में ट्रेनिंग कर रहे हैं। 2024 के पेरिस ओलंपिक और 2023 के सीजन को दिमाग में रख तैयारी कर रहे नीरज ने अपने जन्मदिन पर साथी जैवलिन थ्रो एथलीट रोहित यादव के साथ ट्रेनिंग की। नीरज ने इस दौरान खुद भी बार बैलेंस करते हुए वीडियो साझा की। नीरज ने फैंस को अपने कोच क्लाउस बार्टोनिएट्स से भी रूबरू करवाया और उनके साथ हंसी-मजाक भी करते नजर आए। नीरज ने इंस्टाग्राम में लाइव सेशन के दौरान कोच से उनके शर्माने का कारण पूछते हुए चुटकी ली।

The lesser known story of Neeraj Chopra! From an overweight kid to becoming the symbol of Indian Athletics. 🔥😳 https://t.co/hlZ3t2phMW

24 दिसंबर 1997 को हरियाणा के खांडरा में जन्में नीरज ने बचपन में मोटापा कम करने के लिए स्टेडियम जाना शुरु किया। यहां दौड़ने के साथ ही भाला फेंकने की प्रैक्टिस की। नीरज का भाला अपनी उम्र के बाकी बच्चों से दूर जाता था। और बस, यहीं से उनके टैलेंट को पहचान मिली, जिसे तराशते हुए नीरज ने ओलंपिक गोल्ड और फिर विश्व चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल तक जीता। नीरज ने इसी साल स्विट्जरलैंड के जूरिक में डायमंड लीग में गोल्ड मेडल जीत इतिहास रचा और इस मेडल को प्राप्त करने वाले पहले भारतीय एथलीट बने।

The Man. The Myth. The Legend. 🇮🇳🥇Happy Birthday to India's Golden Superstar Neeraj Chopra! 🎉🎂 https://t.co/MlehSJQ16w

नीरज चोपड़ा ने इसी साल जून में 89.94 मीटर की दूरी पर भाला फेंका था जो उनका पर्सनल बेस्ट है। भारतीय सेना में बतौर जूनियर कमीशंड ऑफिसर तैनात नीरज को साल 2018 में अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित किया गया जबकि 2021 में उन्हें देश का सबसे बड़ा खेल पुरस्कार मेजर ध्यानचंद खेल रत्न अवॉर्ड भी दिया गया।

Edited by Prashant Kumar
Be the first one to comment