दोहा डायमंड लीग में जीत के बाद नीरज चोपड़ा को पीएम समेत देश भर के फैंस दे रहे बधाई

नीरज चोपड़ा पिछले साल डायमंड लीग का फाइनल जीतने वाले पहले भारतीय बने थे।
नीरज चोपड़ा पिछले साल डायमंड लीग का फाइनल जीतने वाले पहले भारतीय बने थे।

टोक्यो ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा ने इस सीजन की शुरुआत दोहा डायमंड लीग जीतने के साथ की है। 25 साल के नीरज ने 88.67 मीटर की दूरी तक जैवलिन फेंकते हुए बेहद नजदीकी अंतर से खुद को गोल्ड दिलाने में कामयाबी पाई। अब नीरज की इस उपलब्धि के साथ ही देशभर से उनको बधाई संदेश प्राप्त हो रहे हैं।

First event of the year and first position!With the World lead throw of 88.67m, @Neeraj_chopra1 shines at the Doha Diamond League. Congratulations to him! Best wishes for the endeavours ahead. https://t.co/UmpXOBW7EX

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नीरज के थ्रो का वीडियो शेयर करते हुए सीजन की शानदार शुरुआत पर उन्हें बधाई दी। इसके साथ ही चोपड़ा को भविष्य में होने वाली प्रतियोगिताओं के लिए भी शुभकामनाएं दी। चोपड़ा ने अपने पहले ही थ्रो में 88.67 मीटर की दूरी नाप ली थी। दूसरे स्थान पर रहे चेक गणराज्य के याकूब वाडलेज ने 88.63 मीटर की दूरी नाप दूसरा स्थान पाया जबकि ग्रेनाडा के एंडरसन पीटर्स 85.88 मीटर के साथ तीसरे नंबर पर रहे।

Neeraj Chopra wins! 🇮🇳 With a thunderous throw of 88.67m, he dominated the Doha Diamond League and brought glory home. A true champion who has made the nation proud again. Congratulations Neeraj on this stupendous win! 🎉 twitter.com/i/web/status/1… https://t.co/WqtkG4EdNs

देश के खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने भी ट्वीट कर नीरज चोपड़ा के थ्रो की तारीफ की। अनुराग ठाकुर ने नीरज चोपड़ा को सच्चा चैंपियन बताया और उनकी उपलब्धि को देश के लिए गौरव का विषय कहा। 2012 लंदन ओलंपिक खेलों में कुश्ती का ब्रॉन्ज जीतने वाले पहलवान योगेश्वर दत्त ने भी ट्वीट कर नीरज चोपड़ा को शुभकामनाएँ दी।

म्हारा छोरा एक नंबर नीरज चोपड़ा 👌छोटे भाई को दोहा डायमंड लीग की एक ओर ऐतिहासिक जीत की बधाइयां💐#NeerajChopra https://t.co/fi88FJrDgR

नीरज का यह थ्रो इस साल जैवलिन थ्रो में किसी भी पुरुष खिलाड़ी द्वारा फेंका गया सबसे अच्छा थ्रो है और इसी के साथ नीरज ने वर्ल्ड लीड भी ले ली है। इंडियन प्रीमियर लीग की टीम दिल्ली कैपिटल्स की ओर से भी नीरज को बधाई दी गई। नीरज मूल रूप से हरियाणा के निवासी हैं और इस राज्य के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने भी नीरज को उनकी शानदार उपलब्धि के लिए बधाई दी है।

हरियाणा के बेटे, गोल्डन बॉय, ओलंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा ने एक बार फिर भारत का नाम अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया है।#DiamondLeague2023 में पहले ही प्रयास में 88.67 मीटर दूर भाला फेंक प्रथम स्थान हासिल करने पर उन्हें बहुत-बहुत बधाई व शुभकामनाएँ।आप दूसरे युवा खिलाड़ियों के… twitter.com/i/web/status/1… https://t.co/9eQFvRyqTe

डायमंड लीग की शुरुआत एथलेटिक्स में साल 2010 में हुई थी। इसके तहत पूरे सीजन अलग-अलग जगहों पर इसके लेग आयोजित होते हैं और आखिरकार इसका फाइनल होता है। इस सीजन 14 लेग होंगे और आखिर में अमेरिका के यूजीन में डायमंड लीग का फाइनल होगा। नीरज चोपड़ा ने पिछले साल डायमंड लीग के ज्यूरिक, स्विट्जरलैंड में हुए फाइनल में जैवलिन थ्रो का गोल्ड जीतने में कामयाबी हासिल की थी।

Edited by Rahul
Be the first one to comment