तमिलनाडु की रोजी मीना पॉल आज 25 साल की हैं। 5 फुट 2 इंच लंबी इस युवती ने तीन साल पहले ही पोल वॉल्ट में हाथ आजमाने की थामी। सभी को लगा कि वह शौकिया तौर पर इसे खेलेंगी। लेकिन गुजरात में हो रहे नेशनल गेम्स 2022 में रोजी ने पोल वोल्ट का 8 साल पुराना राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़कर सभी को चौंका दिया है। रोजी ने 4.20 मीटर की ऊंचाई पार करते हुए गोल्ड जीता और नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया।
रोजी ने वी सुरेखा का रिकॉर्ड तोड़ा जो 4.15 मीटर का था और साल 2014 में उन्होंने बनाया था। खास बात ये है कि इस बार गोल्ड के अलावा सिल्वर और ब्रॉन्ज भी तमिलनाडु के नाम रहे। पवित्रा वेंकटेश को 4 मीटर की ऊंचाई नापने के लिए सिल्वर मेडल मिला तो बेरानिका एलनागोविन ने 3.90 मीटर की ऊंचाई के साथ ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया।
फाइनल में कुल 11 खिलाड़ियों ने भाग लिया लेकिन कोई भी रोजी के आसपास नहीं आ सका। खास बात ये है कि जिन वी सुरेखा का रिकॉर्ड रोजी ने तोड़ा है, वही सुरेखा रोजी की प्रेरणास्त्रोत भी हैं। पहला स्थान पाने के बाद पोडियम पर रोजी मेडल हासिल कर रोने लगीं। पूर्व में रोजी जिम्नास्टिक्स में भाग लेती थीं। लेकिन साल 2019 में ही उन्होंने एक पोल वॉल्ट खिलाड़ी से प्रभावित होकर इस खेल में हाथ आजमाया और धीरे-धीरे काफी अच्छा प्रदर्शन करने लगीं।
आमतौर पर एथलीट बनने के लिए कोई भी शख्स बचपन से ही तैयारी शुरु कर देता है और उस एक खेल में जमकर ट्रेनिंग करता है। खबरों के मुताबिक रोजी ने जब 22 साल की उम्र में जब पोल वॉल्टर बनने की ठानी तो लगभग हर किसी ने इसे नामुमकिन बताया। खासतौर पर रोजी के छोटे कद को देखकर किसी को भी भरोसा नहीं था कि वह राष्ट्रीय स्तर पर नाम कमा पाएंगी। लेकिन अपनी मेहनत से इस खिलाड़ी ने कीर्तिमान स्थापित कर दिया है।