भारत की नंबर एक महिला बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल ने आज ऑस्ट्रेलियन सुपर सीरीज के दूसरे राउंड में मलेशिया की गोह वेई जिन को 21-12, 21-14 से हराकर क्वार्टरफाइनल में प्रवेश कर लिया है। ये उनका इस टूर्नामेंट में लगातार तीसरा क्वार्टरफाइनल है।
पहले गेम में साइना ने 4-1 की बढ़त ले ली थी लेकिन फिर ये स्कोर 9-9 हो गया। इसके बाद साइना ने लगातार चार पॉइंट लेकर स्कोर 13-9 कर दिया। अगले 11 में से 8 पॉइंट लेकर उन्होंने पहला गेम 21-12 से जीत लिया। दूसरे गेम में भी साइना ने बढ़िया शुरुआत की और इंटरवल के समय स्कोर 11-9 कर दिया था। अगले 15 पॉइंट में से 10 पॉइंट हासिल कर साइना ने गेम और मैच दोनों जीत लिया।
इसके अलावा पुरुषों के सिंगल्स में भी भारत के किदम्बी श्रीकांत ने इंडोनेशिया के सोनी कुनकोरो को 21-19, 21-12 से हराकर टूर्नामेंट के क्वार्टरफाइनल में प्रवेश कर लिया है।
क्वार्टरफाइनल में साइना का मुकाबला थाईलैंड की रत्चानोक इंतनोन से होगा।
Published 09 Jun 2016, 18:25 IST