थॉमस कप : लगातार दूसरी हार के साथ भारत बाहर

IANS

भारतीय टीम मंगलवार को ग्रुप-बी मुकाबले में हांगकांग के हाथों 2-3 से हार गई। इससे पहले भारत को अपने पहले मैच में थाईलैंड के हाथों इसी अंतर से हार मिली थी। भारत के लिए सौरव वर्मा और बी. साई प्रणीत ने एकल मैच जीते लेकिन उसे एक एकल और दो युगल मैचों में हार मिली। अजय जयराम पहले एकल मैच में का लोंग अंगुस के हाथों 13-21 12-21 से हार गए। इसके बाद मनु अत्री और सुमित रेड्डी की जोड़ी को चिन चुंग ओआर और चुन मान टांग के हाथों युगल मैच में 19-21 12-21 से हार मिली। भारत 0-2 से पीछे चल रहा था और इसी वक्त प्रणीत ने युन हू को 47 मिनट तक चले कड़े संघर्ष के बाद 23-21 23-21 से हराकर भारत को वापसी दिलाई। इसके बाद हालांकि स्वास्तिकराज रानिकरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी दूसरे युगल मैच में किट चान और चियुक हिम ला के हाथों 10-21 11-21 से हार गई। इसके हाथ हांगकांग ने इस मैच में 3-1 की अजेय बढ़त हासिल कर ली। सौरव ने अंतिम एकल मैच में नान वेई को 17-21 21-19 21-9 से हराकर भारत के लिए सम्मान की लड़ाई जीती लेकिन अंतत: भारत को मुकाबले में 2-3 से हार झेलनी पड़ी। भारत अब तक एक भी अंक नहीं जुटा सका है जबकि इंडोनेशिया, थाईलैंड और हांगकांग के एक-एक अंक हैं। प्रत्येक ग्रुप से दो टीमों को क्वार्टर फाइनल में जगह मिलेगी, ऐसे में भारत के लिए आगे के दरवाजे लगभग बंद हो चुके हैं। भारत को अब अपने तीसरे ग्रुप मैच में बुधवार को इंडोनेशिया से भिड़ना है। --आईएएनएस

Edited by Staff Editor
App download animated image Get the free App now