बैडमिंटन खिलाड़ी एच एस प्रणॉय 2022 में जारी आखिरी BWF रैंकिंग में अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ स्थान पाने में कामयाब रहे हैं। प्रणॉय पुरुष सिंगल्स में नंबर 8 पर पहुंच गए हैं। इस पूरे साल बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले प्रणॉय को पिछली बार की रैंकिंग के मुकाबले एक स्थान का फायदा हुआ है। प्रणॉय के कुल 64880 अंक हैं। प्रणॉय ने इस साल भारतीय पुरुष टीम को थॉमस कप दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी, इसके साथ ही उन्होंने यूएस ओपन का खिताब भी जीता था।
प्रणॉय इस साल सितंबर में वर्ल्ड टूर रैंकिंग में नंबर 1 पर भी पहुंचे थे। उनके अलावा पुरुष सिंगल्स में टॉप 10 में कॉमनवेल्थ गेम्स चैंपियन लक्ष्य सेन भी मौजूद हैं। लक्ष्य सेन नंबर 7 पर हैं और सर्वोच्च रैंकिंग वाले भारतीय खिलाड़ी हैं। पूर्व विश्व नंबर 1 किदाम्बी श्रीकांत एक स्थान के नुकसान के साथ 12वें पायदान पर पहुंच गए हैं। टोक्यो ओलंपिक चैंपियन और वर्ल्ड टूर विजेता विक्टर एक्सलसन मजबूती के साथ पुरुष सिंगल्स में नंबर 1 पर बने हुए हैं।
महिला सिंगल्स में पीवी सिंधू भारत की नंबर 1 खिलाड़ी हैं। सिंधू एक स्थान के नुकसान के साथ सातवें स्थान पर अपना ये सीजन खत्म करेंगी। पूर्व विश्व चैंपियन सिंधू ने इस साल अगस्त के बाद कोई टूर्नामेंट नहीं खेला। सिंधू ने इस साल कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड जीता, इसके अलावा सिंगापुर ओपन, स्विस ओपन और सैयद मोदी इंटरनेशनल टूर्नामेंट जीतने में भी कामयाब रहीं। अगस्त में विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप के पहले दौर में बाई मिलने के बाद सिंधू दूसरे दौर में हार गई थीं और उसके बाद से ही कोर्ट से दूर रही हैं।
महिला सिंगल्स में सिंधू के बाद अगली भारतीय खिलाड़ी मालविका बंसोड़ हैं जो 30वें स्थान पर हैं। पूर्व विश्व नंबर 1 साइना नेहवाल रैंकिंग में दो स्थान के उछाल के साथ 31वें स्थान पर हैं जबकि 32वें नंबर पर भारत की ही आकर्षि कश्यप हैं। जापान की अकाने यामागूची नंबर 1 में बनी हुई हैं। पुरुष डबल्स में सात्विक साईंराज-चिराग शेट्टी की जोड़ी नंबर 5 पर कायम है। महिला डबल्स में गायत्री गोपीचंद और त्रीसा जॉली की जोड़ी 17वें स्थान पर है।