स्टार भारतीय शटलर पारुपल्ली कश्यप ने इस महीने की शुरूआत में कोविड-19 से उबरने के बाद एक बार फिर कोर्ट पर वापसी की है। पारुपल्ली कश्यप के लिए यह बेहद मुश्किल समय था कि वायरल की चपेट में आने के बाद उन्हें लगभग तीन सप्ताह तक अभ्यास से दूर रहना पड़ा था। पारुपल्ली कश्यप को अपनी पत्नी और साथी शटलर साइना नेहवाल के साथ एकांतवास में रहना पड़ा था। पारुपल्ली कश्यप ने खुलासा किया कि उनमें हल्के संक्रमण थे, लेकिन जल्द ही ठीक हो गए।
पारुपल्ली कश्यप ने न्यूज 18 से बातचीत करते हुए कहा, 'मैं और साइना कुछ 10 दिन पहले कोविड-19 से ठीक हुए। हमारे अंदर करीब तीन दिन तक संक्रमण थे और उसके बाद हम ठीक हो गए। आठवें दिन हमारा ईलाज हुआ और मैं तब भी पॉजिटिव था, जो काफी निराशाजनक था। साइना नेहवाल का परीक्षण निगेटिव आया, लेकिन उसे कोर्ट से दूर रहना पड़ा क्योंकि मैं उसके साथ था।'
पारुपल्ली कश्यप ने आगे कहा, 'हम अन्य कई शटलरों से बेहतर आकार में है। मुझे शुरूआत में ज्यादा डर लगा था क्योंकि मुझे अस्थमा है। अगर मेरी सर्दी में कुछ हुआ तो चीजें गंभीर हो सकती है। मगर डॉक्टर ने कहा कि मेरे लिए कोई गंभीरता नहीं थी। हमारे पास कुछ बुखार दूर करने वाली दवाई थी, जिससे काफी भूख लगती थी और इसी के चलते हमारा कुछ वजन भी बढ़ा क्योंकि हम भूख पर नियंत्रण नहीं कर पा रहे थे। मगर शुक्र है कि इसका हमारे शरीर पर ज्यादा भारी असर नहीं हुआ। हमने इस सप्ताह सभी के साथ ट्रेनिंग शुरू की।'
पारुपल्ली कश्यप को नए साल में कुछ अच्छा होने की उम्मीद
साल 2020 बहुत कड़ा बीता, जिसमें कोरोना वायरस महामारी के कारण प्रतियोगिताएं रद्द हुई। पारुपल्ली कश्यप को उम्मीद है कि नए साल में कुछ बेहतर जरूर होगा। कश्यप ने कहा, 'सबसे ज्यादा आशा इस बात की है कि वैक्सीन तैयार हो जाए और सभी चीजें फिर ठीक हो जाएं, यही सर्वश्रेष्ठ दृश्य होगा। मुझे उम्मीद है कि सभी चीजें सहीं होंगी और कहें कि छह महीने में हम सब पूरे जोश के साथ जिंदगी जी रहे होंगे। 2021 से मुझे यह उम्मीद है।'
पारुपल्ली कश्यप ने 2012 लंदन ओलंपिक्स में फैंस का ध्यान खींचा था, जहां वो ओलंपिक्स के क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाले पहले भारतीय शटलर बने थे। मगर क्वार्टर फाइनल में उन्हें शीर्ष वरीय ली चोंग वी के हाथों सीधे सेटों में शिकस्त झेलनी पड़ी थी। 34 साल के कश्यप एक समय पर एक कदम चल रहे हैं और वह अपने करियर को बढ़ाने के लिए अच्छे से कार्यक्रम बना रहे हैं। कश्यप ने कहा, 'पिछले कुछ सालों में मैंने अपने शरीर में काफी बदलाव पाए हैं और अपने आप को फिट रखने के लिए मैं सर्वश्रेष्ठ तरीके तलाश रहा हूं। दो या तीन साल बड़ी बात है। यह अगले दो या तीन महीने पर ज्यादा निर्भर रहता है।'