डेनमार्क ओपन सुपर 750 बैडमिंटन प्रतियोगिता के पुरुष सिंगल्स के दूसरे दौर में धमाकेदार मुकाबला होने वाला है। भारत के लक्ष्य सेन और एच एस प्रणॉय इस मुकाबले में आमने-सामने होंगे। लक्ष्य ने पहले दौर में छठी सीड इंडोनिशिया के एंथोनी जिन्टिंग को हराकर दूसरे दौर में जगह बनाई जबकि प्रणॉय ने पहले दौर में चीन के झाओ जुन पेंग को हराया।
लक्ष्य ने पहले दौर का मैच मजबूत इंडोनिशियाई खिलाड़ी एंथोनी जिन्टिंग के खिलाफ खेला। सेन ने ये मैच 21-16, 21-12 के स्कोर से अपने नाम कर लिया। सिर्फ 39 मिनटों सेन ने जीत हासिल की। आखिरी बार दोनों खिलाड़ी जर्मन ओपन के दूसरे दौर में भिड़े थे, वहां भी सेन ने काफी आसानी से मैच जीता था। वहीं प्रणॉय ने चीन के झाओ को 21-13, 22-20 से मात दी। विश्व नंबर 13 और वर्ल्ड टूर रैंकिंग में टॉप पर चल रहे प्रणॉय की झाओ के खिलाफ यह करियर की पहली जीत है।
अब दूसरे दौर में सेन और प्रणॉय के ब्लॉकबस्टर मैच को देखने के लिए फैंस बेताब हैं। मुकाबला आज खेला जाएगा। दोनों खिलाड़ी इससे पहले 4 बार आमने-सामने आ चुके हैं और 2-2 बार दोनों ने ही मैच जीते हैं।
आखिरी बार अगस्त में इसी साल विश्व चैंपयिनशिप के तीसरे दौर में दोनों का मैच हुआ था जहां प्रणॉय ने तीन सेट में सेन को हराया। अब इस पांचवी भिड़ंत के लिए दोनों खिलाड़ियों के साथ ही फैंस भी खासे उत्साहित हैं।
साइना का खराब फॉर्म जारी
वहीं महिला सिंगल्स में भारत की इकलौती चुनौती साइना नेहवाल पहले दौर में हारकर बाहर हो गईं। पूर्व विश्व नंबर 1 साइना को पहले दौर में चीन की झांग यी मान ने 21-17, 19-21, 21-11 से मात दी। मौजूदा विश्व नंबर 32 साइना सितंबर में जापान ओपन के पहले दौर में हारीं थीं। इसके अलावा इस साल मलेशिया मास्टर्स, मलेशिया ओपन, थाईलैंड ओपन जैसे टूर्नामेंट में भी पहले दौर की बाधा पार नहीं कर पाईं।
डबल्स में कमाल
पुरुष डबल्स में सातवीं सीड चिराग शेट्टी-सात्विक साईं राज की जोड़ी ने दूसरे दौर में जगह बना ली है। सात्विक-चिराग ने पहले दौर में दक्षिण कोरिया के कांग मिन ह्युक-सियो स्युंग जेई को 21-15, 21-19 से हराया। मिक्स्ड डबल्स में भी भारत को सफलता मिली। ईशान भटनागर और तनीषा क्रास्टो की जोड़ी ने इंडोनिशिया के रिनोव रिवाल्डी-पिथा मेंतारी को 9-21, 21-17, 24-22 से हराया। यह कड़ा मुकाबला 1 घंटे तक चला।