भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी श्रीकांत किदाम्बी इस साल जबरदस्त खेल का प्रदर्शन कर रहे हैं। टखने में चोट की वजह से पिछले साल ज्यादातर समय कोर्ट से दूर रहने वाले श्रीकांत ने वापसी के बाद धीरे-धीरे आत्मविश्वास हासिल किया और अब जितने ज्यादा दबाव होता है वो उतना ही निखर कर आते हैं।
यह श्रीकांत का वह रूप है जो पिछले कुछ सालों से बिल्कुल अलग है जहाँ उनके प्रदर्शन में निरंतरता की कमी होती थी। इंडोनेशियाई कोच मुल्यो हैंडोयो और पुलेला गोपीचंद का भी श्रीकांत के इस प्रदर्शन में खास योगदान है। श्रीकांत ने अपने प्रदर्शन से साल 2017 में कीर्तिमानों की झड़ी लगा दी है।
आईये आज हम आपको श्रीकांत के कुछ ऐसे की कीर्तिमान के बारे में बताएंगे जिसे उन्हीने इस साल बनाया है
शीर्ष 10 खिलाड़ियों में विक्टर एक्सेलसेन को अंतिम मुकाबले में हराने वाले एकमात्र खिलाड़ी
डेनमार्क के विक्टर एक्सेलसेन दिन प्रतिदिन बेहतर खिलाड़ी बनते जा रहे हैं। इसी क्रम में उन्होंने अगस्त में अपना पहला विश्व चैंपियनशिप भी जीता लेकिन वह यही रुकने वाले नहीं थे। उसके बाद विक्टर ने जापान ओपन भी अपने नाम किया।
श्रीकांत ने विक्टर के 13 मैचों से चल रहे जीत के सिलसिले को डेनमार्क ओपन के क्वार्टर-फाइनल में तोड़ दिया वो भी मैच में 14-21, 22-20, 21-7 से पिछड़ने के बाद। इसके साथ ही विश्व के शीर्ष-10 खिलाड़ियों में श्रीकांत ही एकमात्र ऐसे खिलाड़ी है जिसने विक्टर को अंतिम मुकाबले में हराया हो।
शीर्ष 10 के 7 खिलाड़ियों को विक्टर के साथ खेले अपने अंतिम मैच में हार का मुंह देखना पड़ा है। जिसमें ली चोंग वे, चेन लौंग, लीन डैन, सों वैन हो, तियान हॉयवे, चाऊ टीएं चेन और लॉन्ग अंगुस शामिल हैं जबकि नंबर 4 रैंक वाले शी युकी तो विक्टर को कभी हरा ही नहीं पायें हैं।