साइना नेहवाल ने सर्जरी कराने के बाद पहला मुकाबला जीतकर हांगकांग ओपन के दूसरे राउंड में प्रवेश किया

फिटनेस में सुधार का शानदार उदाहरण देते हुए भारत की सितारा महिला बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल ने घुटने की सर्जरी के बाद वापसी करते हुए बुधवार को हांगकांग ओपन सुपरसीरीज के दूसरे राउंड में प्रवेश किया। पांचवीं वरीय साइना ने विश्व नंबर 12 पोर्नटिप बरनाप्रसेर्टसुक को 56 मिनट तक चले कड़े मुकाबले में 12-21, 21-19, 21-17 से हराया। उल्लेखनीय है कि बरनाप्रसेर्टसुक वहीं शटलर हैं जिन्होंने पिछले सप्ताह चीन ओपन के पहले दौर में साइना का सफ़र रोका था। मगर इस बार भारतीय शटलर ने ऐसा नहीं होने दिया। मैच की शुरुआत में साइना बिलकुल सहज नहीं लगी और विरोधी खिलाड़ी ने गेम 21-12 से अपने नाम कर लिया। मगर इस दौरान साइना का विश्वास गजब बढ़ा। दूसरे गेम में थाई शटलर ने अच्छी शुरुआत की और 9-5 की बढ़त बना ली। मगर साइना ने फिर गजब की वापसी की और दूसरे गेम के इंटरवल तक 11-10 की बढ़त अपने नाम कर ली। अपने स्मैश शॉट का सही इस्तमाल करते हुए पूर्व नंबर-1 भारतीय शटलर ने 18-14 की बढ़त बना ली। हालांकि पोर्नटिप ने दमदार वापसी की और स्कोर 19-19 से बराबर कर दिया। नेहवाल को फिर थाई खिलाड़ी की गलती का फायदा मिला और दूसरा गेम भारतीय शटलर ने 21-19 से अपने नाम किया। तीसरे गेम में साइना ने पहले हाफ में अपना दबदबा बनाए रखा और इंटरवल तक 11-4 की बढ़त बना ली। देखते ही देखते साइना कोर्ट पर अच्छे से मूव करने लगी और इस दौरान उन्होंने 16-10 की बढ़त भी बना ली। इस दौरान नेहवाल का आक्रामक अंदाज भी देखने को मिला जब अंक हासिल करने के बाद जोर से 'कमऑन' बोलकर अपना उत्साह बढ़ा रही थी। साइना ने तीसरा गेम 21-17 से अपने नाम करके दूसरे दौर में प्रवेश किया। अब अगले मुकाबले में साइना का सामना सायका साटो और चिंग मी हुई के विजेता से होगा। बीते सप्ताह चीन ओपन खिताब जीतने वाली 11वीं विश्व वरीयता प्राप्त सिंधु ने पहले दौर के मुकाबले में इंडोनेशिया की सुसांतो यूलिया योसेफिन को एकतरफा मुकाबले में 21-13, 21-16 से मात दी। सिंधु को यह मैच जीतने में मात्र 32 मिनट लगे। पहले गेम में तो सुसांतों पर सिंधु ने जबरदस्त दबदबा बनाया और 2-2 के स्कोर के बाद बढ़त हासिल करने के बाद दोबारा पीछे मुड़कर देखा ही नहीं। इस गेम में सिंधु एक समय 13-5 की बड़ी बढ़त हासिल कर चुकी थीं। सुसांतों ने यहां थोड़ा संघर्ष किया, लेकिन कहीं से भी वह सिंधु के लिए चुनौती नहीं बन पाईं। और सिंधु ने आसानी से यह गेम जीत लिया। पुरुष सिंगल्स में भी मिली जीत हांगकांग ओपन सुपरसीरीज में भारतीय पुरुष शटलरों का भी शानदार प्रदर्शन देखने को मिला। एचएस प्रणॉय ने 48 मिनट तक चले मुकाबले में चीन ओपन विजेता कियाओ बिन को 21-16। 21-18 से हराया। समीर वर्मा ने जापान के क्वालीफ़ायर टाकुमा एडा को 22-20, 21-18 से हराया।