Create

भारत के शंकर मुथुस्वामी ने जूनियर विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप में सिल्वर जीत रचा इतिहास

शंकर से पहले सिरिल वर्मा ने 2015 में पुरुष वर्ग में सिल्वर जीता था।
शंकर से पहले सिरिल वर्मा ने 2015 में पुरुष वर्ग में सिल्वर जीता था

भारत के उभरते हुए बैडमिंटन खिलाड़ी शंकर मुथुस्वामी ने विश्व जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल हासिल किया है। शंकर ने स्पेन में खेली जा रही इस प्रतियोगिता के फाइनल में जगह बनाई थी जहां चीनी ताइपे के कुओ कुआन लिन ने उन्हें 21-14, 22-20 से हराया। लेकिन शंकर ने प्रतियोगिता में रजत पदक हासिल कर देश का मान बढ़ाया है। इसके साथ ही शंकर इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में सिल्वर जीतने वाले चौथे भारतीय खिलाड़ी भी बन गए हैं।

Medal Alert! 🥈Sankar Muthusamy wins the Silver Medal at the BWF World Junior Championship 2022! 💪🇮🇳The Chennai youngster lost 14-20, 20-22 to Taiwan's Kuo Kuan Lin in the final. ❌🇹🇼A great campaign nevertheless fo Sankar. Congratulations! 🔥👏🏽#IndianSports #Badminton https://t.co/NdGNXdcMnY

करीब 48 मिनट तक चले पुरुष सिंगल्स फाइनल में दोनों खिलाड़ियों के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिली। पूर्व विश्व जूनियर नंबर 1 रह चुके शंकर को पहले सेट में ज्यादा खास करने का मौका नहीं मिला। लेकिन दूसरे सेट में इस खिलाड़ी ने बेहतरीन वापसी की।

पोडियम पर (बाएं) अपने पदक और साथी खिलाड़ियों के साथ खड़े भारत के शंकर।
पोडियम पर (बाएं) अपने पदक और साथी खिलाड़ियों के साथ खड़े भारत के शंकर।

पहला सेट 21-14 से गंवाने के बाद एक समय दूसरे सेट में शंकर 20-14 से पीछे थे और ताइपे के कुओ के पास 6 मैच प्वाइंट थे। शंकर ने शानदार अंदाज में लगातार 6 प्वाइंट जीते और 20-20 से स्कोर बराबरी पर ला दिया। हालांकि यहां से कुओ ने दो अंक अर्जित कर मैच अपने नाम किया, लेकिन शंकर के जुझारुपन ने सभी को उनका कायल बना दिया।

🥈 FOR SANKAR 🙌What a campaign for our young shuttler!👏Keep it up champ 🔝🚀@himantabiswa | @sanjay091968 #BWFWorldJuniorChampionships#IndiaontheRise#badminton https://t.co/F9Plfpsjf4

साल 1992 में पहली बार बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन यानी BWF की ओर से जूनियर अंडर-19 बैडमिंटन चैंपियनशिप की शुरुआत की गई थी। साल 2008 में साइना नेहवाल ने महिला वर्ग का खिताब जीता था और ये उपलब्धि हासिल करने वाली पहली भारतीय बनी थीं।

🥈 FOR SANKAR 🙌What a campaign for our young shuttler!👏Keep it up champ 🔝🚀@himantabiswa | @sanjay091968 #BWFWorldJuniorChampionships#IndiaontheRise#badminton https://t.co/F9Plfpsjf4

उनके अलावा कोई भी अन्य भारतीय आज तक इस प्रतियोगिता में गोल्ड नहीं जीत पाया है, हालांकि शंकर के मेडल समेत कुल चार मौकों पर देश ने सिल्वर हासिल किया है। साल 1996 में अपर्णा पोपट महिला सिंगल्स में उपविजेता रही थीं, साइना ने 2006 में सिल्वर जीता था। 2015 में भारत के सिरिल वर्मा सिल्वर मेडल जीतने वाले पहले भारतीय पुरुष खिलाड़ी बने थे और अब इस लिस्ट में शंकर का नाम भी शामिल हो गया है।

Edited by Prashant Kumar
Be the first one to comment