Create

हायलो ओपन के क्वार्टरफाइनल में पहुंचे किदाम्बी श्रीकांत और मालविका, सात्विक-चिराग भी अंतिम 8 में

श्रीकांत ने सात महीनों के बाद किसी BWF सिंगल्स प्रतियोगिता के क्वार्टरफाइनल में स्थान पक्का किया है।
श्रीकांत ने सात महीनों के बाद किसी BWF सिंगल्स प्रतियोगिता के क्वार्टरफाइनल में स्थान पक्का किया है

पूर्व विश्व नंबर 1 बैडमिंटन खिलाड़ी भारत के किदाम्बी श्रीकांत हायलो ओपन के क्वार्टरफाइनल में पहुंच गए हैं। जर्मनी में खेली जा रही प्रतियोगिता के पुरुष सिंगल्स के दूसरे दौर में श्रीकांत ने फ्रांस के अरनॉड मर्कल पर 11-21, 21-13, 21-10 से जीत हासिल की। श्रीकांत का मुकाबला क्वार्टरफाइनल में इंडोनिशिया के जॉनाथन क्रिस्टी से होगा।

Hylo Open 2022: Kidambi Srikanth🇮🇳, Satwiksairaj Rankireddy/Chirag Shetty🇮🇳, Gayatri Gopichand/Treesa Jolly🇮🇳 and Malvika Bansod🇮🇳 advance to the Quarter Finals! 🔥🔥🔥🔥#IndianSports #Badminton 🏸 https://t.co/41AvgdJYHp

श्रीकांत पिछले कई महीनों से फॉर्म से जूझ रहे थे और अप्रैल 2022 के बाद अब जाकर किसी टूर्नामेंट के सिंगल्स क्वार्टरफाइनल में पहुंचे हैं। अप्रैल में श्रीकांत ने कोरिया ओपन के सेमीफाइनल तक का सफर तय किया था। हालांकि बर्मिंघम कॉमनवेल्थ खेलों में श्रीकांत ने पुरुष सिंगल्स का ब्रॉन्ज जीता था, लेकिन श्रीकांत पिछले आठ महीनों से BWF का कोई खिताब नहीं जीत पाए हैं।

Hylo Open 2022: Aakarshi Kashyap🇮🇳, Krishna Garaga/Vishnuvardhan Panjala🇮🇳 and Rutaparna Panda/Swetaparna Panda🇮🇳 bow out of the competition in Round of 16. ❌❌❌#IndianSports #Badminton 🏸 https://t.co/OiyUWlfret

वहीं महिला सिंगल्स में भारत के लिए मिला-जुला परिणाम रहा। भारत की मालविका बंसोड़ ने दूसरे दौर में स्कॉटलैंड की क्रिस्टी गिरमॉर के खिलाफ खेलते हुए क्वार्टरफाइनल में जगह बनाई। मालविका 24-22, 19-7 से आगे थीं, जब चोट के कारण क्रिस्टी रिटायर हो गईं। अब अंतिम 8 में मालविका का सामना इंडोनिशिया की ग्रोगोरिया तुंजुंग से होगा। मालविका जहां विश्व रैंकिंग में 39वें स्थान पर हैं तो ग्रोगोरिया उनसे ऊपर 21वें नंबर पर हैं। लेकिन भारत की आकर्षी कश्यप को दूसरे दौर में हार मिली जिस कारण वो बाहर हो गईं।

डबल्स में जीत

QF spots ✅! 🤝Checkout the results ⤵️#HyloOpen2022#IndiaontheRise#Badminton https://t.co/nNQ4r37g6c

भारत की ओर से दो डबल्स जोड़ियों ने क्वार्टरफाइनल का सफर तय कर लिया है। हाल ही में फ्रेंच ओपन का खिताब जीतने वाली सात्विक साईंराज-चिराग शेट्टी की जोड़ी ने पुरुष डबल्स के दूसरे दौर में इंग्लैंड के रॉरी ईस्टन और जैक रस को 22-24, 21-15, 21-11 से मात दी। वहीं महिला डबल्स में त्रीसा जॉली और गायत्री गोपीचंद की जोड़ी ने भी अंतिम 8 में प्रवेश किया। भारतीय जोड़ी ने दूसरे दौर में नीदरलैंड्स की डेबोरा जिली-शेरिल सिनेन को 21-18, 21-19 से सीधे सेटों में मात दी। लेकिन ऋुतपर्णा और श्वेतपर्णा की महिला डबल्स जोड़ी दूसरे दौर में हारकर बाहर हो गई।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Be the first one to comment