हायलो ओपन के क्वार्टरफाइनल में पहुंचे किदाम्बी श्रीकांत और मालविका, सात्विक-चिराग भी अंतिम 8 में

श्रीकांत ने सात महीनों के बाद किसी BWF सिंगल्स प्रतियोगिता के क्वार्टरफाइनल में स्थान पक्का किया है।
श्रीकांत ने सात महीनों के बाद किसी BWF सिंगल्स प्रतियोगिता के क्वार्टरफाइनल में स्थान पक्का किया है

पूर्व विश्व नंबर 1 बैडमिंटन खिलाड़ी भारत के किदाम्बी श्रीकांत हायलो ओपन के क्वार्टरफाइनल में पहुंच गए हैं। जर्मनी में खेली जा रही प्रतियोगिता के पुरुष सिंगल्स के दूसरे दौर में श्रीकांत ने फ्रांस के अरनॉड मर्कल पर 11-21, 21-13, 21-10 से जीत हासिल की। श्रीकांत का मुकाबला क्वार्टरफाइनल में इंडोनिशिया के जॉनाथन क्रिस्टी से होगा।

श्रीकांत पिछले कई महीनों से फॉर्म से जूझ रहे थे और अप्रैल 2022 के बाद अब जाकर किसी टूर्नामेंट के सिंगल्स क्वार्टरफाइनल में पहुंचे हैं। अप्रैल में श्रीकांत ने कोरिया ओपन के सेमीफाइनल तक का सफर तय किया था। हालांकि बर्मिंघम कॉमनवेल्थ खेलों में श्रीकांत ने पुरुष सिंगल्स का ब्रॉन्ज जीता था, लेकिन श्रीकांत पिछले आठ महीनों से BWF का कोई खिताब नहीं जीत पाए हैं।

वहीं महिला सिंगल्स में भारत के लिए मिला-जुला परिणाम रहा। भारत की मालविका बंसोड़ ने दूसरे दौर में स्कॉटलैंड की क्रिस्टी गिरमॉर के खिलाफ खेलते हुए क्वार्टरफाइनल में जगह बनाई। मालविका 24-22, 19-7 से आगे थीं, जब चोट के कारण क्रिस्टी रिटायर हो गईं। अब अंतिम 8 में मालविका का सामना इंडोनिशिया की ग्रोगोरिया तुंजुंग से होगा। मालविका जहां विश्व रैंकिंग में 39वें स्थान पर हैं तो ग्रोगोरिया उनसे ऊपर 21वें नंबर पर हैं। लेकिन भारत की आकर्षी कश्यप को दूसरे दौर में हार मिली जिस कारण वो बाहर हो गईं।

डबल्स में जीत

भारत की ओर से दो डबल्स जोड़ियों ने क्वार्टरफाइनल का सफर तय कर लिया है। हाल ही में फ्रेंच ओपन का खिताब जीतने वाली सात्विक साईंराज-चिराग शेट्टी की जोड़ी ने पुरुष डबल्स के दूसरे दौर में इंग्लैंड के रॉरी ईस्टन और जैक रस को 22-24, 21-15, 21-11 से मात दी। वहीं महिला डबल्स में त्रीसा जॉली और गायत्री गोपीचंद की जोड़ी ने भी अंतिम 8 में प्रवेश किया। भारतीय जोड़ी ने दूसरे दौर में नीदरलैंड्स की डेबोरा जिली-शेरिल सिनेन को 21-18, 21-19 से सीधे सेटों में मात दी। लेकिन ऋुतपर्णा और श्वेतपर्णा की महिला डबल्स जोड़ी दूसरे दौर में हारकर बाहर हो गई।

Quick Links