भारत के बैडमिंटन स्टार ख़िलाड़ी किदम्बी श्रीकांत ने जापान के केन्टा निशिमोटो को आसानी के साथ 21-14, 21-13 से हराकर फ्रेंच ओपन अपने नाम किया। श्रीकांत ने फ्रेंच ओपन से पहले पिछले हफ्ते ही डेनमार्क ओपन का ख़िताब जीता था। इस साल उन्होंने लगातार 2 बार 2 सुपर सीरीज के ख़िताब पर कब्ज़ा किया है, इससे पहले जून में इंडोनेशिया और ऑस्ट्रलियाई ओपन पर कब्ज़ा किया था। श्रीकांत ने साल 2017 में चौथा लगतार ओपन ख़िताब जीता है।
श्रीकांत बैडमिंटन में चौथे ऐसे ख़िलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने एक साल में 4 ओपन ख़िताब अपने नाम किये हैं। श्रीकांत किदम्बी ने अपने करियर में सुपर सीरीज के 6 ख़िताब हासिल कर लिए, जिसमें 2014 चाइना ओपन, 2015 भारतीय ओपन और 2017 में इंडोनेशिया, ऑस्ट्रलियाई, डेनमार्क और फ्रेंच ओपन शामिल हैं।
Published 29 Oct 2017, 22:54 IST