रियो ओलंपिक्स 2016 में भारत के सितारा बैडमिंटन खिलाड़ी किदम्बी श्रीकांत ने सोमवार को पुरुष सिंगल्स के क्वार्टरफाइनल में प्रवेश कर लिया है। उन्होंने प्री क्वार्टरफाइनल में डेनमार्क के येन ओ योर्गेंसन को सीधे गेम में 21-19, 21-19 से हराया। अब क्वार्टरफाइनल में श्रीकांत का मुकाबला चीन के लिन डान से होगा, जिन्हें अंतिम16 में बाय मिला था। श्रीकांत ने यह मैच 42 मिनट में जीता। यह पहला मौका रहा जब श्रीकांत और योर्गेंसन के बीच मुकाबला निर्णायक गेम तक नहीं पहुंचा। इससे पहले दोनों के बीच तीन मैच हुए थे जिसका नतीजा आखिरी गेम में ही निकला था। विश्व रैंकिंग में 12वें स्थान पर काबिज श्रीकांत ने पांचवी रैंकिंग वाले योर्गेंसन को कड़े मुकाबले में हराकर ही दम लिया और भारत के पदक हासिल की उम्मीदों को भी जिंदा रखा। श्रीकांत ने शुरुआत से ही अपना दबदबा बनाए रखा। उन्होंने योर्गेंसन को खुलकर खेलने का मौका नहीं दिया और पहले गेम के इंटरवल तक 11-9 की बढ़त बनाई। श्रीकांत के स्मैश और क्रॉस कोर्ट शॉट से योर्गेंसन पूरी तरह परेशान नजर आए। श्रीकांत ने योर्गेंसन को पहले गेम में खुलकर खेलने का एक भी मौका नहीं दिया। हालांकि पांचवी रैंकिंग वाले योर्गेंसन ने अपने अनुभव का फायदा उठाते हुए पहला सेट रोमांचक जरुर बनाया, लेकिन अंत में श्रीकांत ने 21-19 से गेम अपने नाम किया। भारतीय शटलर ने 20 मिनट में यह गेम जीता। दूसरे गेम में योर्गेंसन का पलड़ा भारी नजर आया। श्रीकांत ने हालांकि इंटरवल तक 11-10 की बढ़त बनाई थी। इसके बाद येन योर्गेंसन ने 17-15 की बढ़त बनाई। मगर फिर श्रीकांत ने दमदार वापसी करते हुए 17-17 से स्कोर बराबर किया और फिर मैच 21-19 से अपने नाम किया। श्रीकांत ने यह गेम 22 मिनट में जीता।
श्रीकांत ने मैच 21-19, 21-19 से जीता और क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया
श्रीकांत ने दूसरा सेट 21-19 से जीता
फ्लैट स्मैश मारकर श्रीकांत मैच पॉइंट के करीब पहुंचे
येन का नेट पर अटका शॉट और श्रीकांत ने 19-18 की बढ़त हासिल की
बाई ओर श्रीकांत का जबर्दस्त स्मैश...स्कोर 18-18 से बराबर
लय में लौटे श्रीकांत, शानदार स्मैश मारा और स्कोर 17-17 से बराबर किया
अब श्रीकांत स्कोर में 16-17 से पीछे
नेट के पास की रैली में सफलता हासिल करने के बाद श्रीकांत ने जोरदार स्मैश जमाया और स्कोर 15-17 किया
येन योर्गेंसन ने तीन अंकों की बढ़त बनाई, अब श्रीकांत बैकफुट पर
श्रीकांत ने बैकहैंड से बैक लाइन पर शॉट हासिल करते हुए स्कोर 14-15 किया
अब येन ने दो अंकों की बढ़त हासिल की और स्कोर 15-13 से उनके पक्ष में हुआ
श्रीकांत के डिफेंस देखकर सब हैरान, तीन बार कोर्ट पर गोते लगाकर स्मैश रोके, चौथी बार ड्रॉप खेला तो फिसल गए..योर्गेंसन 14-13 की बढ़त पर
श्रीकांत ने बैक लाइन पर अंक हासिल करके स्कोर 13-13 किया
श्रीकांत ने स्कोर 12-12 से बराबर किया
इंटरवल के बाद येन ने जोरदार क्रॉस कोर्ट स्मैश के सहारे स्कोर 12-11 से अपने पक्ष में किया
दूसरे सेट के इंटरवल तक श्रीकांत ने 11-10 की बढ़त बनाई,
कोच पुलेला गोपीचंद ने श्रीकांत को एक जगह खड़े रहने की सलाह दी...उन्होंने दानिश शटलर की कमजोरी भी श्रीकांत को बताई
श्रीकांत ने लंबी रैली के बाद जबर्दस्त स्मैश जमाकर स्कोर 10-10 से बराबर किया
योर्गेंसन ने लगातार दो अंक लेकर 10-8 की बढ़त बनाई
येन ने बाई ओर जबर्दस्त स्मैश मारकर स्कोर 8-8 से बराबर किया
श्रीकांत ने डाइव लगाकर अंक बचाने की भरपूर कोशिश की, लेकिन अंत में असफल रहे
येन ने श्रीकांत का नेट पॉइंट कराया और अब वह स्कोर में 5-7 से पीछे
लंबी रैली के बाद श्रीकांत ने नेट के पास से जोरदार स्मैश मारकर अंक हासिल किया और वह 7-4 की बढ़त पर
दाई और श्रीकांत ने जोरदार स्मैश मारकर 5-3 की बढ़त बनाई
श्रीकांत से जजमेंट में हुई चूक
श्रीकांत का एक और क्रॉस कोर्ट स्मैश और अब वह 4-2 की बढ़त पर
श्रीकांत ने क्रॉस कोर्ट स्मैश मारकर 3-2 की बढ़त बनाई
येन ने शुरुआती दो अंक लिए और फिर श्रीकांत ने की जबर्दस्त वापसी, स्कोर 2-2 से बराबर
श्रीकांत ने पहला गेम 21-19 से जीता,
भारतीय शटलर ने कमाल के स्मैश मारे और दानिश खिलाड़ी को नेट पर भी कम ही खेलना का मौका दिया...श्रीकांत ने 21 मिनट में यह गेम अपने नाम किया
श्रीकांत का जोरदार क्रॉस कोर्ट स्मैश और वह पहला गेम जीतने के करीब
श्रीकांत का रिव्यु फैल हुआ, दानिश खिलाड़ी के पक्ष में गया फैसला स्कोर में श्रीकांत 19-18 से आगे
भारतीय शटलर अभी 19-17 की बढ़त पर
श्रीकांत ने तीन बार हवा में उछलकर स्मैश मारे, जिसमें आखिरी वाला सफल रहा और अब श्रीकांत पहला गेम जीतने से दो अंक दूर
श्रीकांत का शानदार जजमेंट और स्कोर में 18-16 की बढ़त...शटल को आराम से बाहर जाने दिया
येन का एक और शानदार स्मैश, तीन बार श्रीकांत ने रोका, लेकिन अंत में सफलता दानिश शटलर को मिली
येन ने शानदार अंक हासिल किया, बाएं तरफ जोरदार स्मैश मारा और अंतर 15-17 किया
श्रीकांत का शानदार ड्रॉप शॉट, पीछे खड़े होकर देखते रह गए येन...किदम्बी स्कोर में 17-14 की बढ़त पर
येन का शॉट आउट लाइन के बाहर, श्रीकांत स्कोर में 15-13 की बढ़त पर
श्रीकांत का सीधा स्मैश जिसे रोकने में दानिश शटलर नाकामयाब...भारतीय शटलर स्कोर में 14-13 की बढ़त पर
योर्गेंसन ने श्रीकांत को छकाने की कोशिश की, लेकिन भारतीय शटलर पूरी तरह जागरूक थे और जोरदार स्मैश मारकर अंक हासिल किया
श्रीकांत का जबर्दस्त बाईं लाइन पर स्मैश और अब वह 12-11 की बढ़त पर
इंटरवल के बाद पहला अंक योर्गेंसन ने हासिल किया और वह स्कोर में 10-11 से पीछे
श्रीकांत ने पहले सेट के इंटरवल तक 11-9 की बढ़त बनाई
येन का नेट पर प्रहार जिसका फायदा श्रीकांत को मिला और वह 10-9 से आगे
येन ने लगातार दो अंक लिए, आखिर में जोरदार स्मैश मारा और अब स्कोर 9-9 से बराबर
येन ने बाईं लाइन के बाहर आउट साइड मारा और श्रीकांत की बढ़त 9-7 हुई
श्रीकांत ने जमाए पांच स्मैश, आखिरी वाला सफल रहा श्रीकांत 8-6 की बढ़त पर
श्रीकांत ने दो जबर्दस्त स्मैश मारे और अंक प्राप्त किए और अब 7-5 की बढ़त बनाई
लंबी रैली का फायदा दानिश खिलाड़ी को मिला, स्कोर 5-5 से बराबर
श्रीकांत ने दाएं तरफ जजमेंट के साथ आउट लाइन के पास धीमा शॉट खेलकर अंक हासिल करते हुए 5-4 की बढ़त बनाई
श्रीकांत ने बैक लाइन के बाहर मारा, और अब स्कोर 4-4 से बराबर
श्रीकांत ने एक अंक की बढ़त बनाई और अब स्कोर 4-3 से उनके पक्ष में
श्रीकांत ने दाएं तरफ जोरदार स्मैश मारकर स्कोर 3-3 से बराबर किया
श्रीकांत ने वापसी की और स्कोर में 2-3 से पीछे
श्रीकांत ने स्मैश बाहर मारा और दानिश खिलाड़ी को दो अंक की बढ़त हासिल
पहली सर्विस श्रीकांत ने की, लेकिन योर्गेंसन ने अंक हासिल किया
योर्गेंसन काली पोशाक में कोर्ट पर मौजूद हैं और दोनों शटलर अभ्यास करने में जुटे हैं
किदम्बी श्रीकांत कोर्ट पर आ चुके हैं और उन्होंने नीली जर्सी पहन रखी है
महिला डबल्स का मैच खत्म हो चुका है, जिसमें जापान की मिसकी मत्सुटोमो और अयाका ताकाहाशी की जोड़ी ने मलेशिया की मून काह विवियन हू/वेई खे वून की जोड़ी को 21-16, 18-21, 21-9 हराया
साइना नेहवाल समेत भारत की महिला डबल्स जोड़ी और पुरुष डबल्स जोड़ी ओलंपिक्स से बाहर हो चुकी है
बैडमिंटन में भारत की तरफ से पुरुष व महिला सिंगल्स में किदम्बी श्रीकांत व पीवी सिंधु की चुनौती शेष है
रियो ओलंपिक्स में दोनों ही शटलरों ने अपने शुरुआती दो मैच जीतकर अंतिम 16 में प्रवेश किया
दोनों के बीच हुए तीनों मैच निर्णायक सेट तक गए हैं और आज का मुकाबला भी काफी रोमांचक होने की उम्मीद है
दोनों के बीच अब तक तीन मुकाबले हुए हैं, जिसमें से दो मैच डेनमार्क के शटलर जबकि एक मैच श्रीकांत ने जीता
श्रीकांत की विश्व रैंकिंग 12 है जबकि योर्गेंसन की रैंकिंग 5 है
आज अगर श्रीकांत जीतने में सफल हुए तो क्वार्टरफाइनल में उनका मैच चीन के लिन डान से होगा, जिन्हें अंतिम 16 के मैच में बाय मिला है
नमस्कार बैडमिंटन की लाइव कमेंट्री में आपका स्वागत है। आज भारत के किदम्बी श्रीकांत का सामना डेनमार्क के येन ओ योर्गेंसन से होगा। कुछ ही देर में ये मैच शुरू होने वाला है और मैच के हर पल की खबरों के साथ आप जुड़े रहिए :
भारत के किदम्बी श्रीकांत ने रविवार को स्वीडन के हेनरी हर्सकाइनन को आसानी से हराकर अंतिम 16 में प्रवेश किया। 23 वर्षीय श्रीकांत अपने पहले ओलंपिक्स में हिस्सा ले रहे हैं और उन्होंने अपने पहले मैच में लीनो मुनोज़ को सीधे सेटों में हराया था। अब अंतिम 16 में 12वीं रैंक वाले श्रीकांत का सामना डेनमार्क के येन ओ योर्गेंसन से होगा तो अपने पिछले दोनों मुकाबले जीतकर ग्रुप जी के शीर्ष पर रहे। अपने पिछले दोनों मैचों में श्रीकांत अच्छा खेलते नजर आए। उनके स्मैश में भी काफी दम नजर आया, जिसकी मदद से वह सोमवार का मैच भी जीतना चाहेंगे। श्रीकांत को हालांकि नेट के पास अपना खेल सुधारने की जरुरत है। कोच पुलेला गोपीचंद का ध्यान इस खामी को दूर करने पर जरुर टिका होगा। वहीं उनके विरोधी येन ओ योर्गेंसन ने वर्ल्ड चैंपियनशिप्स में कांस्य पदक जीता था । इसके अलावा वह इस वर्ष थॉमस कप जीतने वाली टीम के भी सदस्य थे। श्रीकांत और योर्गेंसन के बीच अब तक तीन मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें दानिश खिलाड़ी ने दो बार जीत हासिल की। भारतीय शटलर ने 2013 में इंडिया ओपन में एकमात्र बार येन को मात दी थी। उल्लेखनीय है कि दोनों के बीच खेले गए सभी मुकाबले निर्णायक सेट तक गए और रियो में भी इन दोनों के बीच एक रोमांचक मैच की उम्मीद है। इस मैच के विजेता का मुकाबला क्वार्टरफाइनल में चीन के लिन डान से होगा जिन्हें अंतिम 16 के मैच में बाय मिला है।