किदम्बी श्रीकांत ने यहाँ मेक्सिको के लीनो मुनोज़ को 21-11, 21-17 से हरा दिया है। पहले गेम में लगातार 10 पॉइंट लेकर श्रीकांत ने मुनोज़ को कोई मौका नहीं दिया और 21-11 से जीत लिया। दूसरे गेम में मुनोज़ ने वापसी की और एक समय उनके पास बढ़त भी थी लेकिन 16-17 से वापसी करते हुए श्रीकांत ने लगातार पांच पॉइंट लेकर मैच पर कब्ज़ा किया। ग्रुप के अगले मुकाबले में 14 अगस्त को श्रीकांत का सामना स्वीडन के हेनरी हर्सकैनन से होगा और वो मैच जीतकर श्रीकांत अगले राउंड में जाना चाहेंगे। दूसरा गेम श्रीकांत ने 21-17 से जीत लिया श्रीकांत का ये लगातार पांचवा पॉइंट और उन्होंने गेम और मैच दोनों पर कब्ज़ा कर लिया है श्रीकांत 20-17 से आगे और यहाँ उनके पास तीन मैच पॉइंट
लगातार तीसरा पॉइंट श्रीकांत का और वो 19-17 से आगे
श्रीकांत ने बहुत ही तगड़ा स्मैश मारा और अब 18-17 की बढ़त
श्रीकांत ने स्कोर फिर बराबर कर दिया है और ये गेम काफी रोमंचक स्थिति में
मुनोज़ ने फिर 17-16 की बढ़त बना ली है, बढ़िया स्मैश
दूसरे गेम में बराबरी पर आ गए हैं श्रीकांत, स्कोर 16-16
श्रीकांत ने यहाँ वापसी की और दो पॉइंट लेकर स्कोर को उन्होंने 15-16 कर दिया है
मुनोज़ की बढ़त अब 16-13 की
15-13 की बढ़त बना ली है यहाँ मुनोज़ ने और श्रीकांत के ऊपर अब दबाव
स्कोर अभी 13-13 से बराबर और मुनोज़ का यहाँ बढ़िया जम्प स्मैश
इंटरवल के बाद मुनोज़ ने दो लगातार पॉइंट लेकर स्कोर 11-11 से बराबर कर दिया
इंटरवल के समय श्रीकांत दूसरे गेम में 11-9 से आगे और वो इसी गेम में मैच को खत्म करना चाहेंगे
श्रीकांत ने फिर से दो पॉइंट हासिल करके 10-8 से बढ़त बना ली है
मुनोज़ ने दो और पॉइंट लेकर स्कोर को फिर से 8-8 से बराबर कर दिया है
श्रीकांत ने दो काफी बढ़िया पॉइंट लिए और अब बढ़त फिर से उनके पास 8-6 की
मुनोज़ ने दो और पॉइंट हासिल कर स्कोर को 6-6 की बराबरी पर ला दिया है
मुनोज़ ने यहाँ दो पॉइंट हासिल किये लेकिन श्रीकांत अभी भी 6-4 से आगे
5-2 की बढ़त बना ली है श्रीकांत ने और मुनोज़ यहाँ दबाव में
दूसरे गेम में भी श्रीकांत की बढ़िया शुरुआत और उन्होंने 3-1 की बढ़त बना ली है
पहला गेम श्रीकांत ने यहाँ 21-11 से जीत लिया है और अब वो मैच जीतने के प्रबल दावेदार
गेम जीतने से सिर्फ तीन पॉइंट दूर हैं श्रीकांत, बढ़त अब 18-11 की
श्रीकांत की बढ़त अब 16-10 की और यहाँ से वो गेम जीतने की ओर बढ़ रहे हैं
आख़िरकार मुनोज़ को मिला अंक और श्रीकांत अब 15-8 से आगे
लगातार दसवां पॉइंट श्रीकांत का और अब उनकी बढ़त 15-7
इंटरवल के समय श्रीकांत 11-7 से आगे, ये उनका लगातार छठा पॉइंट था
जबरदस्त स्मैश और श्रीकांत का लगातार पांचवां पॉइंट, बढ़त 10-7 की अब
दो और पॉइंट श्रीकांत को और अब वो 9-7 से आगे
श्रीकांत के लगातार दो पॉइंट और स्कोर अब 7-7 से बराबर
श्रीकांत ने एक पॉइंट हासिल किया लेकिन मुनोज़ ने 7-5 से बढ़त बनाये रखा है
4-4 की बराबरी के बाद श्रीकांत का ये असफल स्मैश, मुनोज़ अब 5-4 से आगे
3-2 से आगे थे श्रीकांत लेकिन मुनोज़ ने यहाँ स्कोर को 3-3 से बराबर कर दिया
शुरुआत में 2-1 की बढ़त ले ली है श्रीकांत ने और यहाँ उन्होंने जबरदस्त स्मैश मारा
दोनों खिलाड़ी कोर्ट पर आ चुके हैं और प्रैक्टिस कर रहे हैं, मैच बस शुरू ही होने वाला है
नमस्कर स्वागत है आपका स्पोर्ट्सकीड़ा के लाइव अपडेट में और अब से कुछ ही देर में भारत के किदम्बी श्रीकांत बैडमिंटन के सिंगल्स में अपने अभियान की शुरुआत करेंगे। श्रीकांत का सामना मेक्सिको के लीनो मुनोज़ से होगा और यहाँ भारतीय खिलाड़ी जीत के साथ शुरुआत करना चाहेंगे। आज हालाँकि डबल्स के महिला और पुरुष मुकाबलों में भारत को हार का सामना करना पड़ा लेकिन महिला सिंगल्स में साइना नेहवाल और पीवी सिन्धु ने अपने मैच जीतकर भारत के दर्शकों को खुश होने का मौका दिया है। श्रीकांत के लिए ये साल काफी मिला-जुला रहा है और वो रियो में बेहतर प्रदर्शन करने की उम्मीद कर रहे होंगे। तैयार ही जाइये इस मुकाबले के लिये और हम मैच के पल-पल की खबर के साथ आपके साथ हाज़िर होंगे।