पीवी सिंधु ने रियो ओलंपिक्स 2016 में महिला सिंगल्स के फाइनल में प्रवेश करते हुए इतिहास रच दिया। सिंधु ओलंपिक्स में बैडमिंटन स्पर्धा के फाइनल में पहुंचने वाली भारत की पहली शटलर बन गई हैं। उन्होंने सेमीफाइनल में गुरुवार को जापान की नोजोमी ओकुहरा को सीधे सेटों में 21-19, 21-10 से हराकर इस इतिहास की कहानी लिखी। सिंधु के फाइनल में पहुंचने के साथ ही भारत का बैडमिंटन में एक पदक पक्का हो गया है। इससे पहले साइना नेहवाल ने 2012 लंदन ओलंपिक्स में कांस्य पदक जीता था। सिंधु का फाइनल में मुकाबला स्पेन की कैरोलिना मरीन से होगा। सिंधु की वजह से भारत के लिए अब रजत पदक तो पक्का हो ही गया है, लेकिन भारतीय महिला शटलर जिस लय में हैं, उसे देखते हुए लगता है कि भारत स्वर्ण पदक जीतेगा। अगर फ़ाइनल में सिंधु की जीत होती है जिसकी उम्मीद सारे भारतवासी कर रहे हैं, तो हमें स्वर्ण पदक मिलेगा। लेकिन अगर पी वी सिंधु की हार होती है तो फिर उन्हें रजत पदक तो हासिल होगा ही। विश्व रैंकिंग में 10वें स्थान पर काबिज पीवी सिंधु ने आज दमदार खेल का परिचय दिया और छठे स्थान वाली ओकुहरा को पूरी तरह पस्त कर दिया। सिंधु के लिए मैच का सबसे शानदार समय दूसरे गेम में इंटरवल के बाद का समय रहा। भारतीय शटलर ने लगातार 11 अंक लेकर मैच जीता और फाइनल में प्रवेश किया। सिंधु ने मैच की शुरुआत से ही दमदार प्रदर्शन किया। ऐसा लगा ही नहीं कि छठे रैंक वाली ओकुहरा के प्रदर्शन का उन पर कोई दबाव है। सिंधु अपनी लय में थी और उन्होंने पहले गेम के इंटरवल तक 11-6 की बढ़त बनाकर इस बात को साबित भी किया। इंटरवल के बाद ओकुहरा ने जोरदार वापसी की, लेकिन सिंधु ने उनकी एक नहीं चलने दी और कठिन परिस्थितियों में धैर्य रखकर गेम 21-19 से अपने नाम किया। दूसरे गेम के इंटरवल तक दोनों शटलरों के बीच जोरदार घमासान हुआ। सिंधु एक समय स्कोर में 5-7 से पिछड़ रही थी, लेकिन फिर उन्होंने दमदार वापसी की और इंटरवल तक 11-10 की बढ़त बनाई। ओकुहरा के लिए हासिल करने वाला 10 अंक मैच का अंतिम अंक था। इंटरवल के बाद सिर्फ सिंधु...सिंधु...और इंडिया...इंडिया के नारे की गूंज सुनाई दे रही थी, क्योंकि भारतीय शटलर ने लगातार 11 अंक लेकर मैच अपने किया और इतिहास के पन्नों पर अपना नाम दर्ज किया। अब सभी प्रशासकों को सिंधु से सिर्फ स्वर्ण पदक जीतने की आस है। सिंधु फाइनल में शुक्रवार को विश्व की नंबर एक महिला शटलर कैरोलिना मरीन से भिड़ेंगी।
सिंधु ने मैच 21-19, 21-10 से जीता
सिंधु ने दूसरा गेम 21-10 से जीता
सिंधु ओलंपिक के फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला शटलर बनी
सिंधु ने लगातार 11वां अंक लिया और फाइनल में प्रवेश किया
लगातार 9वां अंक लिया और स्कोर में 19-10 की बढ़त पर
सिंधु ने लगातार 8वां अंक हासिल किया और स्कोर में 18-10 की बढ़त बनाई
ओकुहरा से बड़ी गलती, आउट साइड के बाहर मारा..सिंधु स्कोर में 17-10 से आगे
सिंधु ने लगातार 6 अंक लेकर स्कोर में 16-10 की बढ़त बनाई
जबर्दस्त रैली और सिंधु का दाई ओर शानदार फ्लैट स्मैश...
ओकुहरा का शॉट नेट पर अटका...सिंधु पूरी तरह हावी...स्कोर में 15-10 से आगे
ओकुहरा पूरी तरह पस्त, सिंधु ने बैक हैंड से जमाया जोरदार स्मैश...अब स्कोर में 14-10 की बढ़त पर
सिंधु ने नेट के पास जाकर स्मैश जमाया, अब 13-10 की बढ़त पर
ओकुहरा का शॉट नेट पर अटका, इंटरवल के बाद का पहला अंक सिंधु के नाम, स्कोर में 12-10 की बढ़त पर सिंधु
दूसरे गेम में दोनों ही खिलाड़ी अपना पूरा झोंक रही है...भारतीय शटलर ने अहम मौकों पर ओकुहरा से गलती कराई और 11-10 की बढ़त बनाई
सिंधु ने दूसरे गेम के इंटरवल तक 11-10 की बढ़त बनाई
सिंधु लंबी रैली में आसान स्मैश मारने से चूकी, अब स्कोर 10-10 से बराबर हुआ
ओकुहरा ने बाई और बहुत ही बाहर शॉट खेला, सिंधु अब 10-9 से आगे
सिंधु से हुई चूक और अब स्कोर 9-9 से बराबर
सिंधु छा गई...गजब का ड्रॉप शॉट मारा, ओकुहरा के पास रोकने का कोई तरीका नहीं..सिंधु अब 9-8 की बढ़त पर
सिंधु ने जबर्दस्त स्मैश जमाया और अब स्कोर 8-8 से बराबर हुआ
ओकुहरा ने अंक लिया और स्कोर में 8-7 की बढ़त पर
सिंधु को दर्शकों का समर्थन प्राप्त...इंडिया...इंडिया के नारे गूंज रहे हैं स्टेडियम में
लंबी रैली के बाद सिंधु ने हाफ स्मैश जमाकर स्कोर 7-7 से बराबर किया
सिंधु ने दाई और से शानदार क्रॉस कोर्ट स्मैश जमाया, लेकिन स्कोर में वह 6-7 से पीछे
ओकुहरा की बढ़त अब 7-5 हुई
सिंधु का गलत जजमेंट, स्मैश उनका नेट पर अटका और अब जापानी शटलर स्कोर में 6-5 की बढ़त पर
सिंधु का जबर्दस्त क्रॉस कोर्ट स्मैश और अब स्कोर 5-5 से बराबर
सिंधु ने ओकुहरा का ड्रॉप शॉट साइड लाइन के बाहर लगवाया अभी स्कोर में वह 4-5 से पीछे
सिंधु का शॉट साइड लाइन के बाहर गया, अब वह स्कोर में 3-4 से पीछे हुई
सिंधु का तीसरा शॉट भी नेट पर अटका और अब स्कोर 3-3 की बराबरी पर
ओकुहरा ने सिंधु की कमर की ऊंचाई पर शॉट मारा, जिसे भारतीय शटलर रोकने में कामयाब नहीं हुई, उनका शॉट नेट पर अटक गया
एक और शानदार लंबी रैली हुई, लेकिन अंत में सिंधु का शॉट बैक लाइन के बाहर गया। स्कोर में भारतीय शटलर 3-1 की बढ़त पर
सिंधु ने तीसरा अंक भी हासिल किया और वह स्कोर में 3-0 की बढ़त पर
दोनों ही शटलरों के बीच स्मैश मारने की जंग चली, लेकिन सिंधु ने दिमाग का प्रयोग किया और फ्लैट फ्लिक खेला। हालांकि यह शॉट आउट लाइन के बाहर जा रहा था, लेकिन ओकुहरा इसे जज नहीं कर पाई और भारत ने स्कोर में 2-0 की बढ़त बना ली
सिंधु ने दूसरे गेम का पहला अंक हासिल करते हुए 1-0 की स्कोर में बढ़त बनाई
ओकुहरा ने अच्छी वापसी की, लेकिन पीवी सिंधु ने जबर्दस्त प्रदर्शन जारी रखते हुए गेम अपने नाम करने में सफलता प्राप्त की। अब सिंधु इतिहास रचने से केवल एक गेम दूर
सिंधु ने पहला सेट 21-19 से जीता , ओकुहरा का स्मैश नेट पर अटका
ओकुहरा का शॉट नेट पर अटका, सिंधु के पास दो ब्रेक पॉइंट
ओकुहरा को मिली सफलता, वह स्मैश जमाने में कामयाब हुए...पहला गेम बेहद रोमांचक हुआ
सिंधु ने ओकुहरा के बाई ओर जोरदार स्मैश जमाया और अंक हासिल करके स्कोर 19-17 से अपने पक्ष में किया
ओकुहरा की दमदार वापसी, बढ़त के अंतर को कम करके एक किया....
अब सिंधु का शॉट नेट पर अटका, लेकिन स्कोर में 18-16 की बढ़त पर
लंबी रैली, सिंधु ने आक्रामक शॉट और डिफेंस दोनों बेहतर किया...स्कोर में 18-15 की बढ़त पर
ओकुहरा ने लांग सर्व के बाद आउट लाइन के बाहर शॉट खेला, सिंधु 17-14 की बढ़त पर
ओकुहरा के जजमेंट में हुई गलती, जिसका सिंधु को मिला फायदा
सिंधु ने बाई ओर से साइड लाइन के बाहर शॉट खेला और स्कोर में वह 13-15 से पीछे
सिंधु का जबर्दस्त ड्रॉप शॉट, बैक लाइन से लगा शॉट मारेंगी, लेकिन नेट के पास धीरे से गिरे शटल और स्कोर में 15-12 की बढ़त पर
सिंधु ने लगातार दो अंक गंवाए और अब स्कोर में वह 14-12 से आगे
ओकुहरा का इस बार दाई ओर से शॉट नेट पर अटका, सिंधु की बल्ले-बल्ले, स्कोर में 14-10 की बढ़त पर
ओकुहरा की बैक लाइन से ड्रॉप मारने की कोशिश, लेकिन शटल नेट पर अटकी, सिंधु ने 13-10 की बढ़त बनाई
सिंधु को डिफेंस करना पड़ा महंगा, ओकुहरा ने दमदार स्मैश जमाया और अब वह स्कोर में 10-12 से पीछे
ओकुहरा ने जोरदार स्मैश मारा जिस पर सिंधु ने रैकेट नहीं लगाया, शटल कोर्ट के बाहर गई, ओकुहरा ने रिव्यु मांगा और उन्हें इसमें सफलता मिली...सिंधु 12-9 की बढ़त पर
बहुत ही खूबसूरत लंबी रैली, अंत में सिंधु ने ड्रॉप शॉट के साथ अंक हासिल किया... ओकुहरा कोर्ट पर फिसलकर अंक बचाने गई, लेकिन नाकामयाब हुई
ओकुहरा की जोरदार वापसी, इंटरवल के बाद दो अंक लगातार लिए अभी वह स्कोर में 8-11 से पीछे
सिंधु का शॉट नेट पर अटका, स्कोर में अभी 11-7 की बढ़त पर
सिंधु ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन दिया, उन्होंने ओकुहरा को पूरे समय अपने हिसाब से कोर्ट पर घुमाया...अब वह जल्द ही पहला गेम जीतना चाहेंगी। सिंधु की खूबी हाफ स्मैश शॉट रही और उन्होंने दमदार लाइन स्मैश भी जमाए
पहले गेम के इंटरवल तक सिंधु 11-6 की बढ़त पर
लंबी रैली में सिंधु ने जोरदार बाई लाइन स्मैश जमाया और अब उनकी बढ़त 10-6 के अंतर के साथ चार अंकों की हुई
भारतीय शटलर स्कोर में 9-6 की बढ़त पर
लंबी रैली चल रही है, दोनों शटलर एक-दूसरे को कोई मौका नहीं दे रही हैं...सिंधु ने क्रॉस फ्लिक खेलके अंक हासिल किया
सिंधु का ड्रॉप शॉट नेट पर अटका, लेकिन स्कोर में वह 8-6 की बढ़त पर
ओकुहरा ने दमदार स्मैश के साथ वापसी के संकेत दिए
सिंधु का जोरदार हाफ स्मैश, जिसे ओकुहरा उठाने में नाकामयाब...सिंधु की बढ़त 8-4 हुई
सिंधु ने हवा में उछलकर जोरदार स्मैश जमाया और अब वह स्कोर में 7-4 की बढ़त पर
सिंधु ने ओकुहरा के बाईं ओर जोरदार स्मैश मारा और अब वह स्कोर में 6-4 की बढ़त पर
सिंधु ने आउट लाइन के अंदर शटल गिराकर बढ़त हासिल की और अब वह स्कोर में 5-4 की बढ़त पर
ओकुहरा की सर्विस पर सिंधु का ख़राब जजमेंट...स्कोर में सिंधु 4-3 की बढ़त पर
अब ओकुहरा के शॉट पर सिंधु का डिफेंस शॉट नेट पर अटका, भारतीय शटलर स्कोर में 4-2 से आगे
सिंधु ने बैक हैंड से क्रॉस कोर्ट शॉट खेलकर 4-1 की बढ़त बनाई
सिंधु ने साइड लाइन के पास शॉट मारकर रिव्यु माँगा, उनके पक्ष में गया...भारतीय शटलर 3-1 की बढ़त पर
ओकुहरा का शॉट नेट पर अटका, सिंधु ने 2-1 की बढ़त बनाई
सिंधु ने ओकुहरा से आउट लाइन के बाहर शॉट लगवाया और स्कोर 1-1 से बराबर किया
सिंधु ने लांग सर्विस की, ओकुहरा ने स्मैश मारकर पहला अंक लिया
भारतीय शटलर पीवी सिंधु पहली सर्विस करेंगी, कोर्ट पर जोरदार नारों की गूंज
जापानी शटलर ओकुहरा ने मैच शुरू करने से पूर्व प्रार्थना की
दोनों शटलर अभी कोर्ट पर अभ्यास कर रही हैं, दोनों का इरादा टिकट तो फाइनल का होगा
सिंधु पीली पोशाक में कोर्ट पर हैं जबकि ओकुहरा लाल पोशाक में हैं
अब सिंधु कुछ ही देर में कोर्ट पर आने वाली हैं, उनका सामना विश्व रैंकिंग में छठें स्थान पर काबिज जापान की नोजोमी ओकुहरा से होगा
पुरुष डबल्स का मैच समाप्त हो चुका है, जिसमें ग्रेट ब्रिटेन ने चीन को 2-1 के अंतर से हराया, पहला सेट ब्रिटेन ने जीता जबकि दूसरा सेट चीन ने जीता। निर्णायक गेम में ग्रेट ब्रिटेन ने 21-17 के अंतर से चीन को हराया और कांस्य पदक जीता
दिल थाम के बैठ जाइए, सिंधु का मैच अगले कुछ पलों में शुरू होने वाला है
जिस तरह श्रीकांत ने डान को कम्पटीशन दी थी, उसने उनके चाहने वालो की सूची में इजाफा जरुर किया
श्रीकांत को पुरुष सिंगल्स के क्वार्टरफाइनल में चीन के लिन डान ने तीन सेटों के कड़े संघर्ष के बाद 21-6, 11-21, 21-19 से हराया था
बहरहाल, साइना इस बार कमाल नहीं कर सकी, लेकिन भारतीय प्रशंसकों को पीवी सिंधु व किदम्बी श्रीकांत के प्रदर्शन ने काफी प्रभावित किया है
यूक्रेन की मारिया उलीटिना के खिलाफ ग्रुप मैच में साइना चोट के दर्द को नहीं झेल पा रही थी, इसके बावजूद उन्होंने पूरा मैच खेला और खेल भावना की मिसाल पेश की थी
आपको यह जानकर जरुर हैरानी होगी। साइना नेहवाल को घुटने में चोट के कारण अस्पताल में भर्ती किया गया है।
भारतीय प्रशंसक इससे जरुर खुश नहीं होंगे, लेकिन वे अपने चहेते सितारा को खेलते देखने के लिए थोड़ा और इंतजार कर सकते हैं
ग्रेट ब्रिटेन ने पहला सेट 21-18 से जीता था, और अब कांसे के लिए निर्णायक सेट खेला जाएगा...
पुरुष डबल्स के मैच में चीन ने दूसरा सेट 21-19 से जीत लिया है, जिसका मतलब अब सिंधु का मैच शुरू होने में और देरी होना तय है
भारतीय प्रशंसक चाहेंगे कि ग्रेट ब्रिटेन जल्दी वापसी करके मैच जीते ताकि सिंधु के मैच में देरी ना हो
खबर आ रही है कि पुरुष डबल्स मुकाबले का दूसरा सेट अगर चीन जीत जाता है तो सिंधु के मुकाबले में और देरी हो सकती है। बता दें कि पुरुष सिंगल्स कांस्य पदक मैच का पहला सेट ग्रेट ब्रिटेन ने जीता था, दूसरे सेट में चीन 11-9 की बढ़त पर था
भारत ने रियो ओलंपिक्स में अब तक सिर्फ एक कांस्य पदक जीता है। साक्षी मालिक ने भारत के पदक के सूखे को ओलंपिक्स के 13वें दिन खत्म किया
इस बीच रेसलिंग स्पर्धा में भारतीय महिला रेसलर बबिता कुमारी को ग्रीस की मारिया से 1-5 से शिकस्त झेलना पड़ी है
भारतीय समयानुसार शाम 8 बजे तक सिंधु के मैच शुरू होने की उम्मीद है क्योंकि अभी चीन और ग्रेट ब्रिटेन की पुरुष डबल्स टीम के बीच कांस्य पदक का मैच खेला जा रहा है
सिंधु की विश्व रैंकिंग 10 है जबकि नोजोमी ओकुहरा की रैंकिंग 6 है
सिंधु के हौसले बुलंद है और वह इसी विश्वास के साथ फाइनल में प्रवेश करना चाहेंगी
सिंधु ने टूर्नामेंट में अब तक बेहतरीन प्रदर्शन किया है। उन्होंने अपने तीनों मैच जीते हैं और क्वार्टरफाइनल में विश्व रैंकिंग पर दूसरे स्थान पर काबिज वांग यिहन को मात दी
बैडमिंटन में भारतीय दल से पदक की होड़ में सिंधु एकमात्र दावेदार बची हैं। साइना नेहवाल, पुरुष डबल्स और महिला डबल्स पहले ही दौर में बाहर हो चुके हैं, जबकि श्रीकांत का सफर क्वार्टरफाइनल में थमा।
नमस्कार, बैडमिंटन की लाइव कमेंट्री में आपका स्वागत है। भारत की पीवी सिंधु आज महिला सिंगल्स के सेमीफाइनल मैच में जापान की नोजोमी ओकुहरा का सामना करेंगी। भारतीय बैडमिंटन के नजरिये से आज का दिन बहुत बड़ा है क्योंकि सिंधु इतिहास रचने से केवल एक कदम दूर हैं। अगर आज सिंधु जीतने में कामयाब हुई तो ओलंपिक के फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय शटलर बन जाएंगी। भारतीय फैन्स भी चाहेंगे कि सिंधु आज इतिहास रचने में कामयाब हो जाएं।
भारतीय शटलर पीवी सिंधु गुरुवार को रियो सेंट्रो पवेलियन में अपने करियर के सबसे बड़े मैचों में से एक खेलने वाली हैं। उनके पास इतिहास रचने का मौका होगा क्योंकि ओलंपिक के फाइनल में एक भी भारतीय शटलर नहीं पहुंचा है। मगर सिंधु के अपने शब्दों में कहे, 'पदक जीतना लक्ष्य नहीं, लेकिन सर्वश्रेष्ठ को हराना है।' 21 वर्षीय सिंधु का मैच जापान की नोजोमी ओकुहरा से होना है। सिंधु ने अब तक ओलंपिक्स में शानदार प्रदर्शन किया है। जब ड्रॉ आए थे, तब सिंधु से किसी ने ज्यादा उम्मीद नहीं की थी। लेकिन उन्होंने तजु यिंग ताइ और राउंड ऑफ 16 में वांग यिहन को हराकर सबको अचंभित कर दिया। अब वह विशेष खिलाड़ी बन चुकी हैं। अब उनके पास अपने पहले ओलंपिक्स में इतिहास रचने का मौका है। जापान की नोजोमी ओकुहरा ने पिछले 8-9 महीनो में सभी को परेशां किया है। उन्होंने चैंपियन कैरोलिना मरीन को दो बार हराया। सिंधु ने ओकुहरा को एक बार हराया है, जबकि जापानी खिलाड़ी ने सिंधु को दो बार मात दी है।