कोविड-19 से बेफिक्र हैं मालविका बंसोड़, पहली बार उबर कप में खेलने को लेकर उत्‍साहित

बैडमिंटन
बैडमिंटन

भारतीय शटलर मालविका बंसोड़ कोविड-19 महामारी के बीच अपने पहले उबर कप में हिस्‍सा लेने को लेकर काफी उत्‍सुक हैं। मालविका बंसोड़ ने कहा कि उन्‍हें बीमारी की जरा भी चिंता नहीं है और लंबे ब्रेक के बाद उनका पूरा ध्‍यान कोर्ट में वापसी पर लगा है। मार्च से कोरोना वायरस महामारी के कारण कोई बैडमिंटन टूर्नामेंट आयोजित नहीं हुआ है। डेनमार्क के आरहुस में 3-11 अक्‍टूबर तक थॉमस एंड उबर कप से अंतरराष्‍ट्रीय बैडमिंट की वापसी होगी।

नागपुर की शटलर मालविका बंसोड़ ने पीटीआई से बातचीत करते हुए कहा, 'बिना एक्‍शन के काफी महीने गुजर गए। मैं इसलिए दौरे को लेकर काफी उत्‍साहित हूं। मुझे कोविड-19 की ज्‍यादा चिंता नहीं है। यह पहला मौका है जब उबर कप के लिए मुझे चुना गया और इसलिए मैं बहुत खुश हूं। मैं पिछले कुछ महीनों में अभ्‍यास करने में सफल रही। मैंने लॉकडाउन हटने के बाद जूनियर भारतीय कोच संजय मिश्रा सर के साथ कुछ सेशन किए। इसलिए मैं अच्‍छे आकार में हूं।'

18 साल की मालविका बंसोड़ ने पिछले साल सितंबर में एक के बाद एक मालदीव्‍स अंतरराष्‍ट्रीय फ्यूचर सीरीज और नेपाल अंतरराष्‍ट्रीय सीरीज के खिताब जीते थे। मालविका बंसोड़ ने कहा कि उन्‍हें प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के लिए राष्‍ट्रीय टीम में चयन की उम्‍मीद नहीं थी। मिश्रा से जुड़ने से पहले कोच किरण मंडोरे के अंतर्गत काम करने वाली बाएं हाथ की शटलर मालविका बंसोड़ ने कहा, 'मुझे अपने नाम की उम्‍मीद नहीं थी, लेकिन मेरी रैंकिंग अकर्क्षी कश्‍यप के बाद भारत में नंबर-2 है। इसलिए मुझे उम्‍मीद थी। देश का प्रतिनिधित्‍व करना सम्‍मान की बात है।'

अपने प्रदर्शन के बारे में बात करते हुए मालविका बंसोड़ ने कहा, 'मेरे करियर में सबसे बड़ी बात 2019 में हुई थी जब मैंने एशियाई जूनियर चैंपियनशिप में जूनियर वर्ल्‍ड नंबर-1 जीता। मैंने सीधे सेटों में मैच जीता और यह मेरे लिए काफी विश्‍वास वाली जीत रही। इसके अलावा मैंने अन्‍य जूनियर और सीनियर घरेलू व अंतरराष्‍ट्रीय खिताब जीते। इसलिए 2019 मेरे लिए अच्‍छा रहा।'

तब वर्ल्‍ड जूनियर रैंकिंग में 83वें स्‍थान पर रही मालविका बंसोड़ ने एशिया जूनियर चैंपियनशिप्‍स के दूसरे दौर में दुनिया की नंबर-1 जूनियर खिलाड़ी फिट्टायापोर्न चाइवान को मात देकर हैरान कर दिया था।

अपना सर्वश्रेष्‍ठ देने को तैयार मालविका बंसोड़

भारतीय महिला बैडमिंटन टीम को उबर कप में ग्रुप डी में चीन, फ्रांस और जर्मनी के साथ रखा गया है। मालविका बंसोड़ ने कहा कि वह अपना सर्वश्रेष्‍ठ देने को तत्‍पर हैं। मालविका बंसोड़ को थॉमस एंड उबर कप के लिए तैयारी शिविर में भाग लेना था, जो इस सप्‍ताह रद्द हो गया। उन्‍होंने कहा, 'हमें कहा गया कि 7 सितंबर को कैंप दोबारा शुरू होगा। मैंने उसी मुताबिक अपना कोविड-19 टेस्‍ट कराया, जो निगेटिव निकला। फिर हमें आगे के निर्देशों तक इंतजार करने को कहा गया।'