दो बार की ओलंपिक मेडलिस्ट बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू का निराशाजनक प्रदर्शन जारी है। पूर्व विश्व नंबर 2 सिंधू जापान ओपन के पहले ही दौर में हारकर बाहर हो गई हैं। सिंधू को चीन की झांग यी मान के हाथों सीधे सेटों में 21-12, 21-13 से हार मिली। इस सीजन एक भी खिताब सिंधू के खाते में नहीं गया है और कोरिया ओपन के बाद यह लगातार दूसरा टूर्नामेंट है जहां वह पहले दौर की बाधा भी पार नहीं कर पाईं। सिंधू के अलावा भारत की मालविका बंसोड़ को भी टूर्नामेंट के पहले दौर में हार झेलनी पड़ी। इसके साथ ही टूर्नामेंट में भारतीय चुनौती समाप्त हो गई क्योंकि आकर्षि कश्यप भी पहले दिन हार के साथ बाहर हो गईं थीं।
लेकिन पुरुष सिंगल्स से भारत को थोड़ी अच्छी खबर मिली। भारत के लक्ष्य सेन ने पहले दौर में भारत के ही प्रियांशु राजावत को हराकर बाहर किया। लक्ष्य ने यह कड़ा मैच 21-15, 12-21, 24-22 से जीता। विश्व रैंकिंग में 13वें नंबर पर काबिज लक्ष्य ने हाल ही में कनाडा ओपन का खिताब जीत इस सीजन का खाता खोला था जबकि पिछले हफ्ते कनाडा ओपन में सेमिफाइनल तक पहुंचे थे। अब दूसरे दौर में लक्ष्य का सामना जापान के कांता सुनेयामा से होगा। लेकिन भारत के मिथुन मंजूनाथ का सफर पहले ही दौर में थम गया जहां चीन के वेंग होंग यांग ने उन्हें 13-21, 24-22, 21-18 से मात दी। भारत के एच एस प्रणॉय और किदाम्बी श्रीकांत पहले ही दिन दूसरे दौर में पहुंच गए थे जहां इन दोनों के बीच भिड़ंत होगी।
पुरुष डबल्स में तीसरी सीड सात्विक साईंराज और चिराग शेट्टी की जोड़ी ने जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत की। सात्विक-चिराग की तीसरी सीड जोड़ी ने पहले दौर में इंडोनिशिया के लियो करनान्डो और डेनिएल मार्टिन की जोड़ी के खिलाफ 21-16, 11-21, 21-13 से जीत हासिल की। लेकिन दूसरे मुकाबले में भारत के एम आर अर्जुन और ध्रुव कपिला की जोड़ी को हार का सामना करना पड़ा। साल 1977 में शुरु हुए जापान ओपन को BWF सुपर 750 का दर्जा हासिल है और आज तक किसी भारतीय खिलाड़ी ने इस टूर्नामेंट में कोई खिताब नहीं जीता है।