6 सालों के बाद बैडमिंटन रैंकिंग में टॉप 10 से बाहर हुईं पीवी सिंधू

पीवी सिंधू इस साल तीन टूर्नामेंट के पहले ही दौर में हारकर बाहर हुई हैं।
पीवी सिंधू इस साल तीन टूर्नामेंट के पहले ही दौर में हारकर बाहर हुई हैं।

दो बार की ओलंपिक मेडलिस्ट पीवी सिंधू BWF की ताजा रैंकिंग में 11वें स्थान पर आ गई हैं। सिंधू नवंबर 2016 के बाद पहली बार टॉप 10 से बाहर हुई हैं। पूर्व विश्व चैंपियन सिंधू के लिए मौजूदा सीजन अभी तक काफी निराशाजनक रहा है और इसका असर उनकी रैंकिंग में दिखा है। नई रैंकिंग से पहले सिंधू 9वें स्थान पर थीं, लेकिन पिछले हफ्ते स्विस ओपन में दूसरे दौर में हारकर बाहर हो गईं जिस कारण उन्हें दो स्थान का नुकसान हुआ।

पीवी सिंधू नवंबर 2016 की शुरुआत में रैंकिंग में नंबर 11 पर थीं।
पीवी सिंधू नवंबर 2016 की शुरुआत में रैंकिंग में नंबर 11 पर थीं।

सिंधू ने साल की शुरुआत मलेशिया ओपन के साथ की जहां वह पहले दौर में पूर्व ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट स्पेन की कैरोलीना मरीन के हाथों हारकर बाहर हो गईं। इसके बाद इंडिया ओपन में भी वह पहले दौर में हार गईं। ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन चैंपियनशिप में भी उन्हें पहले दौर में हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद स्विस ओपन में सिंधू बतौर गत विजेता उतरीं, लेकिन दूसरे दौर से आगे नहीं बढ़ पाईं।

सिंधू को अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ नंबर 2 की रैंकिंग साल 2017 में मिली थी।
सिंधू को अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ नंबर 2 की रैंकिंग साल 2017 में मिली थी।

सिंधू दिसंबर 2009 में BWF की महिला सिंगल्स रैंकिंग में पहली बार बतौर नंबर 255 दिखाईं दी थीं। जुलाई 2010 में वह विश्व नंबर 150 बनीं जबकि अगस्त 2011 में बतौर विश्व नंबर 98 वह टॉप 100 में शामिल हुईं। सितंबर 2012 में पीवी सिंधू विश्व नंबर 20 बन चुकी थीं और 11 महीनों के बाद अगस्त 2013 में विश्व नंबर 10 बनीं। इसके बाद वह टॉप 10 के आसपास ही रहीं।

सिंधू ने पिछले साल सिंगापुर ओपन के रूप में आखिरी BWF खिताब जीता था।
सिंधू ने पिछले साल सिंगापुर ओपन के रूप में आखिरी BWF खिताब जीता था।

नवंबर 2016 के शुरुआती हफ्ते में जारी हुई रैंकिंग में सिंधू नंबर 11 पर थीं। इसके बाद वह लगातार टॉप 10 के अंदर ही रहीं। लेकिन अब 6 साल चार महीने के अंतराल के बाद एक बार फिर टॉप 10 से बाहर हो गई हैं। सिंधू ने पिछले साल जुलाई में सिंगापुर ओपन के रूप में अपना आखिरी खिताब जीता था और इसके बाद कॉमनवेल्थ खेलों में चैंपियन बनी थीं। फिलहाल वह स्पेन में हो रहे मेड्रिड मास्टर्स टूर्नामेंट में भाग ले रही हैं।

Edited by Prashant Kumar