दिल्ली के श्री फोर्ट स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स में आज प्रीमियर बैडमिंटन लीग 2017-18 के आठवें मैच में अवध वॉरियर्स ने नॉर्थ ईस्टर्न वॉरियर्स को 4-3 से हरा दिया। भारत की स्टार बैडमिंटन ख़िलाड़ी साइना नेहवाल ने अपना मुकाबला आसानी के साथ जीता। आज का पहला गेम अवध वॉरियर्स ने ट्रम्प मुकाबले के रूप में मिक्स्ड डबल्स खेला। इस मुकाबले में अवध के लिए क्रिस्टीना पेडरसन और तांग चु मैन की जोड़ी ने प्राजक्ता सावंत और किम जी जंग की जोड़ी को 15-14, 15-13 से हराया। उसके बाद दूसरा गेम पुरुष सिंगल्स के बीच खेला गया, जहाँ परुपली कश्यप ने 15-9, 15-12 से अजय जयराम को हरा दिया। तीसरा गेम महिला सिंगल्स के बीच खेला गया और स्टार ख़िलाड़ी साइना नेहवाल ने आसानी के साथ माइकल ली के खिलाफ इस मुकाबले को 6-15, 15-13, 15-13 से जीत लिया और अवध को इस गेम जीत दिलाने के साथ मैच में 3-0 की अजेय बढ़त दिला दी। मैच में अवध वॉरियर्स की 3-0 की अजेय बढ़त के बाद पुरुष सिंगल्स के रूप में मैच का चौथा मैच खेला गया, जहाँ अवध को पहली हार का सामना करना पड़ा। नॉर्थ ईस्टर्न वॉरियर्स के वांग जु वी ने अवध वॉरियर्स के किदम्बी श्रीकांत को 10-15, 15-9, 15-6 से मात दी। मैच का आखिरी गेम नॉर्थ ईस्टर्न वॉरियर्स ने ट्रम्प गेम के रूप में खेला। यह मुकाबला पुरुष डबल्स के बीच हुआ, जहाँ नॉर्थ ईस्टर्न वॉरियर्स की जोड़ी किम जी जंग और शिन बे शोल ने अवध वॉरियर्स की जोड़ी हेंड्रा सेतियावान व तांग चु मैन को 15-10, 15-12 से हरा दिया। आखिरी मुकाबला ट्रम्प गेम के रूप में जीतते हुए भी नॉर्थ ईस्टर्न वॉरियर्स इस मैच को अवध वॉरियर्स से 4-3 से हार गई।