प्रीमियर बैडमिंटन लीग के दिल्ली लेग में आज खेले गए मुकाबले में बेंगलुरु ब्लास्टर्स की टीम ने दिल्ली डैशर्स को 5-2 से हरा दिया। बेंगलुरु ब्लास्टर्स का इस सीजन का ये पहला मैच था और उन्होंने 4 गेम जीतकर शानदार तरीके से इसकी शुरुआत की। बेंगलुरु ब्लास्टर्स के लिए विश्व के नंबर एक खिलाड़ी विक्टर एक्सेल्सन ने ट्रंप गेम जीता, जबकि दिल्ली डैशर्स की स्टार खिलाड़ी अश्विनी पोनप्पा को मिक्सड डबल्स में हार का सामना करना पड़ा। पहला मुकाबला मिक्सड डबल्स था, जिसमें बेंगलुरु ब्लास्टर्स की किम सा रंग और सिक्की रेड्डी की जोड़ी ने दिल्ली डैशर्स की अश्विनी पोनप्पा और ब्लादिमिर इवानोव की जोड़ी को 15-10, 12-15, 15-11 से हरा दिया। दूसरा मुकाबला मेंस सिंग्लस था जिसे बेंगलुरु ब्लास्टर्स के चोंग वेई फेंग ने 10-15, 15-13, 15-18 से अपने नाम किया। तीसरा मुकाबला दिल्ली के लिए ट्रंप गेम था और वुमेंस सिंगल्स के इस मुकाबले को दिल्ली डैशर्स की सुंग जी ह्यून ने 15-10, 8-15, 15-5 से जीतकर दिल्ली का खाता खोला। चौथा मुकाबला मेंस सिंग्लस का था और बेंगलुरु के लिए ये ट्रंप गेम था। बेंगलुरु ब्लास्टर्स के लिए उनके ट्रंप खिलाड़ी विक्टर एक्सेल्सन ने ये मैच 15-11, 15-11 से आसानी से जीतकर अपनी टीम को आगे कर दिया। पांचवा मुकाबला मेंस डबल्स का था जिसे बेंगलुरु ब्लास्टर्स के माथियाज बोए और किम सा रैंग की जोड़ी ने 15-8, 15-2 से जीता। इस तरह से दिल्ली डैशर्स को अपने घरेलू मैदान पर 5-2 से हार का सामना करना पड़ा।