गुवाहाटी में आज प्रीमियर बैडमिंटन लीग 2017-18 के तीसरे मैच में मुंबई रॉकेट्स ने दिल्ली डैशर्स को 4-1 से हरा दिया। मुंबई की टीम ने मैच में जबरदस्त वर्चस्व दिखाया और दिल्ली को ट्रम्प गेम भी जीतने नहीं दिया। पहला गेम पुरुष डबल्स था और मुंबई रॉकेट्स के ली योंग दाई और टैन बून हेओंग की जोड़ी ने दिल्ली डैशर्स के व्लादिमीर इवानोव और इवान सोज़ोनोव की जोड़ी को 14-15, 15-14, 15-10 से हराया। दूसरा गेम दिल्ली के लिए ट्रम्प गेम था लेकिन मुंबई के समीर वर्मा ने डैशर्स के वोंग विंग की विन्सेंट को 15-11, 15-12 से हराकर झटका दिया। इसके बाद अगले गेम में दिल्ली की सुंग जी ह्यून ने मुंबई की बेवेन ज्हैंग को 15-14, 15-9 से हराकर दिल्ली के लिए खाता खोला। चौथे गेम में दिल्ली के तियान हुवेई ने मुंबई के सोन वैन हो को 13-15, 15-13, 15-9 से हराकर स्कोर 1-2 कर दिया। आखिरी मुकाबला मुंबई के लिए ट्रम्प गेम था और ली योंग दाई और गैब्रिएला स्टोएवा की जोड़ी ने दिल्ली के प्रणव चोपड़ा आरती सारा सुनील की जोड़ी को 15-11, 15-9 से हराकर टीम को 4-1 से जीत दिला दी।