मलेशिया मास्टर्स - सेमीफाइनल में हारे एच एस प्रणॉय, भारतीय चुनौती समाप्त हुई

प्रणॉय को पहला सेट जीतने के बाद बाकी दो सेट गंवाते हुए हारना पड़ा।
प्रणॉय को पहला सेट जीतने के बाद बाकी दो सेट गंवाते हुए हारना पड़ा।

भारत के एच एस प्रणॉय मलेशिया मास्टर्स बैडमिंटन प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में हारकर बाहर हो गए हैं। प्रणॉय को बेहद कड़े मुकाबले में 8वीं सीड हॉन्ग कॉन्ग के का लॉन्ग आंगस ने 17-21, 21-9, 21-17 से हराया। प्रणॉय प्रतियोगिता में आखिरी भारतीय खिलाड़ी बचे थे, एक दिन पहले पीवी सिंधू महिला सिंगल्स के क्वार्टरफाइनल में हारकर बाहर हुईं थीं।

विश्व नंबर 19 प्रणॉय ने आंगस के खिलाफ पहला सेट जीतने के बाद दूसरे सेट में शुरुआत ठीक की लेकिन 5-5 से स्कोर बराबरी होने के बाद आंगस ने लगातार 7 प्वाइंट जीते और सेट अपने नाम किया। निर्णायक सेट में भी आंगस का पलड़ा भारी रहा और उन्होंने लगातार 7 प्वाइंट जीते।

प्रणॉय इस साल जर्मन ओपन और पिछले महीने इंडोनिशिया ओपन में आंगस को मात दी थी लेकिन इस बार आंगस से पार नहीं पा सके। प्रणॉय का इस सीजन का ये तीसरा सेमीफाइनल है। इससे पहले मार्च में प्रणॉय स्विस ओपन के फाइनल में हारे थे। इसके बाद इंडोनिशिया ओपन के सेमिफाइनल में हारकर बाहर हुए और अब मलेशिया मास्टर्स के अंतिम 4 से बाहर हुए हैं। इसी साल मई में प्रणॉय ने भारतीय पुरुष टीम को बैडमिंटन टीम विश्व चैंपियनशिप थॉमस कप को दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी और उसके बाद से ही लगातार टूर्नामेंटों में अच्छा प्रदर्शन कर प्रभावित कर रहे हैं।

3.60 लाख अमेरिकी डॉलर इनामी राशि के मलेशिया मास्टर्स के पुरुष सिंगल्स फाइनल में प्रणॉय को हराने वाले आंगस फाइनल में इंडोनिशिया के क्वालिफायर चिको वारडोयो का सामना करेंगे। महिला सिंगल्स में सिंधू को हराने वाली दूसरी सीड ताईवान की ताई जू यिंग को चौथी सीड चीन की चेन यू फेई ने मात दी। फेई फाइनल में तीसरी सीड कोरिया की आन सि यंग का सामना करेंगी। भारत की ओर से पीवी सिंधू ने साल 2013 और 2016 में महिला सिंगल्स का खिताब जीता था जबकि कोई भी भारतीय पुरुष खिलाड़ी प्रतियोगिता का खिताब नहीं जीत पाया है।

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now