पीवी सिंधू थॉमस-उबर कप में खेलने को हुई राजी

पीवी सिंधू
पीवी सिंधू

भारतीय बैडमिंटन संघ (बाई) ने सोमवार को पुष्टि कर दी है कि स्‍टार महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू आगामी थॉमस और उबर कप में हिस्‍सा लेंगी। इससे पहले पीवी सिंधू ने निजी कारणों से टूर्नामेंट से हटने का फैसला किया था, लेकिन शर्मा के आग्रह के बाद पीवी सिंधू थॉमस और उबर कप में हिस्‍सा लेने के लिए मान गई हैं। याद हो कि पीवी सिंधू के पिता पीवी रमन्‍ना ने एक टीवी चैनल को बताया था कि अक्‍टूबर के पहले सप्‍ताह में उनका कोई महत्‍वपूर्ण निजी काम है। पीवी सिंधू के पिता ने कहा था, 'अक्‍टूबर के पहले सप्‍ताह में हैदराबाद में हमारा कुछ निजी काम है। हमारी कुछ पूजा है, जिसमें पीवी सिंधू का रहना बहुत जरूरी है। यही उनके हटने की प्रमुख वजह है।'

शर्मा ने ट्वीट किया, 'मैंने पीवी सिंधू से टीम के साथ जुड़ने का आग्रह किया क्‍योंकि हमारे मुकाबले पक्षधर है और थॉमस एवं उबर कप में मेडल जीतने का शानदार मौका है। पीवी सिंधू राजी हो गई हैं और उनके परिवार का कार्यक्रम तय समय से पहले होगा ताकि वह भारतीय टीम का हिस्‍सा बने और देश के लिए खेले।'

थॉमस एंड उबर कप 2020 डेनमार्क के आरहुस में 3-11 अक्‍टूबर तक खेला जाना है।

विश्‍व चैंपियन पीवी सिंधू ने पिछले महीने ट्रेनिंग की दोबारा शुरूआत की और नेशनल कैंप में हिस्‍सा लिया, जहां ओलंपिक आशा के आठ एथलीट्स को हैदराबाद में पुलेला गोपीचंद एकेडमी में अभ्‍यास के लिए बुलाया गया था। इससे पहले एक इंस्‍टाग्राम लाइव सेशन में पीवी सिंधू ने बताया था कि खेल में करियर बनाने की प्रेरणा उन्‍हें अपने पिता से मिली थी। पीवी सिंधू से जब आदर्श का सवाल किया तो उन्‍होंने जवाब दिया, 'मेरे पिता ने मुझे खेल में करियर बनाने के लिए प्रोत्‍साहित किया। जब मैंने बैडमिंटन चुना तो उन्‍होंने कभी मेरी पसंद पर सवाल नहीं किया।' यह पूछने पर कि अगर बैडमिंटन खिलाड़ी नहीं होती तो किस क्षेत्र में अपना करियर बनाती तो पीवी सिंधू ने जवाब दिया कि वह बचपन में डॉक्‍टर बनना चाहती थीं, लेकिन अब उनका मानना है कि बैडमिंटन बेहतर है।

पीवी सिंधू की वापसी, भारतीय पुरुष डबल्‍स जोड़ी बाहर

जहां पीवी सिंधू थॉमस उबर कप खेलने को तैयार हुई वहीं पुरुष डबल्‍स जोड़ी सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने इस टूर्नामेंट से हटने का फैसला किया है। बाई ने इसकी जानकारी दी। पीवी सिंधू के लौटने की पुष्टि नहीं हुई थी, तब इस बात का पता चला कि सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी कोविड-19 से पूरी तरह ठीक नहीं हुए हैं और ट्रेनिंग में लौटने के लिए उन्‍हें समय लगेगा। अब आकार्षी कश्‍यप और अश्मिता चालीहा के पास अपना जलवा दिखाने का शानदार मौका बन सकता है।

Quick Links

Edited by निशांत द्रविड़
App download animated image Get the free App now