पीवी सिंधू का हांगकांग सुपर सीरीज जीतने का सपना टूटा, फाइनल में वर्ल्ड नंबर एक ताई जू यिंग ने हराया

भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू का पहला हांगकांग सुपर सीरीज जीतने का सपना टूट गया। फाइनल मुकाबले में उन्हें दुनिया की नंबर वन शटलर ताई जू यिंग से 21-18, 21-18 से हार का सामना करना पड़ा। सिंधू को हराकर जू यिंग ने लगातार दूसरी बार हांगकांग सुपर सीरीज का खिताब जीता, इससे पहले पिछली बार भी उन्होंने सिंधू को ही हराकर ये खिताब जीता था। पीवी सिंधू ने सेमीफाइनल मुकाबले में थाइलैंड की रात्चानोक इंतानोन को हराया था जबकि चीनी ताइपे की जू यिंग ने दक्षिण कोरिया की सुंग जी ह्युान को हराया था। फाइनल मुकाबले में सिंधू ने यिंग को कड़ी टक्कर दी लेकिन अंत में बाजी यिंग ने मारी। इस मैच को मिलाकर अब तक दोनों खिलाड़ियों के बीच कुल 11 मुकाबलों में यिंग ने 8 बार सिंधू को हराया है जबकि सिंधू सिर्फ 3 बार यिंग को शिकस्त दे पाईं हैं। अगर सिंधू आज का मुकाबला जीततीं तो प्रकाश पादुकोण और साइना नेहवाल के बाद वो इस सुपर सीरीज को जीतने वाली तीसरी भारतीय खिलाड़ी होतीं