हांगकांग ओपन सुपरसीरीज के सेमीफाइनल में पहुंची स्टार भारतीय शटलर पीवी सिंधु

पीवी सिंधु ने शुक्रवार को हांगकांग ओपन सुपरसीरीज के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। महिला सिंगल्स के मैच में सिंधु ने सिंगापुर की लियांग जियू को कड़े संघर्ष के बाद 21-17, 21-23, 21-18 से हराया। अब सेमीफाइनल में उनका मुकाबला भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल से हो सकता है, जिन्हें आज ही क्वार्टरफाइनल में मैच में चियुंग एनगान यी से भिड़ना है। भारतीय शटलर की शुरुआत खराब रही और जियू ने 7-4 की बढ़त बना ली। सिंगापुर की शटलर ने आक्रामक बैडमिंटन का प्रदर्शन करते हुए सिंधु पर दबाव बनाया। हालांकि सिंधु ने लंबी रैली करते हुए लगातार चार अंक हासिल किए और जियू को बढ़त लेने से रोक दिया। भारतीय शटलर ने लय हासिल कर ली और जल्द ही चार अंकों की बढ़त हासिल कर ली। जियू ने अंतर कम किया, लेकिन विश्व नंबर-9 ने अपना धैर्य बरक़रार रखते हुए 21-17 से पहला गेम जीत लिया। दूसरे गेम में भी सिंधु की शुरुआत ख़राब रही और वह 3-6 से पिछड़ रही थीं। हालांकि पहले गेम के समान सिंगापुर की शटलर ने अपनी बढ़त गंवा डी और सिंधु ने स्कोर 6-6 की बराबरी पर ले आई। दोनों खिलाडियों का आक्रामक खेल जारी रहा और स्कोर 10-10 से बराबरी पर पहुंचा। इसके बाद जियू की गलती का सिंधु को फायदा मिला और देखते ही देखते भारतीय शटलर ने 17-13 की बढ़त बना ली। जियू ने जबर्दस्त वापसी करते हुए स्कोर 19-19 से बराबर कर दिया। दोनों खिलाड़ियों ने शानदार खेल दिखाते हुए स्कोर 21-21 से बराबर कर दिया। सिंधु से फिर एक गलती हुई और जियू ने दूसरा गेम 23-21 से अपने नाम कर लिया। तीसरे गेम में सिंधु ने आक्रामक शुरुआत करते हुए 4-1 की बढ़त बना ली। हालांकि जियू ने जोरदार वापसी करते हुए स्कोर 5-4 से अपने पक्ष में कर लिया। सिंधु की मुसीबतें तब बढ़ गई जब जियू ने 6 अंकों की बढ़त बनाते हुए स्कोर 15-9 से अपने पक्ष में कर लिया। मगर सिंधु ने जोरदार वापसी की और लगातार 5 अंक लेकर अंतर 14-15 कर दिया। इसके बाद हर एक के लिए दोनों खिलाड़ियों के बीच जोरदार संघर्ष देखने को मिला, लेकिन अपनी शैली और धैर्य को बरक़रार रखने वाली सिंधु ने 21-18 से मैच जीत लिया। यह मुकाबला 78 मिनट तक चला। सिंधु का जियू के खिलाफ रिकॉर्ड भी 3-0 बेहतर हो गया है।