रियो ओलंपिक्स 2016 में भारत के लिए बैडमिंटन स्पर्धा की शुरुआत अब तक काफी निराशाजनक रही है। भारत को पुरुष और महिला डबल्स के पहले ग्रुप मैच में शिकस्त झेलनी पड़ी है। भारत के मनु अत्री और सुमीत रेड्डी को ग्रुप डी के मैच में इंडोनेशिया के मोहम्मद अहसान और हेंद्र सेतियावान की जोड़ी ने सीधे सेटों में 21-18, 21-13 से हराया। इससे पहले जापानी जोड़ी ने गुट्टा और पोनप्पा को सीधे सेटों में 21-15, 21-10 से हराया था। बता दें कि भारत की पुरुष डबल्स टीम अभी पदक की दौड़ से बाहर नहीं हुई है। उसे अपना अगला मैच 12 अगस्त को चीन के बिओं चाय और वेई होंग की जोड़ी से खेलना है। पहले सेट में मनु अत्री और सुमीत रेड्डी की जोड़ी इंडोनेशिया के मोहम्मद अहसान और हेंद्र सेतियावान से 8-11 से पिछड़ रही थी। भारतीय शटलरों ने पहले सेट में शीर्ष जोड़ी को कड़ी टक्कर दी, लेकिन किसी तरह इंडोनेशियाई जोड़ी ने पहला गेम अपने नाम किया। भारत के मनु अत्री ने कुछ शानदार स्मैश जमाए, लेकिन इंडोनेशियाई जोड़ी ने अपने अनुभव का पूरा लाभ उठाया और गेम 21-18 से जीता। दूसरे सेट में भी भारत ने अच्छी शुरुआत के बाद अपनी लय गंवा दी। इंडोनेशियाई जोड़ी ने लगातार पांच अंक लेकर 9-4 से बढ़त बना ली। फिर मनु अत्री ने तगड़ा स्मैश मारा और बढ़त कम करने की कोशिश की। हालांकि दूसरे सेट के इंटरवल तक भारतीय जोड़ी 6-11 से पिछड़ रही थी। उसकी वापसी की उम्मीदें बहुत ही कम नजर आ रही थी। इसके बाद वर्ल्ड चैंपियन इंडोनेशियाई जोड़ी ने दमदार खेल दिखाया और मुकाबला 21-13 से अपने नाम किया।