तीन बार की विजेता सायना ने दूसरा गेम हारने के बाद वापसी की और 21-11, 19-21, 21-15 से जीत हासिल की। यह मैच एक घंटे तीन मिनट तक चला। शुरू से ही सायना ने अच्छे शॉट लगाए, लेकिन यु पो ने हार नहीं मानी। उन्होंने पहले गेम में स्कोर 5-5 से बराबर किया और फिर 14-11 की बढ़त बना ली, लेकिन सायना ने फिर लगतार सात अंक हासिल करते हुए पहला गेम जीत लिया। सायना ने दूसरे गेम में भी अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए 10-5 की बढ़त बना ली। उनकी विपक्षी ने हालांकि वापसी करते हुए 12-10 का स्कोर कर लिया। उन्होंने धीरे-धीरे सायना की बराबरी कर ली और फिर गेम अपने नाम कर 1-1 से स्कोर बराबर कर लिया। निर्णायक मुकाबले में सायना ने शानदार खेल दिखाया और गेम 21-15 से अपने नाम कर मैच जीतते हुए दूसरे दौर में प्रवेश किया। सायना बुधवार को इंडोनेशिया की फित्रिआनी फित्रिआनी से भिड़ेंगी। --आईएएनएस