ओडेन्से, डेनमार्क में खेले गए डेनमार्क ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के महिला सिंगल्स फाइनल में भारत की साइना नेहवाल को चीनी तायपेई की विश्व नंबर एक ताई ज़ू यिंग ने 21-13, 13-21, 21-6 से हराकर खिताब पर कब्ज़ा कर लिया। इससे पहले सेमीफाइनल में साइना नेहवाल ने इंडोनेशिया की ग्रेगोरिया मरिस्का तुनजुंग को 21-11, 21-12 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया था।
गौरतलब है कि साइना ने 6 साल पहले 2012 में आज ही के दिन डेनमार्क ओपन का खिताब जीता था, लेकिन आज उन्हें कामयाबी नहीं मिली। साइना ने ताई ज़ू यिंग को आखिरी बार 2013 के स्विस ओपन में हराया था, लेकिन उसके बाद से चीनी तायपेई की खिलाड़ी ने उन्हें लगातार 11 मैचों में हराया है।
महिला सिंगल्स फाइनल के पहले दो गेम में काफी बराबरी का मुकाबला देखने को मिला और पहला गेम ताई ज़ू ने और दूसरा गेम साइना ने जीता। हालाँकि तीसरे गेम में विश्व नंबर एक खिलाड़ी ने साइना को कोई मौका नहीं दिया और 21-6 से गेम जीतकर आसानी से खिताब अपने नाम किया।
पुरुष सिंगल्स में भारत के किदाम्बी श्रीकांत ने क्वार्टरफाइनल में हमवतन समीर वर्मा को 22-20, 19-21, 23-21 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया था, लेकिन अंतिम चार में उन्हें जापान के केंटो मोमोटा ने 21-16, 21-12 से हराकर बाहर का रास्ता दिखाया था।
भारत की अश्विनी पोनप्पा और सिक्की रेड्डी की जोड़ी को महिला डबल्स के क्वार्टरफाइनल में जापान की युकी फुकुशिमा और सयाका हिरोटो की जोड़ी ने 21-14, 21-12 से हराया था।
डेनमार्क ओपन में पुरुष सिंगल्स का खिताब जापान के केंटो मोमोटा और पुरुष डबल्स का खिताब इंडोनेशिया के मार्कस फ़र्नाल्डी गिडियोन और केविन संजया सुकमुलजो ने जीता। महिला डबल्स का खिताब जापान की युकी फुकुशिमा और सयाका हिरोटो की जोड़ी ने और मिक्स्ड डबल्स का खिताब चीन के झेंग सिवेई और हुआंग याकिओंग ने जीता।