सायना नेहवाल का हुआ ऑपरेशन, 4 महीने के लिए बैडमिंटन कोर्ट से रह सकती हैं बाहर

भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल के घुटने का सफल ऑपरेशन शनिवार को ख़त्म हुआ। सायना नेहवाल को अब 4 महीनों के लिए बैडमिंटन से दूर रहना पड़ सकता है। सायना को रियो ओलंपिक्स जाने से पहले ही घुटने में चोट आई थी, और उसी चोट के साथ उन्होंने ग्रुप स्टेज तक खेला भी था। भारत लौटने के बाद सायना ने जब डॉक्टर से मुलाक़ात की तो उन्हें ऑपरेशन के लिए कहा गया। जिसके बाद तुरंत ही सायना मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती हो गईं और शनिवार को उनका सफल ऑपरेशन किया गया। सायना की चोट के बारे में बताते हुए अस्पताल के एग्ज़ेक्यूटिव डायरेक्टर ने बताया, "सायना को दाएं घुटने में इंट्रा-आर्टिकुलर इंजरी हुई थी, ऑपरेशन के ज़रिए एक छोटी सी हड्डी को उनके नी कैप की हड्डी से हटाया गया है। इसी हड्डी की वजह से उन्हें घुटने में तक़लीफ़ हो रही थी।" सायना नेहवाल के पिता हरविर सिंह ने बताया कि सायना अगले 4 महीनों तक बैडमिंटन कोर्ट से दूर रह सकती हैं। ऑपरेशन के बाद सायना नेहवाल ने ट्विटर पर फ़ोटो भी पोस्ट की है।

ऑपरेशन से पहले सायना को पूरे देश से जल्द से जल्द ठीक होने के संदेश उन्हें सोशल मीडिया साइट के ज़रिए मिल रहे थे।

Edited by Staff Editor
App download animated image Get the free App now