टोक्यो में खेली जा रही BWF बैडमिंटन विश्व चैंपियनशिप के पुरुष डबल्स में भारत का एक मेडल पक्का हो गया है। सात्विक साईंराज और चिराग शेट्टी की सांतवी सीड जोड़ी ने क्वार्टरफाइनल में बड़ा उलटफेर करते हुए दूसरी सीड जापान के ताकुरो होकी-युगो कोबायाशी की जोड़ी को कड़े मैच में हराकर अंतिम 4 में जगह बनाई। इस तरह इस जोड़ी ने अपना मेडल पक्का कर लिया है क्योंकि विश्व चैंपियनशिप में दो कांस्य पदक दिए जाते हैं। इसी के साथ पहली बार भारत की ओर से कोई पुरुष डबल्स जोड़ी विश्व चैंपियनशिप में मेडल लाएगी।
सात्विक और चिराग ने मुकाबला 24-22, 15-21, 21-14 से अपने नाम किया। सवा घंटे तक चले मुकाबले में दोनों ही जोड़ियों ने दमदार खेल दिखाया। पहले सेट में एक-एक अंक के लिए दोनों जोड़ियों का कड़ा संघर्ष हुआ। लेकिन चिराग-सात्विक ने इसे जीत लिया। दूसरा सेट गंवाने के बाद तीसरे सेट में भारतीय जोड़ी ने शुरुआत से बढ़त बनाई और इसे अंत तक नहीं गंवाया।
चिराग और सात्विक पहली बार इस प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में पहुंचे हैं। हाल ही में बर्मिंघम कॉमनवेल्थ खेलों में इस जोड़ी ने देश को पुरुष डबल्स बैडमिंटन का पहला गोल्ड दिलाया था और मई 2022 में देश को ऐतिहासिक थॉमस कप दिलाने में भी अहम भूमिका निभाई थी। साल की शुरुआत में दोनों ने इंडियन ओपन का डबल्स खिताब भी जीता था। ऐसे में उनके लिए अभी तक पूरा सीजन शानदार रहा है।
भारतीय जोड़ी की ऐतिहासिक जीत के बाद बैडमिंटन के दिग्ग्ज और कई खेल प्रेमी लगातार सोशल मीडिया पर दोनों को बधाई दे रहे हैं। साल 2011 में महिला डबल्स का ब्रॉन्ज जीतने वाली ज्वाला गुट्टा ने चिराग और सात्विक को गोल्ड जीतने के लिए शुभकामना दी। भारत की एक और जोड़ी एमआर अर्जुन-ध्रुव कपिला ने भी क्वार्टरफाइनल में जगह बनाई थी लेकिन यहां तीसरी सीड और 2019 की चैंपियन इंडोनिशियाई जोड़ी से वो हार गए।
चिराग-सात्विक का सामना सेमीफाइनल में छठी सीड मलेशिया के ऐरन चिया-सोह वुई यिक की जोड़ी से होगा।
