मलेशिया के कुआलालम्पुर में खेले जा रहे मलेशिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के दूसरे दौर से भारत के लिए गुरुवार को मिले-जुले परिणाम सामने आए हैं। पुरुष डबल्स में जहां सात्विक साईंराज और चिराग शेट्टी की जोड़ी ने जीत दर्ज कर क्वार्टर-फाइनल में जगह बनाई तो वहीं महिला डबल्स में अश्विनी पोनप्पा और तनीषा क्रास्टो की जोड़ी पूर्व विश्व चैंपियन जोड़ी को हराकर अंतिम-8 में पहुंच गई। लेकिन सिंगल्स में किदाम्बी श्रीकांत की हार के साथ ही भारतीय चुनौती समाप्त हो गई।
'सात्ची' का जलवा
हाल ही में देश का सर्वोच्च खेल सम्मान मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पाने वाले सात्विक और चिराग ने पुरुष डबल्स के दूसरे दौर में फ्रांस के लुकस कोर्वे और रोनन लबार की जोड़ी को 21-11, 21-18 से मात दी। सात्विक और चिराग की जोड़ी के लिए 2023 का साल बेहद शानदार रहा और यह भारतीय जोड़ी नए साल की शुरुआत भी इस BWF 1000 सीरीज खिताब को जीतकर करना चाहेगी।
सात्विक-चिराग की जोड़ी का सामना अब क्वार्टर-फाइनल में चीन के ही जी टिंग और रेन जियांग यू की जोड़ी से होगा। पिछले साल यह भारतीय जोड़ी इस टूर्नामेंट के सेमिफाइनल तक पहुंची थी जबकि साल 2022 में दोनों दूसरे दौर में ही हारकर बाहर हो गए थे।
सात्विक-चिराग के अलावा तनीषा क्रास्टो और अश्विनी पोनप्पा ने भी भारतीय बैडमिंटन प्रेमियों को खुश होने का मौका दिया। तनीषा और अश्विनी ने दूसरे दौर में जापान की मायू मात्सुमोतो और वकाना नगाहारा को 21-19, 13-21, 21-15 से मात दी। क्वार्टर-फाइनल में यह जोड़ी जापान की ही रिन इवांगा और केई नाकानिशी के खिलाफ कोर्ट पर उतरेगी।
सिंगल्स में निराशा
पुरुष सिंगल्स के दूसरे दौर में भारत के किदाम्बी श्रीकांत को हार का सामना करना पड़ा। श्रीकांत को हॉन्ग-कॉन्ग के एंगस नाग का लॉन्ग ने 21-13, 21-17 से मात दी। पुरुष सिंगल्स में एच एस प्रणॉय और लक्ष्य सेन जबकि महिला सिंगल्स में भारत की आकर्षि कश्यप पहले ही दौर में हारकर पूर्व में ही बाहर हो चुके हैं, और अब श्रीकांत की हार के साथ टूर्नामेंट की सिंगल्स स्पर्धा में भारतीय चुनौती समाप्त हो गई है। खास बात यह है कि आज तक कोई भी भारतीय मलेशिया ओपन की किसी भी स्पर्धा में विजेता नहीं बना है।